Hindi News
›
Haryana
›
Mahendragarh/Narnaul
›
सड़क हादसे के बाद उपचाराधीन जवान ने हॉस्पिटल में तोड़ा दम
- अंतिम संस्कार से पूर्व जवान के अभी अंग किए दान
{"_id":"6285f99f112c88097446a690","slug":"mahendragarh-narnaul1652947359","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"सड़क हादसे के बाद उपचाराधीन जवान ने हॉस्पिटल में तोड़ा दम\n- अंतिम संस्कार से पूर्व जवान के अभी अंग किए दान","category":{"title":"Local","title_hn":"लोकल","slug":"local"}}
सड़क हादसे के बाद उपचाराधीन जवान ने हॉस्पिटल में तोड़ा दम
- अंतिम संस्कार से पूर्व जवान के अभी अंग किए दान
गांव खामपुरा में एयरफोर्स जवान अंकित यादव को अंतिम गार्ड ऑफ ऑनर देते सेना के अधिकारी व ग्रामीण।
- फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
संवाद न्यूज़ एजेंसी
सीहमा। सीहमा ब्लॉक के गांव खामपुरा के 20 वर्षीय जवान ने एक सड़क हादसे के बाद आर आर हॉस्पिटल दिल्ली में दम तोड़ दिया। वह एयरफोर्स बंगलौर की 2 साल की ट्रेनिंग पूरी करके अपने गांव खामपुरा लौटा था ।
जवान के पिता राधेश्याम ने बताया कि उनके इकलौता पुत्र अंकित ही था तथा एक उसकी एक बड़ी पुत्री अविवाहित है। गत दो वर्ष पूर्व अंकित यादव का भारतीय एयरफोर्स में चयन हुआ था तो परिजनों व ग्रामीणों में खुशी का माहौल था। अंकित अपनी दो वर्ष की एयरफोर्स की ट्रेनिंग पूरी करके गांव लौटा था। 8 मई को हुए एक सड़क हादसे के बाद घायल अंकित को उपचार के लिए परिजनों ने विभिन्न हॉस्पिटलों में जयपुर दिल्ली दाखिल करवाया गया। अब अंतिम समय में आर आर हॉस्पिटल दिल्ली में उपचाराधीन घायल जवान अंकित यादव ने मंगलवार को जीवन की अंतिम स्वांस ली। जवान अंकित यादव के परिजनों ने उसके शरीर के दाह संस्कार से पूर्व उसके सभी महत्वपूर्ण अंगों को हॉस्पिटल में दान कर दिया ताकि किसी जरूरतमंद व्यक्ति को उसके अंग काम आ सके। बुधवार देर सायं एयरफोर्स के अधिकारियों व ग्रामीणों की उपस्थिति में जवान अंकित यादव के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार उसके गांव खामपुरा में राजकीय सम्मान तिरंगे के साथ गमगीन माहौल में किया गया। इससे पूर्व भारतीय वायु सेना हेड क्वार्टर दिल्ली व बंगलौर से जवान के अंतिम संस्कार में उसके गांव खामपुरा पहुंचे जेडब्लूओ एस मलिक व उनकी टुकड़ी के जवानों ने कहा कि एयरफोर्स को अपने जवान अंकित यादव पर गर्व रहेगा कि उसने मरने के बाद भी अपने शरीर के अभी महत्वपूर्ण अंगों को देश के लिए दान कर दिया ताकि उसके अंग किसी ओर के शरीर में काम आ सके। एयरफोर्स के अधिकारी एस मलिक, रिटायर्ड मेजर ईश्वर सिंह, सूबेदार ओमप्रकाश, सूबेदार महिपाल सिंह, एडवोकेट हेमंत सिहमा, फैजाबाद पुलिस चौकी इंचार्ज श्वीना, पंच देवेंद्र सिंह, हरीओम जिलेदार सहित सैंकड़ों ग्रामीणों ने जवान के शरीर को तिरंगे के साथ अंतिम गार्ड ऑफ ऑनर व पुष्पांजलि देकर भावभीनी अंतिम विदाई दी। इस मौके पर सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।
एयरफोर्स जवान अंकित यादव खामपुरा।
फ़ाइल फ़ोटो
संवाद न्यूज़ एजेंसी
सीहमा। सीहमा ब्लॉक के गांव खामपुरा के 20 वर्षीय जवान ने एक सड़क हादसे के बाद आर आर हॉस्पिटल दिल्ली में दम तोड़ दिया। वह एयरफोर्स बंगलौर की 2 साल की ट्रेनिंग पूरी करके अपने गांव खामपुरा लौटा था ।
जवान के पिता राधेश्याम ने बताया कि उनके इकलौता पुत्र अंकित ही था तथा एक उसकी एक बड़ी पुत्री अविवाहित है। गत दो वर्ष पूर्व अंकित यादव का भारतीय एयरफोर्स में चयन हुआ था तो परिजनों व ग्रामीणों में खुशी का माहौल था। अंकित अपनी दो वर्ष की एयरफोर्स की ट्रेनिंग पूरी करके गांव लौटा था। 8 मई को हुए एक सड़क हादसे के बाद घायल अंकित को उपचार के लिए परिजनों ने विभिन्न हॉस्पिटलों में जयपुर दिल्ली दाखिल करवाया गया। अब अंतिम समय में आर आर हॉस्पिटल दिल्ली में उपचाराधीन घायल जवान अंकित यादव ने मंगलवार को जीवन की अंतिम स्वांस ली। जवान अंकित यादव के परिजनों ने उसके शरीर के दाह संस्कार से पूर्व उसके सभी महत्वपूर्ण अंगों को हॉस्पिटल में दान कर दिया ताकि किसी जरूरतमंद व्यक्ति को उसके अंग काम आ सके। बुधवार देर सायं एयरफोर्स के अधिकारियों व ग्रामीणों की उपस्थिति में जवान अंकित यादव के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार उसके गांव खामपुरा में राजकीय सम्मान तिरंगे के साथ गमगीन माहौल में किया गया। इससे पूर्व भारतीय वायु सेना हेड क्वार्टर दिल्ली व बंगलौर से जवान के अंतिम संस्कार में उसके गांव खामपुरा पहुंचे जेडब्लूओ एस मलिक व उनकी टुकड़ी के जवानों ने कहा कि एयरफोर्स को अपने जवान अंकित यादव पर गर्व रहेगा कि उसने मरने के बाद भी अपने शरीर के अभी महत्वपूर्ण अंगों को देश के लिए दान कर दिया ताकि उसके अंग किसी ओर के शरीर में काम आ सके। एयरफोर्स के अधिकारी एस मलिक, रिटायर्ड मेजर ईश्वर सिंह, सूबेदार ओमप्रकाश, सूबेदार महिपाल सिंह, एडवोकेट हेमंत सिहमा, फैजाबाद पुलिस चौकी इंचार्ज श्वीना, पंच देवेंद्र सिंह, हरीओम जिलेदार सहित सैंकड़ों ग्रामीणों ने जवान के शरीर को तिरंगे के साथ अंतिम गार्ड ऑफ ऑनर व पुष्पांजलि देकर भावभीनी अंतिम विदाई दी। इस मौके पर सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।