सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Karnal News ›   wheat puchenge new mandi and 27 rice mills, including the 28 centres will be in wheat purchase

नई अनाजमंडी और 27 राइस मिलों में होगी गेहूं की खरीद।

Amarujala Local Bureau अमर उजाला लोकल ब्यूरो
Updated Sun, 19 Apr 2020 08:24 PM IST
विज्ञापन
wheat puchenge  new mandi and 27 rice mills, including the 28 centres will be in wheat purchase
किसानों द्वारा खेत में तिरपाल ढक गेहूं का किया गया भंडारण। - फोटो : AMAR UJALA
विज्ञापन
निसिंग। कोरोना के चलते लॉकडाउन में प्रशासन के लिए सीजन में गेहूं खरीद किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है। मंडी प्रशासन की ओर से पहले शहर की 3 नई, पुरानी अनाज मंडियो व 27 राइस मिलों समेत 30 गेंहू खरीद केंद्र का रोड़ मैप तैयार किया गया था। लेकिन रविवार को मार्किट कमेटी द्वारा दोनों पुरानी अनाजमंडियों को खरीद केंद्रों में से निकाल दिया है। अब नई अनाजमंडी व 27 राइस मिलों सहित टोटल 28 केंद्रों में गेहूं की खरीद की जाएगी। दूसरी तरफ, किसानों को खेतों में फसल भंडारण को लेकर काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र में किसानों ने खेतों व घरों में फसल की ढेरियां लगाकर तिरपाल से ढक फसल का भंडारण किया हुआ है। किसानों की प्रशासन से मांग है कि प्रशासन मंडी व निर्धारित सेंटरों में कांटा करवाकर फसल को शैडों के नीचे डलवा दे, चाहे फसल की तुलाई बाद में भी हो जाए।
  खराब मौसम व आगजनी से की चिंता से किसानों की नींद हराम। किसानों में ईश्वर ब्रास, विक्रम राणा, गुरलाल सिंह, रामपाल माजरा रोड़ान, बलविंद्र गोंदर, उज्जवल, सर्वजीत सिंह व दलजीत सिंह का कहना है कि एक तो बारिश का मौसम व साथ में आगजनी का डर किसानों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। इसके साथ ही किसानों के पास गेहूं के भंडारण की स्थाई व्यवस्था नहीं है। वहीं दूसरी ओर, प्रशासन की ओर से भी निर्दश जारी किए गए है कि मंडियों में कम से कम संख्या में किसानों की गेहूं की खरीद की जाएगी। जिससे किसानों की रात की नींद हराम हुई पड़ी है व साथ ही वाहनों व मजदूरों की कमी भी खल रही है।  बाक्स। सरकार ने आढ़तियों के खातों में पैमेंट का दिया आश्वासन, खरीद के लिए तैयार आढ़ती।
विज्ञापन
विज्ञापन
निसिंग व्यापार मंडल प्रधान बलबीर राणा ने कहा कि उन्हें मार्किट कमेटी प्रशासन ने सूचित किया कि गेहूं खरीद की पैमेंट सीधे आढतियों के खाते में आएगी। जिस पर सभी आढ़ती गेंहू खरीद में प्रशासन व सरकार के साथ हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा एक दिन में 100 किसानों को मंडी में आने के लिए स्वीकृत किया है, सभी आढतियों की मांग है कि गेंहू खरीद को लेकर मंडी में किसानों की संख्या को बढ़ाया जाए।
मार्किट कमेटी सचिव सुमन लता का कहना है कि निसिंग में नई अनाजमंडी व 27 राइस मिलों में गेहूं खरीद की जाएगी। खरीद प्रकिया में सोशल डिस्टेसिंग को विशेषरूप से ध्यान में रखा जाएगा। किसी भी खरीद सेंटर पर भीड़ इक्ठ्ठा नहीं होने दी जाएगी। अनाजमंडी में एक दिन में 100 किसान व राइस मिलों में एक फर्म के 2 किसानों की फसल खरीदी जाएगी। प्रशासन की तरफ से सभी तैयारियां पूरी हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed