{"_id":"691383f3a2a356f7e20c3084","slug":"youth-will-be-made-self-reliant-under-house-stay-narnol-news-c-196-1-nnl1010-132114-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahendragarh-Narnaul News: हाउस स्टे के तहत युवाओं को बनाया जाएगा आत्मनिर्भर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahendragarh-Narnaul News: हाउस स्टे के तहत युवाओं को बनाया जाएगा आत्मनिर्भर
संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल
Updated Wed, 12 Nov 2025 12:14 AM IST
विज्ञापन
फोटो 06 आईटीआई का मुख्य द्वार। संवाद
- फोटो : तहसील बार एसोसिएशन के जीते महासचिव योगेश कुमार एवं अध्यक्ष चरन सिंह सहित अन्य पदाधिकारी। स्रोत स्वयं
विज्ञापन
नारनौल। आईटीआई के विद्यार्थियों को स्वरोजगार के प्रति बढ़ावा देने व आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से हाउस स्टे योजना आई है। इसके लिए आवेदन मांगे गए हैं। इसके बाद पूरे प्रदेश के बच्चों का बैच बनाकर उन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी। जो कि मुफ्त होगी।
रोजगार शुरू करने के लिए होटल प्रबंधन या टूरिज्म विभाग से लाइसेंस प्राप्त करना पड़ता है। इसके बाद विभाग ही प्रशिक्षण देता है और इस पूरी प्रक्रिया के तहत खर्चा स्वयं को ही वहन करना पड़ता था। अब ये सब जिम्मेदारी विभाग ने ले ली है और वो भी मुफ्त में प्रदान की जाएगी।
पूरे प्रदेश से चयनित विद्यार्थियों को होटल प्रबंधन संस्थान, कुरुक्षेत्र में 160 घंटे की ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी। इसका शेड्यूल करीब एक माह का रहेगा। इस दौरान इन सभी बच्चों के रहने व खाने पीने की पूरी व्यवस्था भी विभाग की ही जिम्मेदारी रहेगी। पूरे प्रदेश में इस योजना के तहत साक्षात्कार के आधार पर प्रशिक्षण में 300 बच्चे शामिल किए जाएंगे। इसके बाद 60-60 बच्चों का बैच बनाकर इन सभी को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद इन्हें प्रमाण पत्र व लाइसेंस प्रदान किया जाएगा।
वर्जन
सरकार की स्वरोजगार को बढ़ावा व युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की एक बेहतरीन योजना है। योजना के लिए अभी आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसके बाद साक्षात्कार के आधार पर जिले से कुल 20 बच्चों को चयनित किया जाएगा।-विनोद खनगवाल, प्राचार्य, राजकीय आईटीआई, नारनौल।
Trending Videos
रोजगार शुरू करने के लिए होटल प्रबंधन या टूरिज्म विभाग से लाइसेंस प्राप्त करना पड़ता है। इसके बाद विभाग ही प्रशिक्षण देता है और इस पूरी प्रक्रिया के तहत खर्चा स्वयं को ही वहन करना पड़ता था। अब ये सब जिम्मेदारी विभाग ने ले ली है और वो भी मुफ्त में प्रदान की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पूरे प्रदेश से चयनित विद्यार्थियों को होटल प्रबंधन संस्थान, कुरुक्षेत्र में 160 घंटे की ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी। इसका शेड्यूल करीब एक माह का रहेगा। इस दौरान इन सभी बच्चों के रहने व खाने पीने की पूरी व्यवस्था भी विभाग की ही जिम्मेदारी रहेगी। पूरे प्रदेश में इस योजना के तहत साक्षात्कार के आधार पर प्रशिक्षण में 300 बच्चे शामिल किए जाएंगे। इसके बाद 60-60 बच्चों का बैच बनाकर इन सभी को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद इन्हें प्रमाण पत्र व लाइसेंस प्रदान किया जाएगा।
वर्जन
सरकार की स्वरोजगार को बढ़ावा व युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की एक बेहतरीन योजना है। योजना के लिए अभी आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसके बाद साक्षात्कार के आधार पर जिले से कुल 20 बच्चों को चयनित किया जाएगा।-विनोद खनगवाल, प्राचार्य, राजकीय आईटीआई, नारनौल।