{"_id":"6916348676f858af5a02297c","slug":"girl-students-showed-enthusiasm-in-the-youth-red-cross-training-camp-kurukshetra-news-c-45-1-knl1024-145259-2025-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kurukshetra News: छात्राओं ने यूथ रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर में दिखाया उत्साह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kurukshetra News: छात्राओं ने यूथ रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर में दिखाया उत्साह
संवाद न्यूज एजेंसी, कुरुक्षेत्र
Updated Fri, 14 Nov 2025 01:11 AM IST
विज्ञापन
कुरुक्षेत्र। स्वयंसेवकों को प्रोत्साहित करती प्राचार्य व अन्य सदस्य। स्वयं
विज्ञापन
कुरुक्षेत्र। दयानंद महिला महाविद्यालय कुरुक्षेत्र की यूथ रेडक्रॉस सोसायटी की संयोजिका डॉ. सोनिया रानी व 14 छात्राओं ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की ओर से 8 से 12 नवंबर तक आयोजित पांच दिवसीय यूथ रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
शिविर के दौरान छात्राओं ने विभिन्न सत्रों में प्राथमिक चिकित्सा, आपदा प्रबंधन, स्वच्छता अभियान, समाज सेवा और नेतृत्व विकास से जुड़ी गतिविधियों में सक्रियता दिखाई। इन सत्रों ने प्रतिभागियों में अनुशासन, एकता, सद्भावना और समाज के प्रति कर्तव्यनिष्ठा की भावना को सुदृढ़ किया।
शिविर में आयोजित सांस्कृतिक व रचनात्मक प्रतियोगिताओं नृत्य, गायन, भाषण, कविता, पोस्टर मेकिंग, स्लोगन लेखन और प्रश्नोत्तरी में भी छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बीए प्रथम वर्ष की छात्रा महक ने एकल नृत्य में और एमकॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा कोमल ने स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। प्राचार्या डॉ. उपासना आहुजा ने कहा कि रेडक्रॉस एक अंतरराष्ट्रीय मानवतावादी संगठन है, जो आपदाओं व संघर्षों में जरूरतमंदों की सहायता करता है।
Trending Videos
शिविर के दौरान छात्राओं ने विभिन्न सत्रों में प्राथमिक चिकित्सा, आपदा प्रबंधन, स्वच्छता अभियान, समाज सेवा और नेतृत्व विकास से जुड़ी गतिविधियों में सक्रियता दिखाई। इन सत्रों ने प्रतिभागियों में अनुशासन, एकता, सद्भावना और समाज के प्रति कर्तव्यनिष्ठा की भावना को सुदृढ़ किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
शिविर में आयोजित सांस्कृतिक व रचनात्मक प्रतियोगिताओं नृत्य, गायन, भाषण, कविता, पोस्टर मेकिंग, स्लोगन लेखन और प्रश्नोत्तरी में भी छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बीए प्रथम वर्ष की छात्रा महक ने एकल नृत्य में और एमकॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा कोमल ने स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। प्राचार्या डॉ. उपासना आहुजा ने कहा कि रेडक्रॉस एक अंतरराष्ट्रीय मानवतावादी संगठन है, जो आपदाओं व संघर्षों में जरूरतमंदों की सहायता करता है।