नारनौल में रविवार रात मोहनी गली की मार्केट में अज्ञात चोरों ने तीन दुकानों के ताले तोड़कर उसमें रखे हजारों रुपये सामान को चुरा लिया। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पीड़ित दुकानदारों ने बताया कि रविवार की देर सायं वह अपनी दुकान सही सलामत बंद कर अपने घर चले गए थे। सोमवार की सुबह जब वह दुकान पर पहुंचे तो देखा कि दुकान ताले टूटे हुए है। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया तथा पीड़ित दुकानदारों की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार चोरों ने एक ही रात को मोहनी गली की मार्केट में स्थित तीन दुकानों के ताले तोड़कर उसमें रखे सामान को चुरा ले गए। पुलिस के अनुसार गांव सिलापुर निवासी रतन सिंह, अंकित इलेक्ट्रानिक की दुकान व सुंदर कैमरे की दुकान से चोर हजारों रुपए का सामान चोरी कर ले गए। वहीं मार्केट के शिवकुमार, धर्मपाल, नवनीत, विकास, मनोज कुमार अनिल कुमार और हवा सिंह ने जिला पुलिस ने मांग की है कि रात के समय में इस मार्केट में गश्त बढ़ाए जाए ताकि भविष्य में कोई बड़ी घटना न हो सके।