संवाद न्यूज एजेंसी
कुरुक्षेत्र। कोविड के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के रूप में आई तीसरी लहर ने अपना असली रूप दिखाना शुरू कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को भी कोरोना से हुई दो मौत की पुष्टि की है। तीसरी लहर में यह आठवीं मौत है। जिले में अभी तक 365 मरीजों की मौत हो चुकी हैं।
गुरु नानक पुरा मोहल्ला वासी 65 वर्षीय महिला की मौत शहर के एक निजी अस्पतालऔर गांव रामशरण माजरा वासी 45 व्यक्ति की मौत पीजीआई चंडीगढ़ में 20 जनवरी को हुई, जिसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को की। इसके साथ ही जिला अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ व कैंसर रोग विशेषज्ञ सहित 193 मरीजों को कोविड की पुष्टि की है। कुरुक्षेत्र में 878 एक्टिव केस के साथ कुल पॉजिटिव केस का आंकड़ा बढ़कर 25 हजार 17 तक पहुंच गया है।
अभी तक जिले में 10 मरीजों को ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है। कुरुक्षेत्र में अभी तक 23 हजार 774 मरीज रिकवर हो चुके हैं। सोमवार को भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा 225 मरीजों को रिकवर होने पर डिस्चार्ज किया गया। जिला सिविल सर्जन डॉ. सुखबीर सिंह ने बताया कि जिले में ओमिक्रॉन वैरिएंट के 82 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं। इनमें से 10 मरीजों को ओमिक्रॉन की पुष्टि हो चुकी है। बताया कि अभी तक लिए गए 653187 में से 627082 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। सोमवार को आई आरटी पीसीआर और रैपिड एंटीजन के कुल 1244 सैंपलों की रिपोर्ट में 193 को कोरोना की पुष्टि हुई है।
स्वास्थ्य विभाग ने 799 मरीजों को होम आइसोलेट व 79 मरीजों को अस्पताल में दाखिल किया है। सीएमओ ने बताया कि मंगलवार को जिलेभर में 101 स्थानों पर कोरोना वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगाई जाएगी। इसके साथ ही 15 से 18 आयु वर्ग के किशोरों को 58 स्थानों पर पहली डोज लगाई जाएगी।
144 स्थानों को कंटेनमेंट जोन बनाने के आदेश
जिला प्रशासन ने 144 स्थानों पर कोरोना पॉजिटिव केस मिलने पर कंटेनमेंट जोन बनाने के आदेश दिए हैं। इन क्षेत्रेंा में कंटेनमेंट और बफर जोन बनाकर नोडल अधिकारी नियुक्त कर हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। साथ ही इन संबंधित क्षेत्र को कंटेनमेंट व बफर जोन में शामिल करते हुए सैनिटाइज करने के आदेश दिए गए हैं। वहीं, स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन के अनुसार जिले में 314 स्थानों पर बनाए गए कंटेनमेंट जोन क्षेत्र को डी-नोटिफाई किया गया है, लेकिन यहां कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को अभी भी पूरी सतर्कता बरतनी होगी और सोशल डिस्टेंस, मास्क लगाने के नियमों का पालन करना होगा।