{"_id":"692e80cc8d184ff397045185","slug":"young-man-died-after-falling-into-ditch-in-morni-panchkula-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"मोरनी में हादसा: शादी समारोह में आए युवक की मौत, रात में लापता हुआ, सुबह 250 फीट गहरी खाई में मिली लाश","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
मोरनी में हादसा: शादी समारोह में आए युवक की मौत, रात में लापता हुआ, सुबह 250 फीट गहरी खाई में मिली लाश
संवाद न्यूज एजेंसी, पंचकूला
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Tue, 02 Dec 2025 11:32 AM IST
सार
पंचकूला के मोरनी में दर्दनाक हादसा हुआ है। शादी समारोह में आए युवक की मौत हो गई। युवक रात करीब डेढ़ बजे लापता हो गया और मंगलवार सुबह उसकी लाश गहरी खाई में मिली।
विज्ञापन
कार्रवाई में जुटी पुलिस।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
पंचकूला के मोरनी में हादसे में युवक की मौत हो गई। हरियाणा के डबवाली से शादी समारोह में पंचकूला पहुंचे युवक की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार कुकी मिड्डा पुत्र नरेश कुमार, निवासी ग्रीन मार्केट डबवाली, अपने दोस्त के साथ रामगढ़ स्थित एक शादी समारोह में आया हुआ था। वहीं से दोनों दोस्त अपनी फोर्ड इकोस्पोर्ट कार में मोरनी पहुंचे और एक गेस्ट हाउस में रुके।
Trending Videos
सोमवार-मंगलवार की आधी रात लगभग 1:30 बजे के बीच कुकी मिड्डा बाहर निकला और सड़क किनारे पेशाब करने गया, लेकिन अचानक वह ढलान पर फिसल कर नीचे लुढ़क गया। उसके साथ मौजूद दोस्त जसवीर सिंह ने उसे काफी तलाश किया, लेकिन वह नहीं मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुबह लगभग 5 बजे डायल 112 के माध्यम से पुलिस को हादसे की सूचना मिली। सूचना मिलते ही मोरनी पुलिस चौकी से एएसआई जगदीश चंद्र, एएसआई सत्यवीर सिंह, होमगार्ड जवान रणवीर सिंह और राजेंद्र सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की सहायता से तलाशी अभियान चलाया गया, जिसके बाद मृतक का शव जंगल के बीच सड़क से करीब 250 फीट नीचे मिला। मौके पर ही उसकी मौत हो चुकी थी।