{"_id":"6914d1c5c899116e0b0a7555","slug":"vehicles-were-not-allowed-to-enter-the-market-after-2-oclock-narnol-news-c-196-1-nnl1005-132169-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahendragarh-Narnaul News: दो बजेे के बाद वाहनों को मंडी में नहीं दिया प्रवेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahendragarh-Narnaul News: दो बजेे के बाद वाहनों को मंडी में नहीं दिया प्रवेश
संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल
Updated Wed, 12 Nov 2025 11:58 PM IST
विज्ञापन
फोटो नंबर- 14बाजरे की ढेरी में मुंह मारते गोवंश को दूर हटाने का प्रयास करता किसान। संवाद
- फोटो : credit
विज्ञापन
नारनौल। अनाज मंडी में बुधवार को गेट पास दोपहर 2 बजे तक ही किया गया। इसके बाद मंडी के गेट बंद कर दिए गए और वाहनों को अंदर प्रवेश नहीं दिया गया।
वहीं दो दिनों के मुकाबले बुधवार को बाजरे की आवक कम रही फिर भी दो बजे के बाद मंडी के बाहर खड़े कुछ किसानों को प्रवेश नहीं दिया गया। इस कारण किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ा। किसानों ने कहा कि मार्केट कमेटी द्वारा गेट पास जारी करने में मनमर्जी की जा रही है। किसानों ने कहा कि सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक गेट पास जारी किए जाने चाहिए।
वहीं एक किसान किराये पर पिकअप बाजरा मंडी में लेकर पहुंचा लेकिन उस गेटपास जारी नहीं किया गया। वहीं पिकअप पर लिखा गया गेटपास ओके-नोट एलिजिबल। वहीं कर्मचारियों ने बताया कि जो वाहन एक ही दिन में दो बार बाजरा लेकर आ रहा है। उसकी जांच कर के गेट पास जारी किए जाते हैं। इसलिए वाहन को चिह्नत करने के लिए पिकअप पर लिखा गया।
इंसेट
एक चौथाई हिस्से में की जा रही बाजरे की खरीद
16 नवंबर को अनाज मंडी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिरकत करेंगे। कार्यक्रम के लिए करीब 450 फीट लंबा और 275 फीट चौड़ा पंडाल तैयार किया जा रहा है। मंडी में बने दो टिनशेड को भी खाली करवाया गया है। वहीं मार्केट कमेटी के बगल वाले एक चौथाई हिस्से में खुले आसमान तले बाजरे की खरीद की जा रही है।
-- -- -- -- -- --
ट्रैक्टर-ट्रॉली में बाजरा भरकर करीब दो घंटे तक लाइन में लगा रहा। दोपहर 2 बजे बाद जब नंबर आया तो मंडी के गेट बंद कर दिए गए और गेट पास नहीं काटा गया। केवल दोपहर 2 बजे तक गेट पास जारी करने का कोई औचित्य नहीं है। इससे किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।-राजकुमार, किसान, गांव हमीदपुर
-- -- -- -- --
गांव का एक किसान जिस पिकअप से बाजरा लेकर मंडी पहुंचा। उसी पिकअप में उसने भी बाजरा ले आया लेकिन गेट पास जारी नहीं किया गया। इस कारण बिना बाजरा बेचे ही वापस जाना पड़ा।- धर्मवीर,किसान, गांव डोहर खुर्द
वर्जन :
गेटपास जारी करते समय वाहनों की जांच की जा रही है ताकि पारदर्शिता बनी रहे। वहीं दोपहर 2 बजे तक जितने भी किसान मंडी पहुंचे उन्हें गेट पास जारी किया गया। -नुकुल यादव, सचिव, मार्केट कमेटी, नारनौल।
Trending Videos
वहीं दो दिनों के मुकाबले बुधवार को बाजरे की आवक कम रही फिर भी दो बजे के बाद मंडी के बाहर खड़े कुछ किसानों को प्रवेश नहीं दिया गया। इस कारण किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ा। किसानों ने कहा कि मार्केट कमेटी द्वारा गेट पास जारी करने में मनमर्जी की जा रही है। किसानों ने कहा कि सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक गेट पास जारी किए जाने चाहिए।
वहीं एक किसान किराये पर पिकअप बाजरा मंडी में लेकर पहुंचा लेकिन उस गेटपास जारी नहीं किया गया। वहीं पिकअप पर लिखा गया गेटपास ओके-नोट एलिजिबल। वहीं कर्मचारियों ने बताया कि जो वाहन एक ही दिन में दो बार बाजरा लेकर आ रहा है। उसकी जांच कर के गेट पास जारी किए जाते हैं। इसलिए वाहन को चिह्नत करने के लिए पिकअप पर लिखा गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इंसेट
एक चौथाई हिस्से में की जा रही बाजरे की खरीद
16 नवंबर को अनाज मंडी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिरकत करेंगे। कार्यक्रम के लिए करीब 450 फीट लंबा और 275 फीट चौड़ा पंडाल तैयार किया जा रहा है। मंडी में बने दो टिनशेड को भी खाली करवाया गया है। वहीं मार्केट कमेटी के बगल वाले एक चौथाई हिस्से में खुले आसमान तले बाजरे की खरीद की जा रही है।
ट्रैक्टर-ट्रॉली में बाजरा भरकर करीब दो घंटे तक लाइन में लगा रहा। दोपहर 2 बजे बाद जब नंबर आया तो मंडी के गेट बंद कर दिए गए और गेट पास नहीं काटा गया। केवल दोपहर 2 बजे तक गेट पास जारी करने का कोई औचित्य नहीं है। इससे किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।-राजकुमार, किसान, गांव हमीदपुर
गांव का एक किसान जिस पिकअप से बाजरा लेकर मंडी पहुंचा। उसी पिकअप में उसने भी बाजरा ले आया लेकिन गेट पास जारी नहीं किया गया। इस कारण बिना बाजरा बेचे ही वापस जाना पड़ा।- धर्मवीर,किसान, गांव डोहर खुर्द
वर्जन :
गेटपास जारी करते समय वाहनों की जांच की जा रही है ताकि पारदर्शिता बनी रहे। वहीं दोपहर 2 बजे तक जितने भी किसान मंडी पहुंचे उन्हें गेट पास जारी किया गया। -नुकुल यादव, सचिव, मार्केट कमेटी, नारनौल।