सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Palwal News ›   Bageshwar Dham Sarkar Acharya Dhirendra Krishna Shastri continues his Sanatan Hindu Ekta Padayatra

Hindu Ekta Padyatra: धीरेंद्र शास्त्री बोले- अगर सब एकजुट नहीं हुए, तो दिल्ली जैसे धमाके देश के कोने-कोने में

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पलवल Published by: विजय पुंडीर Updated Wed, 12 Nov 2025 01:18 PM IST
सार

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, 'हम सनातन हिंदू एकता चाहते हैं। कुछ विरोधी ताकतें इस अभियान को रोकने के लिए तरह-तरह की साजिशें रच रही हैं, तरह-तरह की गड़बड़ियां पैदा कर रही हैं। अगर सब एकजुट नहीं हुए, तो दिल्ली जैसे बम धमाके भारत के कोने-कोने में दिखाई देंगे।'

विज्ञापन
Bageshwar Dham Sarkar Acharya Dhirendra Krishna Shastri continues his Sanatan Hindu Ekta Padayatra
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बागेश्वर धाम सरकार आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा 2025 जारी है। जो फिलहाल पलवल में है। सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा होडल के बंचारी गांव में पहुंच चुकी है। यात्रा बंचारी गांव में भोजन करने के बाद होडल अनाज मंडी की तरफ बढ़ेगी। सनातन हिंदू पदयात्रा को लेकर प्रशासन अलर्ट है। दिल्ली में धमाके के बाद सनातन पदयात्रा और धीरेंद्र शास्त्री की सुरक्षा में इजाफा किया गया है। सुरक्षा एजेंसियां धमाके के बाद सतर्क हो गई है।

Trending Videos

'16 तारीख को वृंदावन आएं, वरना हर मोहल्ले में धमाके होंगे'
बागेश्वर धाम सरकार आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, "इस पदयात्रा का आज छठा दिन है, यह सामाजिक समरसता और हिंदू एकता का संदेश फैलाते हुए आगे बढ़ रही है। हम सनातन हिंदू एकता चाहते हैं। कुछ विरोधी ताकतें इस अभियान को रोकने के लिए तरह-तरह की साजिशें रच रही हैं, तरह-तरह की गड़बड़ियां पैदा कर रही हैं। अगर सब एकजुट नहीं हुए, तो दिल्ली जैसे बम धमाके भारत के कोने-कोने में दिखाई देंगे। इसके लिए एकता की आवश्यकता है। एकता ही एकमात्र साधन है जिससे सनातन धर्म के माध्यम से भारत और विश्व में शांति स्थापित की जा सकती है। पकड़ा गया मुस्लिम डॉक्टर इस्लाम धर्म का था और उसने देश के लाखों लोगों की जान लेने की तैयारी कर रखी थी। हम भारत के पूरे खुफिया तंत्र को उस आरडीएक्स को पकड़ने के लिए धन्यवाद देते हैं जो कई शहरों को तबाह कर सकता था। लेकिन दिल्ली की घटना निश्चित रूप से नहीं होनी चाहिए थी। आज की पदयात्रा में, हम आह्वान कर रहे हैं सामाजिक समरसता के लिए, भारतीय और सनातनी एकता के लिए, पूरे भारत में एक साथ आएं। 16 तारीख को वृंदावन आएं, वरना हर मोहल्ले में धमाके होंगे।' 

दिल्ली कार ब्लास्ट पर बागेश्वर धाम सरकार आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, 'अगर भारत हिंदू राष्ट्र होता, अगर सनातनियों में एकजुटता होती, तो वे ऐसी गतिविधियों में शामिल नहीं होते। हिंदू एकता का मतलब है वसुधैव कुटुंबकम और अहिंसा परमो धर्म में विश्वास रखने वाली परंपरा। अगर हिंदू एकजुट होंगे, तो वे किसी की जान लेने के बारे में सोचेंगे भी नहीं। इसलिए सनातन हिंदू एकता...। मदरसों की शिक्षा नीति में मानवता सिखाने की जरूरत है।'

वहीं, इस धमाके की धीरेंद्र शास्त्री ने कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि कट्टरपंथी व मजहबी कट्टर सोच रखने वाले तत्व लगातार समाज में तनाव फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे कृत्य उनकी विकृत मानसिकता को दर्शाते हैं। पदयात्रा लगातार जारी रहेगी। जब तक तन में प्राण हैं तब तक भारत और सनातन धर्म के लिए कार्य करते रहेंगे।

शास्त्री ने कहा, हम सनातनियों को कोई रोक नहीं सकता। हमारा लक्ष्य है कि भविष्य में पूरे विश्व में हिंदू सुरक्षित व संगठित रहें, इसके लिए संगठन व एकता अनिवार्य है। पदयात्रा के माध्यम से यही संदेश जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं, मंगलवार को धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन एकता पदयात्रा सुबह 8 बजे नेता जी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम से निकलकर कुशलीपुर, अटोहा मोड, बहरोला, शुगर मिल, बामनी खेड़ा होते हुए मितरौल-तुमसरा पहुंची। मितरौल में ही पदयात्रा का रात्रि ठहराव हुआ। आज पदयात्रा होडल मितरौल से शुरु होकर होडल अनाज मंडी पहुंचेगी।

मंगलवार को धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सभी को सनातन एकता की शपथ दिलवाई। पदयात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का जगह-जगह पुष्प वर्षा और ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया। 12 नवंबर को ‘सनातन एकता पदयात्रा’ मितरौल से चलकर मुंडकटी, बंचारी होते हुए होडल स्थित अनाज मंडी में प्रवेश करेगी। जहां पदयात्रा का रात्रि ठहराव होगा। बृहस्पतिवार 13 नवंबर को यात्रा होडल से कोसी होते हुए उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश करेगी। सोमवार को नेता जी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम, सांसद मनोज तिवारी, गिरिराज सिंह, दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ, पूर्व विधायक दीपक मंगला समेत कई लोग मौजूद रहे। सांसद मनोज तिवारी ने ‘हम राम के थे, राम के हैं, हम राम के रहेंगे’ भजन के माध्यम से श्रद्धालुओं में उत्साह और जोश का संचार किया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed