{"_id":"6914d66f5abd51e67501ab04","slug":"32-people-duped-of-rs-140-crore-by-promising-to-double-their-money-in-26-months-kurukshetra-news-c-18-agr1041-779430-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kurukshetra News: 26 महीनें में दोगुने करने का झांसा देकर 32 लोगों से ठगे 1.40 करोड़","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kurukshetra News: 26 महीनें में दोगुने करने का झांसा देकर 32 लोगों से ठगे 1.40 करोड़
संवाद न्यूज एजेंसी, कुरुक्षेत्र
Updated Thu, 13 Nov 2025 12:18 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
करनाल/निसिंग। 26 महीने में रुपये दोगुने करने का झांसा देकर पीएनएल (प्राइड निधि लिमिटेड़) नामक फर्जी बैंक के प्रमोटर कमल शर्मा ने 32 लोगों से एक करोड़ 40 लाख रुपये ठग लिए। वर्ष 2021 से आरोपी ठगी कर रहा था। शिकायत के बाद जुलाई में निसिंग थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया। पुलिस ने बुधवार को कमल शर्मा को अंबाला कैंट से गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार एक माह पहले यमुनानगर निवासी आरोपी दो भाइयों ताहिर और समीर खान, कुरुक्षेत्र निवासी सोहन लाल उर्फ सोनू को भी इसी मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस के अनुसार कमल शर्मा अंबाला के ठोल गांव का रहने वाला है। वह निसिंग क्षेत्र के होटलों में शिविर लगाकर लोगों को रुपये दोगुने करने और हर माह पैसा देने का झांसा देकर फर्जी बैंक में रुपये जमा करवाता था। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करके तीन दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान आरोपी से ठगी के पैसे की बरामदगी की जाएगी। गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने देशभर से करीब 60 करोड़ रुपये की ठगी की है।
ब्रास गांव निवासी अजय, आदर्श सहित 32 लोगों ने जुलाई में निसिंग थाने में शिकायत दी थी कि पीएनएल नामक फर्जी बैंक के प्रमोटर कमल शर्मा ने लोगों से 26 माह में रुपये दोगुना करने का झांसा देकर आरडी और एफडी के नाम पर एक करोड़ 40 लाख रुपये जमा करवाए हैं।
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी यमुनानगर के रईस खान, सीमा बेगम और उनके रिश्तेदार की ओर से चलाए जा रहे फर्जी बैंक में पैसा जमा करवाता था। अन्य लोग भी प्रमोटर के रूप में रुपये जमा करवाते थे। पुलिस ने आरोपियों के 27 लाख रुपये के पांच बैंक खाते सीज कर दिए हैं। इसके अलावा आरोपी कमल शर्मा की 10 लाख रुपये से खरीदी जमीन और मुख्य आरोपी रईस खान व उसकी पत्नी सीमा बेगम की 57 लाख रुपये की प्रॉपर्टी, जगाधरी में 30 लाख रुपये की कीमत का मकान पुलिस ने सील कर है।
चार माह में पैसे वापस देकर बनाया विश्वास
शिकायतकर्ता अजय निवासी ब्रास गांव ने बताया कि उन्होंने करीब साढ़े 13 लाख रुपये इस बैंक में जमा करवाए थे। उसके साथियों ने भी लाखों रुपये लगाए थे। आरोपियों ने चार माह तक तो उन्हें कुछ प्रतिशत पैसा वापस दिया। ताकि उनका विश्वास बना रहे। कुछ लोगों के सेविंग खाते खोलकर एटीएम कार्ड भी दिए गए थे। इन एटीएम पर पीएनएल के साथ यस बैंक का लोगो था। चार माह के बाद उन्हें पैसा देना बंद कर दिया। चक्कर लगाते रहे। बार-बार पैसे वापस देने का आश्वासन देते रहे। उन्होंने निसिंग थाने में चार जुलाई को धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया था।
कुरुक्षेत्र और यमुनानगर में खोली थीं शाखाएं
फर्जी बैंक की कुरुक्षेत्र की डिवाइन सिटी और यमुनानगर के जगाधरी की सेक्टर-17 हुड्डा मार्केट में शाखा खोली हुई थीं। बैंक में एमडी रईस खान, उसकी पत्नी सीमा बेगम मैनेजर, बेटा और अंबाला का कमल शर्मा प्रमोटर थे। ये सभी अपने निजी अकाउंट में पैसे लेते थे। आरोपी सीमा और रईस खान का जॉइंट अकाउंट था। जांच में सामने आया है कि आरोपी फोरेक्स ट्रेडिंग में भी पैसा लगाते थे, जोकि भारत में प्रतिबंधित है। इसके अलावा लोगों के पैसे को डीबीएसओ बैंक ऑफ सिंगापुर में लगाया हुआ है। कुछ पैसा सोना ट्रेडिंग कंपनी में लगा हुआ है। इसकी जांच जारी है।
चार जुलाई को ब्रास गांव के अजय व अन्य की शिकायत पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था। एक माह पहले पुलिस ने यमुनानगर निवासी आरोपी दो भाइयों ताहिर और समीर खान, कुरुक्षेत्र निवासी सोहन लाल उर्फ सोनू को गिरफ्तार करके चार लाख रुपये की राशि बरामद की थी। अब आरोपी कमल शर्मा को अंबाला से गिरफ्तार किया है। वह निसिंग में आकर कैंप लगाकर लोगों से ठगी करता था। मामले का एक आरोपी दुबई गया हुआ है। उसे भी जल्द काबू किया जाएगा।
-श्रीभगवान, थाना प्रभारी, निसिंग थाना।
Trending Videos
पुलिस के अनुसार कमल शर्मा अंबाला के ठोल गांव का रहने वाला है। वह निसिंग क्षेत्र के होटलों में शिविर लगाकर लोगों को रुपये दोगुने करने और हर माह पैसा देने का झांसा देकर फर्जी बैंक में रुपये जमा करवाता था। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करके तीन दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान आरोपी से ठगी के पैसे की बरामदगी की जाएगी। गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने देशभर से करीब 60 करोड़ रुपये की ठगी की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ब्रास गांव निवासी अजय, आदर्श सहित 32 लोगों ने जुलाई में निसिंग थाने में शिकायत दी थी कि पीएनएल नामक फर्जी बैंक के प्रमोटर कमल शर्मा ने लोगों से 26 माह में रुपये दोगुना करने का झांसा देकर आरडी और एफडी के नाम पर एक करोड़ 40 लाख रुपये जमा करवाए हैं।
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी यमुनानगर के रईस खान, सीमा बेगम और उनके रिश्तेदार की ओर से चलाए जा रहे फर्जी बैंक में पैसा जमा करवाता था। अन्य लोग भी प्रमोटर के रूप में रुपये जमा करवाते थे। पुलिस ने आरोपियों के 27 लाख रुपये के पांच बैंक खाते सीज कर दिए हैं। इसके अलावा आरोपी कमल शर्मा की 10 लाख रुपये से खरीदी जमीन और मुख्य आरोपी रईस खान व उसकी पत्नी सीमा बेगम की 57 लाख रुपये की प्रॉपर्टी, जगाधरी में 30 लाख रुपये की कीमत का मकान पुलिस ने सील कर है।
चार माह में पैसे वापस देकर बनाया विश्वास
शिकायतकर्ता अजय निवासी ब्रास गांव ने बताया कि उन्होंने करीब साढ़े 13 लाख रुपये इस बैंक में जमा करवाए थे। उसके साथियों ने भी लाखों रुपये लगाए थे। आरोपियों ने चार माह तक तो उन्हें कुछ प्रतिशत पैसा वापस दिया। ताकि उनका विश्वास बना रहे। कुछ लोगों के सेविंग खाते खोलकर एटीएम कार्ड भी दिए गए थे। इन एटीएम पर पीएनएल के साथ यस बैंक का लोगो था। चार माह के बाद उन्हें पैसा देना बंद कर दिया। चक्कर लगाते रहे। बार-बार पैसे वापस देने का आश्वासन देते रहे। उन्होंने निसिंग थाने में चार जुलाई को धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया था।
कुरुक्षेत्र और यमुनानगर में खोली थीं शाखाएं
फर्जी बैंक की कुरुक्षेत्र की डिवाइन सिटी और यमुनानगर के जगाधरी की सेक्टर-17 हुड्डा मार्केट में शाखा खोली हुई थीं। बैंक में एमडी रईस खान, उसकी पत्नी सीमा बेगम मैनेजर, बेटा और अंबाला का कमल शर्मा प्रमोटर थे। ये सभी अपने निजी अकाउंट में पैसे लेते थे। आरोपी सीमा और रईस खान का जॉइंट अकाउंट था। जांच में सामने आया है कि आरोपी फोरेक्स ट्रेडिंग में भी पैसा लगाते थे, जोकि भारत में प्रतिबंधित है। इसके अलावा लोगों के पैसे को डीबीएसओ बैंक ऑफ सिंगापुर में लगाया हुआ है। कुछ पैसा सोना ट्रेडिंग कंपनी में लगा हुआ है। इसकी जांच जारी है।
चार जुलाई को ब्रास गांव के अजय व अन्य की शिकायत पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था। एक माह पहले पुलिस ने यमुनानगर निवासी आरोपी दो भाइयों ताहिर और समीर खान, कुरुक्षेत्र निवासी सोहन लाल उर्फ सोनू को गिरफ्तार करके चार लाख रुपये की राशि बरामद की थी। अब आरोपी कमल शर्मा को अंबाला से गिरफ्तार किया है। वह निसिंग में आकर कैंप लगाकर लोगों से ठगी करता था। मामले का एक आरोपी दुबई गया हुआ है। उसे भी जल्द काबू किया जाएगा।
-श्रीभगवान, थाना प्रभारी, निसिंग थाना।