{"_id":"69139bcfa8518f129e0117a1","slug":"customs-inspector-attacked-in-club-fractured-below-eye-panchkula-news-c-87-1-pan1011-129386-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panchkula News: क्लब में कस्टम इंस्पेक्टर पर हमला, आंख के नीचे फ्रैक्चर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panchkula News: क्लब में कस्टम इंस्पेक्टर पर हमला, आंख के नीचे फ्रैक्चर
संवाद न्यूज एजेंसी, पंचकूला
Updated Wed, 12 Nov 2025 01:55 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सेक्टर-11 के बलेज क्लब में हुई मारपीट, गुजरात से छुट्टी पर घर आए हैं
संवाद न्यूज एजेंसी
पंचकूला। सेक्टर-11 स्थित बलेज क्लब में कस्टम इंस्पेक्टर सुनील (34) पर हमला किए जाने का मामला सामने आया है। सुनील वर्तमान में कांडला पोर्ट, जिला कच्छ (गुजरात) में कस्टम इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं और छुट्टी पर घर आए हुए हैं।
पुलिस के अनुसार 8 नवंबर की रात सुनील अपने दोस्तों नरदीप सिंधू और अंकित के साथ क्लब में पार्टी करने गए थे। रात करीब 1 बजे वॉशरूम में एक युवक से टकराने के बाद कहासुनी हुई, जिसे क्लब के बाउंसरों ने शांत करवा दिया लेकिन रात करीब 2 से 2:15 बजे जब वे क्लब से बाहर निकले तो पहले से मौजूद 8-10 युवकों ने उन पर गालियां देते हुए हमला कर दिया। हमलावरों में से एक का नाम लव बताया गया है। आरोप है कि हमलावरों को क्लब के बाउंसर जानते थे।
सुनील को सिर, चेहरे और शरीर पर गंभीर चोटें आईं जबकि दाहिनी आंख के नीचे फ्रैक्चर और सिर पर कई टांके आए हैं। हमले के बाद सुनील और उनके दोस्त नागरिक अस्पताल सेक्टर-6 पहुंचे, जहां उनका इलाज जारी है। सेक्टर-5 थाना पुलिस ने सुनील की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
पंचकूला। सेक्टर-11 स्थित बलेज क्लब में कस्टम इंस्पेक्टर सुनील (34) पर हमला किए जाने का मामला सामने आया है। सुनील वर्तमान में कांडला पोर्ट, जिला कच्छ (गुजरात) में कस्टम इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं और छुट्टी पर घर आए हुए हैं।
पुलिस के अनुसार 8 नवंबर की रात सुनील अपने दोस्तों नरदीप सिंधू और अंकित के साथ क्लब में पार्टी करने गए थे। रात करीब 1 बजे वॉशरूम में एक युवक से टकराने के बाद कहासुनी हुई, जिसे क्लब के बाउंसरों ने शांत करवा दिया लेकिन रात करीब 2 से 2:15 बजे जब वे क्लब से बाहर निकले तो पहले से मौजूद 8-10 युवकों ने उन पर गालियां देते हुए हमला कर दिया। हमलावरों में से एक का नाम लव बताया गया है। आरोप है कि हमलावरों को क्लब के बाउंसर जानते थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुनील को सिर, चेहरे और शरीर पर गंभीर चोटें आईं जबकि दाहिनी आंख के नीचे फ्रैक्चर और सिर पर कई टांके आए हैं। हमले के बाद सुनील और उनके दोस्त नागरिक अस्पताल सेक्टर-6 पहुंचे, जहां उनका इलाज जारी है। सेक्टर-5 थाना पुलिस ने सुनील की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।