{"_id":"6914f0fa7bb96d28bb0f30bc","slug":"vidyanshu-first-in-200-meters-and-anandita-first-in-400-meters-karnal-news-c-18-knl1008-779211-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Karnal News: 200 मीटर में विद्यांशु व 400 मीटर में आनंदिता प्रथम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Karnal News: 200 मीटर में विद्यांशु व 400 मीटर में आनंदिता प्रथम
संवाद न्यूज एजेंसी, करनाल
Updated Thu, 13 Nov 2025 02:11 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
कुंजपुरा। प्रदेश स्तरीय 62वीं वार्षिक एथलेटिक्स मीट का आयोजन बुधवार को सैनिक स्कूल कुंजपुरा में किया गया। प्रतियोगिता में 200 मीटर, 400 और 1500 मीटर दौड़, ऊंची कूद व भाला फेंक जैसी प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने भाग लिया। 200 मीटर दौड़ वरिष्ठ वर्ग में पानीपत सदन की विद्यांशु और 400 मीटर दौड़ में आनंदिता प्रथम रहीं।
200 मीटर दौड़ के वरिष्ठ वर्ग में एकजोत चिलियनवाला सदन द्वितीय और युग कुरुक्षेत्र सदन तृतीय रहे। महिला वर्ग की 400 मीटर दौड़ में आनंदिता पानीपत कल्पना चावला सदन प्रथम, अर्पिता चिलियनवाला कल्पना चावला सदन द्वितीय और रिद्धिमा कुरुक्षेत्र कल्पना चावला सदन तृतीय रहीं। प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य कैप्टन गुरबीर सिंह, भारतीय नौसेना ने ध्वजारोहण कर की।
कार्यक्रम के संयोजक मुकेश शर्मा ने कहा कि प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका संवर्ग के अंतर्गत अति कनिष्ठ(सब जूनियर), कनिष्ठ (जूनियर) और वरिष्ठ (सीनियर) वर्गों में विभिन्न ट्रैक एवं फील्ड इवेंट्स आयोजित किए जा रहे हैं। विद्यालय के उप प्रधानाचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल निर्मलजीत सिंह, प्रशासनिक अधिकारी स्क्वाड्रन लीडर सोनिया शर्मा, वरिष्ठ अध्यापक संजय चौहान मौजूद रहे।
प्रतियोगिता के परिणाम
200 मीटर दौड़ वरिष्ठ वर्ग : विद्यांशु राठौर पानीपत सदन प्रथम, एकजोत चिलियनवाला सदन द्वितीय, युग कुरुक्षेत्र सदन तृतीय
200 मीटर दौड़ कनिष्ठ वर्ग : रोशन चिलियनवाला सदन प्रथम, तक्षिस कुरुक्षेत्र सदन द्वितीय, विवेक डागर थानेश्वर सदन तृतीय
200 मीटर दौड़ अति कनिष्ठ वर्ग : अर्णव शकरगढ़ सदन प्रथम, दक्ष शकरसदन द्वितीय, देव शकरगढ़ सदन तृतीय
1500 मीटर दौड़ वरिष्ठ वर्ग : देवांश चिलियनवाला सदन प्रथम, रॉबिन कुरुक्षेत्र सदन द्वितीय, तृतीय निशांत कुरुक्षेत्र सदन
भाला फेंक वरिष्ठ वर्ग : राकेश कुरुक्षेत्र सदन प्रथम, रोहित पानीपत सदन द्वितीय, जतिन चिलियनवाला सदन तृतीय
Trending Videos
कुंजपुरा। प्रदेश स्तरीय 62वीं वार्षिक एथलेटिक्स मीट का आयोजन बुधवार को सैनिक स्कूल कुंजपुरा में किया गया। प्रतियोगिता में 200 मीटर, 400 और 1500 मीटर दौड़, ऊंची कूद व भाला फेंक जैसी प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने भाग लिया। 200 मीटर दौड़ वरिष्ठ वर्ग में पानीपत सदन की विद्यांशु और 400 मीटर दौड़ में आनंदिता प्रथम रहीं।
200 मीटर दौड़ के वरिष्ठ वर्ग में एकजोत चिलियनवाला सदन द्वितीय और युग कुरुक्षेत्र सदन तृतीय रहे। महिला वर्ग की 400 मीटर दौड़ में आनंदिता पानीपत कल्पना चावला सदन प्रथम, अर्पिता चिलियनवाला कल्पना चावला सदन द्वितीय और रिद्धिमा कुरुक्षेत्र कल्पना चावला सदन तृतीय रहीं। प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य कैप्टन गुरबीर सिंह, भारतीय नौसेना ने ध्वजारोहण कर की।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्यक्रम के संयोजक मुकेश शर्मा ने कहा कि प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका संवर्ग के अंतर्गत अति कनिष्ठ(सब जूनियर), कनिष्ठ (जूनियर) और वरिष्ठ (सीनियर) वर्गों में विभिन्न ट्रैक एवं फील्ड इवेंट्स आयोजित किए जा रहे हैं। विद्यालय के उप प्रधानाचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल निर्मलजीत सिंह, प्रशासनिक अधिकारी स्क्वाड्रन लीडर सोनिया शर्मा, वरिष्ठ अध्यापक संजय चौहान मौजूद रहे।
प्रतियोगिता के परिणाम
200 मीटर दौड़ वरिष्ठ वर्ग : विद्यांशु राठौर पानीपत सदन प्रथम, एकजोत चिलियनवाला सदन द्वितीय, युग कुरुक्षेत्र सदन तृतीय
200 मीटर दौड़ कनिष्ठ वर्ग : रोशन चिलियनवाला सदन प्रथम, तक्षिस कुरुक्षेत्र सदन द्वितीय, विवेक डागर थानेश्वर सदन तृतीय
200 मीटर दौड़ अति कनिष्ठ वर्ग : अर्णव शकरगढ़ सदन प्रथम, दक्ष शकरसदन द्वितीय, देव शकरगढ़ सदन तृतीय
1500 मीटर दौड़ वरिष्ठ वर्ग : देवांश चिलियनवाला सदन प्रथम, रॉबिन कुरुक्षेत्र सदन द्वितीय, तृतीय निशांत कुरुक्षेत्र सदन
भाला फेंक वरिष्ठ वर्ग : राकेश कुरुक्षेत्र सदन प्रथम, रोहित पानीपत सदन द्वितीय, जतिन चिलियनवाला सदन तृतीय