{"_id":"6913852c23c757f0ba04fdd4","slug":"zonal-youth-festival-800-participants-gave-colourful-performances-narnol-news-c-203-1-mgh1006-121584-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahendragarh-Narnaul News: जोनल युवा महोत्सव... 800 प्रतिभागियों ने दी रंगारंग प्रस्तुति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahendragarh-Narnaul News: जोनल युवा महोत्सव... 800 प्रतिभागियों ने दी रंगारंग प्रस्तुति
संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल
Updated Wed, 12 Nov 2025 12:19 AM IST
विज्ञापन
फोटो संख्या:-64 महेंद्रगढ़ में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देती छात्राएं---स्रोत संस्थान
- फोटो : युवा जिलाध्यक्ष दुष्यंत यादव की घोषणा करते प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अंबेश शर्मा व अन्य व्यापारी। संवाद
विज्ञापन
महेंद्रगढ़। गांव बलाना स्थित आरपीएस कॉलेज में इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर की ओर से तीन दिवसीय 8वें जोनल युवा महोत्सव झूमर के दूसरे भी रंगारंग कार्यक्रम करवाए गए। दूसरे दिन सात मंचों पर 800 विद्यार्थियों ने विभिन्न विधाओं में प्रतिभा दिखाई।
मंच नंबर एक पर स्किट, ओकेस्ट्रा, हरियाणवी स्टेंड अप कॉमेडी, साफा मेकिंग, वन एक्ट प्ले. मिमिक्री की प्रतियोगिताएं हुईं। वहीं मंच नंबर दो पर एलोकेशन हिंदी, एलोकेशन अंग्रेजी, मंच तीन पर ग्रुप सोंग इंडियन, ग्रुप सांन्ग हरियाणवी, चार नंबर मंच पर संस्कृत डक्लेमेशन, छह नंबर मंच पर पोस्टर मेकिंग, कोलॉज, रंगोली कार्यक्रम करवाए गए।
बता दें कि आईजीयू की ओर से आयोजित की जाने वाली इस तीन दिवसीय आठवीं जोनल युवा महोत्सव में जिले के 13 सरकारी व 35 निजी महाविद्यालयों के तीन हजार के करीब प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं। यह प्रतिभागी सात मंचों पर 46 स्पर्धाओं में प्रतिभागिता करेंगे। बुधवार को युवा महोत्सव के परिणामों की घोषणा की जाएगी।
प्रतिभागियों ने प्रस्तुतियों में न केवल प्रतिभा का प्रदर्शन किया बल्कि भारतीय संस्कृति और लोक कलाओं की समृद्ध विरासत को भी जीवंत किया। संस्था की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव ने कहा कि युवा महोत्सव युवाओं को सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए पहचान बनाने का अवसर है।
Trending Videos
मंच नंबर एक पर स्किट, ओकेस्ट्रा, हरियाणवी स्टेंड अप कॉमेडी, साफा मेकिंग, वन एक्ट प्ले. मिमिक्री की प्रतियोगिताएं हुईं। वहीं मंच नंबर दो पर एलोकेशन हिंदी, एलोकेशन अंग्रेजी, मंच तीन पर ग्रुप सोंग इंडियन, ग्रुप सांन्ग हरियाणवी, चार नंबर मंच पर संस्कृत डक्लेमेशन, छह नंबर मंच पर पोस्टर मेकिंग, कोलॉज, रंगोली कार्यक्रम करवाए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
बता दें कि आईजीयू की ओर से आयोजित की जाने वाली इस तीन दिवसीय आठवीं जोनल युवा महोत्सव में जिले के 13 सरकारी व 35 निजी महाविद्यालयों के तीन हजार के करीब प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं। यह प्रतिभागी सात मंचों पर 46 स्पर्धाओं में प्रतिभागिता करेंगे। बुधवार को युवा महोत्सव के परिणामों की घोषणा की जाएगी।
प्रतिभागियों ने प्रस्तुतियों में न केवल प्रतिभा का प्रदर्शन किया बल्कि भारतीय संस्कृति और लोक कलाओं की समृद्ध विरासत को भी जीवंत किया। संस्था की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव ने कहा कि युवा महोत्सव युवाओं को सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए पहचान बनाने का अवसर है।