सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Mahendragarh/Narnaul News ›   Saraswati School's model tops in natural farming, Dulana Government School's model tops in waste management

Mahendragarh-Narnaul News: प्राकृतिक खेती में सरस्वती स्कूल, कूड़ा प्रबंधन में डूलाना राजकीय स्कूल का मॉडल अव्वल

संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल Updated Wed, 12 Nov 2025 11:37 PM IST
विज्ञापन
Saraswati School's model tops in natural farming, Dulana Government School's model tops in waste management
फोटो संख्या:55- पीएमश्री राजकीय कन्या स्कूल में आयोजित प्रदर्शनी में मॉडल पेश करते विद्यार्थी--
विज्ञापन
महेंद्रगढ़। शहर स्थित पीएमश्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को खंडस्तर पर विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित की गई। इसमें खंड के 36 राजकीय व निजी स्कूलों से कक्षा छठी से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
Trending Videos

प्रदर्शनी की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी अलका ने की। प्रदर्शनी में सभी राजकीय विद्यालय और हरियाणा बोर्ड हरियाणा बोर्ड से मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। सुबह 9 बजे टीमों का पंजीकरण शुरू हुआ। एक घंटे तक पंजीकरण प्रक्रिया चली और इसके बाद सभी स्कूलों की टीमों ने अपने स्थान पर पहुंंचकर मॉडल पेश किया।
विज्ञापन
विज्ञापन

प्रदर्शनी में प्राकृतिक खेती की थीम में पहले स्थान पर माजरा सरस्वती स्कूल की टीम जबकि दूसरे पर बैरावास जीएसएसएस स्कूल की टीम रही। हरित ऊर्जा थीम में महेंद्रगढ़ जीएमएसएसएसएस टीम का मॉडल श्रेष्ठ रहा जबकि बुचौली जीएसएसएस की टीम उप विजेता रही। उभरती तकनीक में सर्वश्रेष्ठ मॉडल कोथलकलां जीएसएसएस टीम जबकि श्रेष्ठ मॉडल महेंद्रगढ़ जीएमएसएसएसएस टीम का रहा।
स्वास्थ्य और स्वच्छता थीम में बुचौली जीएसएसएस टीम विजेता जबकि महेंद्रगढ़ पीएमश्री जीजीएसएसएस द्वितीय स्थान पर रही। कूड़ा प्रबंधन में डूलाना जीएसएसएस टीम ने पहला जबकि खुडाना जीएसएसएस टीम ने दूसरा स्थान पाया। गणितीय मॉडल में महेंद्रगढ़ पीएमश्री जीजीएसएसएस ने पहले जबबकि कोथलकलां जीएसएसए टीम का मॉडल दूसरे स्थान पर रहा। जल संरक्षण और प्रबंधन में पाली जीएसएसएस टीम ने पहले जबकि भगड़ाना जीएसएसएस टीम ने दूसरा स्थान पाया।
निर्णायक डॉ. योगेंद्र यादव, अमित बैरावास, हंसराज ने विद्यार्थियों के मॉडल जांचे और मॉडल की कार्ययोजना व संचरना की जानकारी ली। विद्यार्थियों के उत्तर के अनुसार विद्यार्थियों के मॉडल चुने गए। खंडस्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले 21 विद्यार्थियों का चयन किया गया। अब ये विद्यार्थी जिलास्तर पर मॉडल प्रस्तुत करेंगे।
जिला स्तर पर विजेता विद्यार्थी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी भागीदारी दिखा सकते हैं। इस दौरान कोऑर्डिनेटर बीआरपी रेखा, कार्यवाहक प्राचार्या प्रेमवती, मिडिल हेड अरुण कुमार व अन्य बीआरपी, एबीआरसी और शिक्षक मौजूद रहे।
वर्जन
विज्ञान प्रदर्शनी में हर थीम में श्रेष्ट तीन मॉडलों का चयन किया गया है। अब ये सभी विद्यार्थी जिलास्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में अपने मॉडल प्रस्तुत करेंगे। प्रदर्शनी अच्छे तरीके से संपन्न हुई।-अलका, खंड शिक्षा अधिकारी, महेंद्रगढ़
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed