{"_id":"691246cd6307f303d409f61c","slug":"vendors-and-contractors-will-face-action-for-working-outside-the-zone-during-the-international-geeta-mahotsav-kurukshetra-news-c-45-1-kur1008-145118-2025-11-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kurukshetra News: अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में जोन से बाहर कार्य करने पर वेंडर व ठेकेदार पर होगी कार्रवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kurukshetra News: अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में जोन से बाहर कार्य करने पर वेंडर व ठेकेदार पर होगी कार्रवाई
संवाद न्यूज एजेंसी, कुरुक्षेत्र
Updated Tue, 11 Nov 2025 01:40 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
कुरुक्षेत्र। अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव पर आमजन को सुविधा मुहैया करवाने के लिए वेंडर व ठेकेदारों को व्यवस्था दुरूस्त रखनी होगी, ताकि कानून व्यवस्था और ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखा जाए। समारोह क्षेत्र को जोनों में बांटकर दुकानें, रेहड़ी, पार्किंग और मेला जोन तय किया गया है। कोई भी वेंडर व ठेकेदार अपने जोन से बाहर कार्य न करे।
पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल ने सोमवार को केडीबी कार्यालय में वेंडरों व ठेकेदारों के साथ बैठक में ये निर्देश दिए। बैठक में केडीबी सीईओ पंकज सेतिया, एएसपी प्रतीक गहलोत, एसडीएम शाश्वत सांगवान भी मौजूद रहे।
उन्होंने कहा कि पार्किंग ठेकेदार सबसे पहले पीछे से गाड़ियों को खड़ा करवाना शुरू करें। गाड़ियों के पार्किंग जोन से बाहर जाने और अंदर जाने के अलग-अलग रास्ते बनाए जाएं, ताकि किसी भी वाहन चालक को आने व जाने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो। पार्किंग स्थल पर पर्याप्त मात्रा में कर्मचारियों की नियुक्ति की जाए।
उन्होंने कहा कि केडीबी ने दुकानदारों के स्थान निर्धारित किया गया है। इस स्थान के अलावा रास्तों पर दुकानों का लगाया जाना बंद जाए। ऐसे होने से आमजन को आने-जाने में परेशानी होती है। इस परेशानी को दूर करने के लिए ही वेंडिंग जोन निर्धारित किया है।
Trending Videos
कुरुक्षेत्र। अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव पर आमजन को सुविधा मुहैया करवाने के लिए वेंडर व ठेकेदारों को व्यवस्था दुरूस्त रखनी होगी, ताकि कानून व्यवस्था और ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखा जाए। समारोह क्षेत्र को जोनों में बांटकर दुकानें, रेहड़ी, पार्किंग और मेला जोन तय किया गया है। कोई भी वेंडर व ठेकेदार अपने जोन से बाहर कार्य न करे।
पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल ने सोमवार को केडीबी कार्यालय में वेंडरों व ठेकेदारों के साथ बैठक में ये निर्देश दिए। बैठक में केडीबी सीईओ पंकज सेतिया, एएसपी प्रतीक गहलोत, एसडीएम शाश्वत सांगवान भी मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि पार्किंग ठेकेदार सबसे पहले पीछे से गाड़ियों को खड़ा करवाना शुरू करें। गाड़ियों के पार्किंग जोन से बाहर जाने और अंदर जाने के अलग-अलग रास्ते बनाए जाएं, ताकि किसी भी वाहन चालक को आने व जाने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो। पार्किंग स्थल पर पर्याप्त मात्रा में कर्मचारियों की नियुक्ति की जाए।
उन्होंने कहा कि केडीबी ने दुकानदारों के स्थान निर्धारित किया गया है। इस स्थान के अलावा रास्तों पर दुकानों का लगाया जाना बंद जाए। ऐसे होने से आमजन को आने-जाने में परेशानी होती है। इस परेशानी को दूर करने के लिए ही वेंडिंग जोन निर्धारित किया है।