{"_id":"6914cdce86cb7305920081a3","slug":"900-bags-of-urea-were-distributed-to-128-farmers-at-the-government-center-narnol-news-c-203-1-mgh1004-121604-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahendragarh-Narnaul News: सरकारी केंद्र पर 128 किसानों को 900 बैग यूरिया के बांटे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahendragarh-Narnaul News: सरकारी केंद्र पर 128 किसानों को 900 बैग यूरिया के बांटे
संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल
Updated Wed, 12 Nov 2025 11:41 PM IST
विज्ञापन
फोटो संख्या:61- सरकारी खाद केंद्र पर यूरिया खाद लेकर जाता किसान---संवाद
विज्ञापन
महेंद्रगढ़। सरकारी केंद्र पर बुधवार को किसानों को यूरिया वितरित की गई। बुधवार को 128 किसानों को 900 बैग यूरिया के वितरित किए गए। मंगलवार देर शाम को केंद्र पर 900 यूरिया के बैग पहुंच गए थे। बुधवार को 80 किसानों को तीन बैग, 30 किसानों को चार व 18 किसानों को पांच यूरिया के दिए गए।
किसान रामवीर, रामनिवास, पुरूषोतम, राधेश्याम, गोविंद ने बताया कि नवंबर में सरसों में पहली सिंचाई करवाई जाएगी। इसको लेकर यूरिया की आवश्यकता होती है। किसान अभी गेहूं की अगेती बिजाई का कार्य चल रहा है। अधिकांश किसान बिजाई कर चुके हैं। इस समय यूरिया की अधिक आवश्यकता होती है।
आवश्कतानुसार यूरिया नहीं मिल पा रही है। वहीं नवंबर व दिसंबर में सरसों की फसल में पहली सिंचाई से पहले यूरिया खाद की आवश्यकता होती है। यूरिया को लेकर किसानों की खाद को लेकर मारा होनी शुरू हाे गई है। कृषि विभाग के अधिकारियों की मानें तो इस बार अनुमानित 277500 एकड़ में सरसों बिजाई पूरी हो चुकी है। सरसों बिजाई पूरी हो चुकी है।
-- -- -- -- -
-वर्जन:
किसानों को 900 बैग यूरिया के वितरित किए गए। किसानों को आवश्कतानुसार खाद मुहिया करवाई जा रही है। दो हजार यूरिया बैग की डिमांड भेजी गई है। एक या दो दिन में यूरिया के बैग आने की संभावना है। किसानों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होने दी जाएगी।- जगराम, प्रबंधक, हैफेड, महेंद्रगढ़
Trending Videos
किसान रामवीर, रामनिवास, पुरूषोतम, राधेश्याम, गोविंद ने बताया कि नवंबर में सरसों में पहली सिंचाई करवाई जाएगी। इसको लेकर यूरिया की आवश्यकता होती है। किसान अभी गेहूं की अगेती बिजाई का कार्य चल रहा है। अधिकांश किसान बिजाई कर चुके हैं। इस समय यूरिया की अधिक आवश्यकता होती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
आवश्कतानुसार यूरिया नहीं मिल पा रही है। वहीं नवंबर व दिसंबर में सरसों की फसल में पहली सिंचाई से पहले यूरिया खाद की आवश्यकता होती है। यूरिया को लेकर किसानों की खाद को लेकर मारा होनी शुरू हाे गई है। कृषि विभाग के अधिकारियों की मानें तो इस बार अनुमानित 277500 एकड़ में सरसों बिजाई पूरी हो चुकी है। सरसों बिजाई पूरी हो चुकी है।
-वर्जन:
किसानों को 900 बैग यूरिया के वितरित किए गए। किसानों को आवश्कतानुसार खाद मुहिया करवाई जा रही है। दो हजार यूरिया बैग की डिमांड भेजी गई है। एक या दो दिन में यूरिया के बैग आने की संभावना है। किसानों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होने दी जाएगी।- जगराम, प्रबंधक, हैफेड, महेंद्रगढ़