{"_id":"69124720fb47f30cb20d4fb5","slug":"police-arrested-nine-accused-in-four-days-under-operation-track-down-kurukshetra-news-c-45-1-kur1007-145112-2025-11-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kurukshetra News: पुलिस ने चार दिन में ऑपरेशन ट्रैक डाउन के तहत नौ आरोपियों को किया काबू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kurukshetra News: पुलिस ने चार दिन में ऑपरेशन ट्रैक डाउन के तहत नौ आरोपियों को किया काबू
संवाद न्यूज एजेंसी, कुरुक्षेत्र
Updated Tue, 11 Nov 2025 01:42 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
कुरुक्षेत्र। पुलिस ने 5 नवंबर को शुरू हुए ऑपरेशन ट्रैक डाउन के तहत आपराधिक तत्वों पर शिकंजा कसते हुए रविवार तक नौ वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक पांच हजार रुपये का इनामी बदमाश भी शामिल है और तीन आरोपियों पर कई मामले दर्ज हैं। साथ ही छह आदतन अपराधियों का आपराधिक रिकॉर्ड खोला गया है।
पुलिस प्रवक्ता नरेश ने बताया कि पांच हजार के इनामी आरोपी राहुल मलिक पर जिले के अलग-अलग थानों में 17 मामले दर्ज हैं। इनमें एक-एक मामला हत्या, सात मामले हत्या के प्रयास और नौ आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामले दर्ज हैं। वांछित आरोपी कुलदीप के खिलाफ दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, पंजाब व हरियाणा के विभिन्न जिलों में चोरी, धोखाधड़ी, मारपीट, छीनाझपटी व आर्म्स एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं। वांछित आरोपी दीपक के खिलाफ दो मामले दर्ज हैं। इनके अतिरिक्त पांच अन्य वांछित आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है।
20 नवंबर तक जारी रहेगा ऑपरेशन ट्रैक डाउन, पुलिस ने बनाई रूपरेखा
पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल ने बताया कि जिले में बार-बार अपराध करने वाले आरोपियों पर विशेष नजर रखी जा रही है। इसी कड़ी में छह आदतन अपराधियों का आपराधिक रिकॉर्ड खोला गया है, ताकि उन पर लगातार निगरानी रखी जा सके। जो अपराधी अगर बार-बार चोरी, लूट, झगड़ा या अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल पाए जाते हैं, उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। प्रत्येक थाना स्तर पर पुलिस टीमों को निर्देश दिए गए हैं कि हिस्ट्रीशीटर अपराधियों और उनके संपर्कों की जानकारी समय-समय पर एकत्र की जाए।
साथ ही निगरानी सूची में शामिल अपराधियों की लोकेशन, सामाजिक गतिविधियों और उनके साथ जुड़े लोगों पर भी नजर रखी जा रही है। अपराधियों पर लगातार शिकंजा कसने से आमजन में सुरक्षा और विश्वास की भावना बढ़ी है। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस का लक्ष्य है कि जिले को अपराधमुक्त और भयमुक्त बनाया जाए।
Trending Videos
कुरुक्षेत्र। पुलिस ने 5 नवंबर को शुरू हुए ऑपरेशन ट्रैक डाउन के तहत आपराधिक तत्वों पर शिकंजा कसते हुए रविवार तक नौ वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक पांच हजार रुपये का इनामी बदमाश भी शामिल है और तीन आरोपियों पर कई मामले दर्ज हैं। साथ ही छह आदतन अपराधियों का आपराधिक रिकॉर्ड खोला गया है।
पुलिस प्रवक्ता नरेश ने बताया कि पांच हजार के इनामी आरोपी राहुल मलिक पर जिले के अलग-अलग थानों में 17 मामले दर्ज हैं। इनमें एक-एक मामला हत्या, सात मामले हत्या के प्रयास और नौ आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामले दर्ज हैं। वांछित आरोपी कुलदीप के खिलाफ दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, पंजाब व हरियाणा के विभिन्न जिलों में चोरी, धोखाधड़ी, मारपीट, छीनाझपटी व आर्म्स एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं। वांछित आरोपी दीपक के खिलाफ दो मामले दर्ज हैं। इनके अतिरिक्त पांच अन्य वांछित आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
20 नवंबर तक जारी रहेगा ऑपरेशन ट्रैक डाउन, पुलिस ने बनाई रूपरेखा
पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल ने बताया कि जिले में बार-बार अपराध करने वाले आरोपियों पर विशेष नजर रखी जा रही है। इसी कड़ी में छह आदतन अपराधियों का आपराधिक रिकॉर्ड खोला गया है, ताकि उन पर लगातार निगरानी रखी जा सके। जो अपराधी अगर बार-बार चोरी, लूट, झगड़ा या अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल पाए जाते हैं, उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। प्रत्येक थाना स्तर पर पुलिस टीमों को निर्देश दिए गए हैं कि हिस्ट्रीशीटर अपराधियों और उनके संपर्कों की जानकारी समय-समय पर एकत्र की जाए।
साथ ही निगरानी सूची में शामिल अपराधियों की लोकेशन, सामाजिक गतिविधियों और उनके साथ जुड़े लोगों पर भी नजर रखी जा रही है। अपराधियों पर लगातार शिकंजा कसने से आमजन में सुरक्षा और विश्वास की भावना बढ़ी है। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस का लक्ष्य है कि जिले को अपराधमुक्त और भयमुक्त बनाया जाए।