{"_id":"6914cd155481e8ad6301e514","slug":"roadways-employees-cleaned-the-mahendragarh-sub-depot-narnol-news-c-203-1-mgh1004-121612-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahendragarh-Narnaul News: महेंद्रगढ़ सब डिपो में रोडवेज कर्मचारियों ने की सफाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahendragarh-Narnaul News: महेंद्रगढ़ सब डिपो में रोडवेज कर्मचारियों ने की सफाई
संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल
Updated Wed, 12 Nov 2025 11:38 PM IST
विज्ञापन
फोटो संख्या:70- महेंद्रगढ़ सब डिपो में खतपतवार को काटते कर्मचारी---संवाद
विज्ञापन
महेंद्रगढ़। नई अनाज मंडी नारनौल में 16 नवंबर को महाराजा शूर सैनी जयंती में बतौर मुख्यातिथि मुख्यमंत्री के पहुंचने पर क्षेत्र के लोगों को महेंद्रगढ़ रोडवेज के सब डिपो के शुभारंभ की उम्मीद जगी है।
वहीं राज्य परिवहन की और से बुधवार को सब डिपो की साफ-सफाई के लिए विशेष अभियान चलाया गया है। इस अभियान पर क्षेत्र के लोगों को अब उम्मीद है कि 16 नवंबर को महेंद्रगढ़ को सब डिपो की सौगात मिलेगी।
बता दें कि चार वर्ष पहले करीब सात करोड़ रुपये की लागत से बना सब डिपो का वर्कशाॅप उद्घाटन का इंतजार कर रहा है। वर्ष 2020 में भवन का निर्माण पूरा कर लिया गया था।
Trending Videos
वहीं राज्य परिवहन की और से बुधवार को सब डिपो की साफ-सफाई के लिए विशेष अभियान चलाया गया है। इस अभियान पर क्षेत्र के लोगों को अब उम्मीद है कि 16 नवंबर को महेंद्रगढ़ को सब डिपो की सौगात मिलेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
बता दें कि चार वर्ष पहले करीब सात करोड़ रुपये की लागत से बना सब डिपो का वर्कशाॅप उद्घाटन का इंतजार कर रहा है। वर्ष 2020 में भवन का निर्माण पूरा कर लिया गया था।