{"_id":"691634c98a07f036a80069e4","slug":"dharamnagari-is-ready-to-welcome-craftsmen-from-india-and-abroad-kurukshetra-news-c-45-1-kur1007-145255-2025-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kurukshetra News: देश-विदेश के शिल्पकारों के स्वागत को धर्मनगरी तैयार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kurukshetra News: देश-विदेश के शिल्पकारों के स्वागत को धर्मनगरी तैयार
संवाद न्यूज एजेंसी, कुरुक्षेत्र
Updated Fri, 14 Nov 2025 01:13 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
कुरुक्षेत्र। अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में देश-विदेश के शिल्पकार व कलाकार पहुंचेंगे जिनके स्वागत के लिए धर्मनगरी तैयार है। पवित्र ब्रह्मसरोवर से लेकर पूरा शहर सजाया गया है। कलाकारों के लिए मंच सजाए जा चुके हैं और शिल्पकारों के लिए ब्रह्मसरोवर पर स्टॉल सजा दी गई हैं। पूरा ब्रह्मसरोवर व शहर रंग-बिरंगी लाइटों से रोशन है। सड़कों से लेकर दीवारों तक बेहद आकर्षक चित्रकारी से जीवंत हो उठी है। वहीं शाम ढलते ही चौक-चौराहे से लेकर ब्रह्मसरोवर व आसपास का पूरा क्षेत्र रंगीन रोशनी से जगमग हो रहा है।
सरस और शिल्प मेले का राज्यपाल असीम घोष 15 नवंबर को उद्घाटन करेंगे जिसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय महोत्सव का आगाज हो जाएगा। राज्यपाल सरस व शिल्प मेले के उद्घाटन के दौरान गीता पूजन भी करेंगे। दूर-दराज के शिल्पकार वीरवार देर रात ब्रह्मसरोवर तट पर पहुंचने शुरू हो गए हैं।
शहर की प्रमुख मार्गों की दीवारों को महाभारत थीम पर आधारित पेंटिंग से सजाया : महोत्सव में शिरकत करने वाले श्रद्धालुओं को महाभारत थीम पर आधारित भव्य व सुंदर पेंटिंग अपनी तरफ आकर्षित करेंगी। इस महोत्सव के लिए पिपली जीटी रोड, केडीबी कार्यालय के सामने और शहर के विभिन्न मार्गों की खाली दीवारों पर महाभारत आधारित पेंटिंग का निर्माण किया गया है। ब्रह्मसरोवर और आसपास के क्षेत्र का सौंदर्यीकरण किया गया है। इसके अलावा साफ-सफाई पर विशेष फोकस रखकर काम किया जा रहा है। जगह-जगह लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए फैक्स बोर्ड सहित अन्य प्रचार सामग्री भी चस्पा की जा रही है।
कल से ये रहेगा खास : सरस व शिल्प मेले के उद्घाटन के साथ ही 15 नवंबर से सन्निहित सरोवर पर सुबह के समय श्रीमद्भगवद् गीता पाठ एवं यज्ञ, मेला क्षेत्र में मनोरंजन झूले, सांय 4:30 बजे भजन संध्या एवं आरती, सायं 6:15 बजे ज्योतिसर में महाभारत एवं गीता पर आधारित लाइट एंड साउंड शो और सात बजे ज्योतिसर में ही थ्रीडी मैपिंग के माध्यम से विश्व स्वरूप पर लाइट शो चलेगा।
Trending Videos
कुरुक्षेत्र। अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में देश-विदेश के शिल्पकार व कलाकार पहुंचेंगे जिनके स्वागत के लिए धर्मनगरी तैयार है। पवित्र ब्रह्मसरोवर से लेकर पूरा शहर सजाया गया है। कलाकारों के लिए मंच सजाए जा चुके हैं और शिल्पकारों के लिए ब्रह्मसरोवर पर स्टॉल सजा दी गई हैं। पूरा ब्रह्मसरोवर व शहर रंग-बिरंगी लाइटों से रोशन है। सड़कों से लेकर दीवारों तक बेहद आकर्षक चित्रकारी से जीवंत हो उठी है। वहीं शाम ढलते ही चौक-चौराहे से लेकर ब्रह्मसरोवर व आसपास का पूरा क्षेत्र रंगीन रोशनी से जगमग हो रहा है।
सरस और शिल्प मेले का राज्यपाल असीम घोष 15 नवंबर को उद्घाटन करेंगे जिसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय महोत्सव का आगाज हो जाएगा। राज्यपाल सरस व शिल्प मेले के उद्घाटन के दौरान गीता पूजन भी करेंगे। दूर-दराज के शिल्पकार वीरवार देर रात ब्रह्मसरोवर तट पर पहुंचने शुरू हो गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
शहर की प्रमुख मार्गों की दीवारों को महाभारत थीम पर आधारित पेंटिंग से सजाया : महोत्सव में शिरकत करने वाले श्रद्धालुओं को महाभारत थीम पर आधारित भव्य व सुंदर पेंटिंग अपनी तरफ आकर्षित करेंगी। इस महोत्सव के लिए पिपली जीटी रोड, केडीबी कार्यालय के सामने और शहर के विभिन्न मार्गों की खाली दीवारों पर महाभारत आधारित पेंटिंग का निर्माण किया गया है। ब्रह्मसरोवर और आसपास के क्षेत्र का सौंदर्यीकरण किया गया है। इसके अलावा साफ-सफाई पर विशेष फोकस रखकर काम किया जा रहा है। जगह-जगह लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए फैक्स बोर्ड सहित अन्य प्रचार सामग्री भी चस्पा की जा रही है।
कल से ये रहेगा खास : सरस व शिल्प मेले के उद्घाटन के साथ ही 15 नवंबर से सन्निहित सरोवर पर सुबह के समय श्रीमद्भगवद् गीता पाठ एवं यज्ञ, मेला क्षेत्र में मनोरंजन झूले, सांय 4:30 बजे भजन संध्या एवं आरती, सायं 6:15 बजे ज्योतिसर में महाभारत एवं गीता पर आधारित लाइट एंड साउंड शो और सात बजे ज्योतिसर में ही थ्रीडी मैपिंग के माध्यम से विश्व स्वरूप पर लाइट शो चलेगा।