{"_id":"6518824115d14b88bc0a7c86","slug":"health-department-team-surveyed-108-houses-found-larvae-at-12-places-served-notice-to-6-pkl-office-news-c-87-1-spkl1034-4971-2023-10-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panchkula News: स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 108 घरों का किया सर्वे, 12 जगह मिला लारवा, 6 को थमाया नोटिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panchkula News: स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 108 घरों का किया सर्वे, 12 जगह मिला लारवा, 6 को थमाया नोटिस
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
बरवाला। डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों की रोकथाम को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरवाला के इंचार्ज डॉ. मोहित शर्मा के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव हरिपुर में करीब 185 घरों का सर्वे किया। इस दौरान 12 घरों में डेंगू का लारवा पाया गया। स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों की पालना ना करने पर छह घरों को नोटिस दिया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरवाला के हेल्थ इंस्पेक्टर गुरमीत सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमों की तरफ से स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत पड़ने वाले सभी गांवों के लोगों के घरों में जाकर पानी की टंकियों, फ्रिज की ट्रे, होदी, छत पर पड़े वेस्ट सामान का निरीक्षण किया जा रहा है।
जहां कहीं पर भी बरसात का पानी जमा हो रहा था, उस पर डीजल का छिड़काव किया जा रहा है। लोगो को डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया जैसी बीमारियों से बचाव के लिए पोस्टर बांटकर भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। लोगों को डेंगू से बचाव के लिए पूरी बाजू के कपड़े पहनने और रात को सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करने की भी सलाह दी जा रही है।
बुखार आने पर तुरंत सरकारी अस्पताल जाकर जांच करवाएं और मरीज को ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थ जैसे ओआरएस का घोल, नींबू पानी, नारियल पानी, आदि का सेवन कराएं। हेल्थ इंस्पेक्टर गुरमीत सिंह ने बताया कि आज गांव के बस स्टॉप से लेकर पूरे गांव में फागिंग भी करवाई गई। इस अवसर पर टीम में एएनएम तारो, एएनएम पूजा, एमपीएचडब्ल्यू सुरेश कुमार, डीबीसी अमित कुमार आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
Trending Videos
बरवाला। डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों की रोकथाम को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरवाला के इंचार्ज डॉ. मोहित शर्मा के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव हरिपुर में करीब 185 घरों का सर्वे किया। इस दौरान 12 घरों में डेंगू का लारवा पाया गया। स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों की पालना ना करने पर छह घरों को नोटिस दिया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरवाला के हेल्थ इंस्पेक्टर गुरमीत सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमों की तरफ से स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत पड़ने वाले सभी गांवों के लोगों के घरों में जाकर पानी की टंकियों, फ्रिज की ट्रे, होदी, छत पर पड़े वेस्ट सामान का निरीक्षण किया जा रहा है।
जहां कहीं पर भी बरसात का पानी जमा हो रहा था, उस पर डीजल का छिड़काव किया जा रहा है। लोगो को डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया जैसी बीमारियों से बचाव के लिए पोस्टर बांटकर भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। लोगों को डेंगू से बचाव के लिए पूरी बाजू के कपड़े पहनने और रात को सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करने की भी सलाह दी जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बुखार आने पर तुरंत सरकारी अस्पताल जाकर जांच करवाएं और मरीज को ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थ जैसे ओआरएस का घोल, नींबू पानी, नारियल पानी, आदि का सेवन कराएं। हेल्थ इंस्पेक्टर गुरमीत सिंह ने बताया कि आज गांव के बस स्टॉप से लेकर पूरे गांव में फागिंग भी करवाई गई। इस अवसर पर टीम में एएनएम तारो, एएनएम पूजा, एमपीएचडब्ल्यू सुरेश कुमार, डीबीसी अमित कुमार आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।