{"_id":"691385a276c2ebd7bf0a8007","slug":"farmers-got-angry-after-not-getting-gate-pass-blocked-the-road-narnol-news-c-196-1-nnl1005-132127-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahendragarh-Narnaul News: गेट पास नहीं मिलने पर बिफरे किसान, सड़क किया जाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahendragarh-Narnaul News: गेट पास नहीं मिलने पर बिफरे किसान, सड़क किया जाम
संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल
Updated Wed, 12 Nov 2025 12:21 AM IST
विज्ञापन
फोटो नंबर- 15मंडी के गेट बंद करने के विरोध पर जाम लगाकर सड़क पर बैठे किसान। संवाद
विज्ञापन
नारनौल। नई अनाज मंडी में गेट पास नहीं मिलने पर किसान बिफर गए और 15 मिनट तक सड़क जाम कर दिया। इससे नारनौल-नांगल चौधरी रोड पर वाहनों की कतार लग गई। हालांकि कुछ देर बाद गेटपास काटना शुरू कर दिया गया। इसके बाद किसानों का गुस्सा शांत हुआ।
मंगलवार को बाजरे की खरीद शुरू की गई थी। बाजरा बेचने के लिए सुबह से ही किसान मंडी में पहुंचने लगे थे। इस दौरान करीब डेढ़ किलोमीटर तक बाजरे से लदे वाहनों की लाइन लग गई। गेटपास काटने के दौरान करीब दोपहर 2.20 बजे कुछ किसानों और कर्मचारियों में नोकझोंक हो गई। इसके बाद सचिव के आदेश पर गेटपास काटने का कार्य बीच में ही रोक दिया गया।
इसके विरोध में किसानों ने करीब 15 मिनट तक सड़क जाम कर दिया। राहगीरों के अनुरोध के बाद किसानों ने जाम खोल दिया लेकिन किसान मार्केट कमेटी कार्यालय के बाहर जाकर बैठ गए और सचिव से बात करने की मांग की। इस दौरान सचिव किसानों से बात करने के लिए बाहर नहीं आई। हालांकि उन्होंने कर्मचारियों को दोबारा गेटपास जारी करने के निर्देश दिए। इस दौरान करीब दोपहर 2.15 बजे से 3.45 बजे तक कार्य बाधित रहा।
किसानों ने बताया कि शनिवार व रविवार को अवकाश के कारण और सोमवार को सीएम दौरे की तैयारियों के चलते खरीद नहीं की गई। वहीं शुक्रवार दोपहर 2 बजे बाद गेट पास बंद कर दिया गया था। किसानों ने बताया कि मार्केट कमेटी द्वारा मनमानी की जाती है, जिस कारण किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं बाजरा खरीद के दौरान मंडी में तैनात पुलिस कर्मियों ने जाम खुलवाने के लिए किसानों से बातचीत की। इस पर किसानों ने कहा कि दोपहर 2 बजे ही गेटपास बंद करने का कोई औचित्य नहीं है। किसानों के नहीं मानने पर पुलिस ने किसानों की वीडियो बनानी शुरू कर दी।
इंसेट
कर्मचारियों और किसानों ने एक-दूसरे पर अभद्रता के लगाए आरोप
मार्केट कमेटी कर्मचारियों ने बताया कि कुछ किसानों ने गेट पास जारी करते समय फोन को फेंक दिया। वहीं किसानों ने बताया कि गेट पास जारी करते समय कर्मचारियों ने किसानों पर हाथ उठाया। किसानों और कर्मचारियों में नोकझोंक के बाद मंडी के गेट बंद कर दिए गए।
इंसेट
प्रशासन सीएम दौरे में व्यस्त
16 नवंबर को मुख्यमंत्री नायब सिंह नई अनाज मंडी में होने वाले कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों के लिए प्रशासनिक अफसर लगातार मंडी का निरीक्षण कर रहे हैं। वहीं गेट पास काटने का कार्य बाधित होने के कारण किसान करीब 15 मिनट तक सड़क पर बैठे रहे।
-- -- -- -- -- -
मनमर्जी से गेट पास काटने बंद कर दिया जाता है और मनमर्जी से अवकाश कर लिया जाता है। सुबह से लाइन में लगा था। नंबर आने से पहले ही गेट बंद कर दिया गया।-उमेश कुमार, किसान, गांव खोड़मा
-- -- -- --
जिला प्रशासन सीएम दौरे में व्यस्त है। किसानों की समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। तीन दिन तक बाजरे की खरीद बंद रही और मंगलवार दोपहर 2 बजे गेट बंद कर दिया। इस कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।-बनवारी, किसान, गांवनियामतपुर
वर्जन :
कुछ किसानों ने कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार किया। मोबाइल फेंक दिया। इस कारण गेट बंद किए गए थे। गेट पास जारी करने का कार्य रोका गया था। 12 नवंबर से केवल उन्हीं गांवों के किसानों के गेट पास जारी किए जाएंगे जो मार्केट कमेटी नारनौल के अधीनस्थ आते हैं।-नुकुल यादव, सचिव, मार्केट कमेटी, नारनौल।
Trending Videos
मंगलवार को बाजरे की खरीद शुरू की गई थी। बाजरा बेचने के लिए सुबह से ही किसान मंडी में पहुंचने लगे थे। इस दौरान करीब डेढ़ किलोमीटर तक बाजरे से लदे वाहनों की लाइन लग गई। गेटपास काटने के दौरान करीब दोपहर 2.20 बजे कुछ किसानों और कर्मचारियों में नोकझोंक हो गई। इसके बाद सचिव के आदेश पर गेटपास काटने का कार्य बीच में ही रोक दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके विरोध में किसानों ने करीब 15 मिनट तक सड़क जाम कर दिया। राहगीरों के अनुरोध के बाद किसानों ने जाम खोल दिया लेकिन किसान मार्केट कमेटी कार्यालय के बाहर जाकर बैठ गए और सचिव से बात करने की मांग की। इस दौरान सचिव किसानों से बात करने के लिए बाहर नहीं आई। हालांकि उन्होंने कर्मचारियों को दोबारा गेटपास जारी करने के निर्देश दिए। इस दौरान करीब दोपहर 2.15 बजे से 3.45 बजे तक कार्य बाधित रहा।
किसानों ने बताया कि शनिवार व रविवार को अवकाश के कारण और सोमवार को सीएम दौरे की तैयारियों के चलते खरीद नहीं की गई। वहीं शुक्रवार दोपहर 2 बजे बाद गेट पास बंद कर दिया गया था। किसानों ने बताया कि मार्केट कमेटी द्वारा मनमानी की जाती है, जिस कारण किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं बाजरा खरीद के दौरान मंडी में तैनात पुलिस कर्मियों ने जाम खुलवाने के लिए किसानों से बातचीत की। इस पर किसानों ने कहा कि दोपहर 2 बजे ही गेटपास बंद करने का कोई औचित्य नहीं है। किसानों के नहीं मानने पर पुलिस ने किसानों की वीडियो बनानी शुरू कर दी।
इंसेट
कर्मचारियों और किसानों ने एक-दूसरे पर अभद्रता के लगाए आरोप
मार्केट कमेटी कर्मचारियों ने बताया कि कुछ किसानों ने गेट पास जारी करते समय फोन को फेंक दिया। वहीं किसानों ने बताया कि गेट पास जारी करते समय कर्मचारियों ने किसानों पर हाथ उठाया। किसानों और कर्मचारियों में नोकझोंक के बाद मंडी के गेट बंद कर दिए गए।
इंसेट
प्रशासन सीएम दौरे में व्यस्त
16 नवंबर को मुख्यमंत्री नायब सिंह नई अनाज मंडी में होने वाले कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों के लिए प्रशासनिक अफसर लगातार मंडी का निरीक्षण कर रहे हैं। वहीं गेट पास काटने का कार्य बाधित होने के कारण किसान करीब 15 मिनट तक सड़क पर बैठे रहे।
मनमर्जी से गेट पास काटने बंद कर दिया जाता है और मनमर्जी से अवकाश कर लिया जाता है। सुबह से लाइन में लगा था। नंबर आने से पहले ही गेट बंद कर दिया गया।-उमेश कुमार, किसान, गांव खोड़मा
जिला प्रशासन सीएम दौरे में व्यस्त है। किसानों की समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। तीन दिन तक बाजरे की खरीद बंद रही और मंगलवार दोपहर 2 बजे गेट बंद कर दिया। इस कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।-बनवारी, किसान, गांवनियामतपुर
वर्जन :
कुछ किसानों ने कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार किया। मोबाइल फेंक दिया। इस कारण गेट बंद किए गए थे। गेट पास जारी करने का कार्य रोका गया था। 12 नवंबर से केवल उन्हीं गांवों के किसानों के गेट पास जारी किए जाएंगे जो मार्केट कमेटी नारनौल के अधीनस्थ आते हैं।-नुकुल यादव, सचिव, मार्केट कमेटी, नारनौल।