{"_id":"691326687efaf3817404f7df","slug":"after-the-delhi-blasts-the-foot-march-and-the-increased-security-of-dhirendra-shastri-palwal-news-c-24-1-pal1006-119205-2025-11-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Palwal News: दिल्ली धमाके के बाद पदयात्रा और धीरेंद्र शास्त्री की बढ़ाई गई सुरक्षा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Palwal News: दिल्ली धमाके के बाद पदयात्रा और धीरेंद्र शास्त्री की बढ़ाई गई सुरक्षा
विज्ञापन
विज्ञापन
धमाके की की निंदा, कहा- कट्टरपंथी तत्व लगातार समाज में तनाव फैलाने की कर रहे कोशिश, यात्रा नहीं रुकेगी
आज होडल पहुंचेगी सनातन एकता पदयात्रा, मंगलवार को पलवल से होकर मितरौल पहुंची
संवाद न्यूज एजेंसी
पलवल। दिल्ली में धमाके के बाद सनातन पदयात्रा और धीरेंद्र शास्त्री की सुरक्षा में इजाफा किया गया है। सुरक्षा एजेंसियां धमाके के बाद सतर्क हो गई है। वहीं, इस धमाके की धीरेंद्र शास्त्री ने कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि कट्टरपंथी व मजहबी कट्टर सोच रखने वाले तत्व लगातार समाज में तनाव फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे कृत्य उनकी विकृत मानसिकता को दर्शाते हैं। पदयात्रा लगातार जारी रहेगी। जब तक तन में प्राण हैं तब तक भारत और सनातन धर्म के लिए कार्य करते रहेंगे।
शास्रत्री ने कहा, हम सनातनियों को कोई रोक नहीं सकता। हमारा लक्ष्य है कि भविष्य में पूरे विश्व में हिंदू सुरक्षित व संगठित रहें, इसके लिए संगठन व एकता अनिवार्य है। पदयात्रा के माध्यम से यही संदेश जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं, मंगलवार को धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन एकता पदयात्रा सुबह 8 बजे नेता जी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम से निकलकर कुशलीपुर, अटोहा मोड, बहरोला, शुगर मिल, बामनी खेड़ा होते हुए मितरौल-तुमसरा पहुंची। मितरौल में ही पदयात्रा का रात्रि ठहराव हुआ। आज पदयात्रा होडल मितरौल से शुरु होकर होडल अनाज मंडी पहुंचेगी।
मंगलवार को धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सभी को सनातन एकता की शपथ दिलवाई। पदयात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का जगह-जगह पुष्प वर्षा और ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया। 12 नवंबर को ‘सनातन एकता पदयात्रा’ मितरौल से चलकर मुंडकटी, बंचारी होते हुए होडल स्थित अनाज मंडी में प्रवेश करेगी। जहां पदयात्रा का रात्रि ठहराव होगा। बृहस्पतिवार 13 नवंबर को यात्रा होडल से कोसी होते हुए उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश करेगी। सोमवार को नेता जी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम, सांसद मनोज तिवारी, गिरिराज सिंह, दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ, पूर्व विधायक दीपक मंगला समेत कई लोग मौजूद रहे। सांसद मनोज तिवारी ने ‘हम राम के थे, राम के हैं, हम राम के रहेंगे’ भजन के माध्यम से श्रद्धालुओं में उत्साह और जोश का संचार किया।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- --
धीरेंद्र शास्त्री की सुरक्षा में लगाई गई 5 कंपनियां
दिल्ली में लाल किला के पास कार में हुए धमाके के बाद प्रशासन ने धीरेंद्र शास्त्री की सुरक्षा और कड़ी कर दी है। पहले से लगी हरियाणा पुलिस की तीन कंपनियों के अलावा अब दो अतिरिक्त कंपनियां भी सुरक्षा में तैनात की गई हैं। धीरेद्र शास्त्री लगातार सुरक्षा घेरे में चल रहे हैं। वहीं, पूरी पदयात्रा की भी पुलिसकर्मी ड्रोन से लगातार निगरानी कर रहे हैं। धीरेंद्र शास्त्री और पदयात्रा की सुरक्षा में जिला प्रशासन ने 1200 पुलिसकर्मियों को तैनात किया है। बम ब्लास्ट के बाद पुलिस उनकी यात्रा की सुरक्षा को लेकर और अधिक सतर्क हैं।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -
धार्मिक आयोजन नहीं बल्कि सनातन एकता को जागृत करने का महायज्ञ
खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने भजन संध्या मंच से पदयात्रा का अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि इस पदयात्रा का मुख्य उद्देश्य समस्त सनातनिओं में एकता स्थापित करना तथा समाज में सनातन एकता का भाव जागृत करना है। यह पदयात्रा केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं बल्कि सनातन एकता को जागृत करने का महायज्ञ है।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- --
पदयात्रा के दौरान हाईवे पर स्टंटबाजों ने दिखाए करतब
दिल्ली-मथुरा हाईवे पर अटोहा गांव के पास सोमवार को यात्रा के साथ चल रहे कुछ युवक बाइक और ट्रैक्टरों से स्टंट करते नजर आए। कई युवक तेज रफ्तार में ट्रैक्टर और बाइक चला रहे थे और विभिन्न प्रकार के करतब दिखा रहे थे। करतब देखने के लिए सड़क किनारे लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। करीब आधे घंटे तक स्टंटबाज करतब दिखाते रहे।
Trending Videos
आज होडल पहुंचेगी सनातन एकता पदयात्रा, मंगलवार को पलवल से होकर मितरौल पहुंची
संवाद न्यूज एजेंसी
पलवल। दिल्ली में धमाके के बाद सनातन पदयात्रा और धीरेंद्र शास्त्री की सुरक्षा में इजाफा किया गया है। सुरक्षा एजेंसियां धमाके के बाद सतर्क हो गई है। वहीं, इस धमाके की धीरेंद्र शास्त्री ने कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि कट्टरपंथी व मजहबी कट्टर सोच रखने वाले तत्व लगातार समाज में तनाव फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे कृत्य उनकी विकृत मानसिकता को दर्शाते हैं। पदयात्रा लगातार जारी रहेगी। जब तक तन में प्राण हैं तब तक भारत और सनातन धर्म के लिए कार्य करते रहेंगे।
शास्रत्री ने कहा, हम सनातनियों को कोई रोक नहीं सकता। हमारा लक्ष्य है कि भविष्य में पूरे विश्व में हिंदू सुरक्षित व संगठित रहें, इसके लिए संगठन व एकता अनिवार्य है। पदयात्रा के माध्यम से यही संदेश जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं, मंगलवार को धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन एकता पदयात्रा सुबह 8 बजे नेता जी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम से निकलकर कुशलीपुर, अटोहा मोड, बहरोला, शुगर मिल, बामनी खेड़ा होते हुए मितरौल-तुमसरा पहुंची। मितरौल में ही पदयात्रा का रात्रि ठहराव हुआ। आज पदयात्रा होडल मितरौल से शुरु होकर होडल अनाज मंडी पहुंचेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंगलवार को धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सभी को सनातन एकता की शपथ दिलवाई। पदयात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का जगह-जगह पुष्प वर्षा और ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया। 12 नवंबर को ‘सनातन एकता पदयात्रा’ मितरौल से चलकर मुंडकटी, बंचारी होते हुए होडल स्थित अनाज मंडी में प्रवेश करेगी। जहां पदयात्रा का रात्रि ठहराव होगा। बृहस्पतिवार 13 नवंबर को यात्रा होडल से कोसी होते हुए उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश करेगी। सोमवार को नेता जी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम, सांसद मनोज तिवारी, गिरिराज सिंह, दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ, पूर्व विधायक दीपक मंगला समेत कई लोग मौजूद रहे। सांसद मनोज तिवारी ने ‘हम राम के थे, राम के हैं, हम राम के रहेंगे’ भजन के माध्यम से श्रद्धालुओं में उत्साह और जोश का संचार किया।
धीरेंद्र शास्त्री की सुरक्षा में लगाई गई 5 कंपनियां
दिल्ली में लाल किला के पास कार में हुए धमाके के बाद प्रशासन ने धीरेंद्र शास्त्री की सुरक्षा और कड़ी कर दी है। पहले से लगी हरियाणा पुलिस की तीन कंपनियों के अलावा अब दो अतिरिक्त कंपनियां भी सुरक्षा में तैनात की गई हैं। धीरेद्र शास्त्री लगातार सुरक्षा घेरे में चल रहे हैं। वहीं, पूरी पदयात्रा की भी पुलिसकर्मी ड्रोन से लगातार निगरानी कर रहे हैं। धीरेंद्र शास्त्री और पदयात्रा की सुरक्षा में जिला प्रशासन ने 1200 पुलिसकर्मियों को तैनात किया है। बम ब्लास्ट के बाद पुलिस उनकी यात्रा की सुरक्षा को लेकर और अधिक सतर्क हैं।
धार्मिक आयोजन नहीं बल्कि सनातन एकता को जागृत करने का महायज्ञ
खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने भजन संध्या मंच से पदयात्रा का अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि इस पदयात्रा का मुख्य उद्देश्य समस्त सनातनिओं में एकता स्थापित करना तथा समाज में सनातन एकता का भाव जागृत करना है। यह पदयात्रा केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं बल्कि सनातन एकता को जागृत करने का महायज्ञ है।
पदयात्रा के दौरान हाईवे पर स्टंटबाजों ने दिखाए करतब
दिल्ली-मथुरा हाईवे पर अटोहा गांव के पास सोमवार को यात्रा के साथ चल रहे कुछ युवक बाइक और ट्रैक्टरों से स्टंट करते नजर आए। कई युवक तेज रफ्तार में ट्रैक्टर और बाइक चला रहे थे और विभिन्न प्रकार के करतब दिखा रहे थे। करतब देखने के लिए सड़क किनारे लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। करीब आधे घंटे तक स्टंटबाज करतब दिखाते रहे।