{"_id":"6914cfad1a001f4c060bc142","slug":"five-players-from-the-district-won-five-medals-in-the-ju-jitsu-championship-in-jhajjar-narnol-news-c-203-1-mgh1006-121603-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahendragarh-Narnaul News: जू-जित्सू चैंपियनशिप में जिले के पांच खिलाड़ियों ने झज्जर में जीते पांच पदक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahendragarh-Narnaul News: जू-जित्सू चैंपियनशिप में जिले के पांच खिलाड़ियों ने झज्जर में जीते पांच पदक
संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल
Updated Wed, 12 Nov 2025 11:49 PM IST
विज्ञापन
फोटो संख्या:59- झज्जर में आयोजित प्रदर्शनी में खिलाड़ियों को सम्मानित करते आयोजक-- स्रोत: कोच
- फोटो : udhampur news
विज्ञापन
महेंद्रगढ़। जिले के पांच खिलाड़ियों ने जिउ-जित्सू चैंपियनशिप में पांच पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता में जिले को दो स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य पदक मिला है। अब ये खिलाड़ी राष्ट्री यस्तर पर कौशल दिखाएंगे।
कोच संदीप कुमार ने बताया कि 8 व 9 नवंबर को झज्जर के बूपिना में जिउ-जित्सू चैंंपियनशिप आयोजित की गई। इसमें राज्य के विभिन्न खिलाड़ियों ने भाग लिया। महेंद्रगढ़ से पांच खिलाड़ियों ने स्पर्धा में जिले का प्रतिनिधित्व किया। मयंक ने अंडर-14 आयुवर्ग और 62 किलोग्राम भारवर्ग में चुनौती रखी और स्वर्ण पदक हासिल किया।
इसी तरह हर्ष ने अंडर-14 आयुवर्ग और 32 किलोग्राम भारवर्ग में जिले का प्रतिनिधित्व किया और स्वर्ण पदक से जिले का नाम रोशन किया। आदित्य ने अंडर-16 आयुवर्ग व 62 किलोग्राम भारवर्ग में हिस्सा लेते हुए रजत पदक जिला के नाम किया जबकि अनुज ने अंडर-14 आयुवर्ग में 44 किलोग्राम भारवर्ग में रजत पदक प्राप्त किया।
आर्य ने दो प्रतिद्वंद्वियों से मात खाकर जिले को अंडर-16 आयुवर्ग व 56 किलोग्राम भारवर्ग में कांस्य पदक दिलाया। टीम के शानदार प्रदर्शन पर कोच संदीप कुमार व सचिव लोकेश सैनी ने खिलाड़ियों की मेहनत और अनुशासन की सराहना की और खिलाड़ियों को बधाई दी।
Trending Videos
कोच संदीप कुमार ने बताया कि 8 व 9 नवंबर को झज्जर के बूपिना में जिउ-जित्सू चैंंपियनशिप आयोजित की गई। इसमें राज्य के विभिन्न खिलाड़ियों ने भाग लिया। महेंद्रगढ़ से पांच खिलाड़ियों ने स्पर्धा में जिले का प्रतिनिधित्व किया। मयंक ने अंडर-14 आयुवर्ग और 62 किलोग्राम भारवर्ग में चुनौती रखी और स्वर्ण पदक हासिल किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी तरह हर्ष ने अंडर-14 आयुवर्ग और 32 किलोग्राम भारवर्ग में जिले का प्रतिनिधित्व किया और स्वर्ण पदक से जिले का नाम रोशन किया। आदित्य ने अंडर-16 आयुवर्ग व 62 किलोग्राम भारवर्ग में हिस्सा लेते हुए रजत पदक जिला के नाम किया जबकि अनुज ने अंडर-14 आयुवर्ग में 44 किलोग्राम भारवर्ग में रजत पदक प्राप्त किया।
आर्य ने दो प्रतिद्वंद्वियों से मात खाकर जिले को अंडर-16 आयुवर्ग व 56 किलोग्राम भारवर्ग में कांस्य पदक दिलाया। टीम के शानदार प्रदर्शन पर कोच संदीप कुमार व सचिव लोकेश सैनी ने खिलाड़ियों की मेहनत और अनुशासन की सराहना की और खिलाड़ियों को बधाई दी।