{"_id":"69139c0030e4b5cc090a0069","slug":"panchkula-police-on-alert-after-delhi-blast-increased-surveillance-from-border-to-city-panchkula-news-c-87-1-pan1011-129379-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panchkula News: दिल्ली ब्लास्ट के बाद पंचकूला पुलिस अलर्ट, बॉर्डर से लेकर शहर में बढ़ी निगरानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panchkula News: दिल्ली ब्लास्ट के बाद पंचकूला पुलिस अलर्ट, बॉर्डर से लेकर शहर में बढ़ी निगरानी
संवाद न्यूज एजेंसी, पंचकूला
Updated Wed, 12 Nov 2025 01:56 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
डीसीपी ने बताया, नाके बढ़ाए, संदिग्ध वाहनों व होटलों की भी जांच की जा रही
संवाद न्यूज एजेंसी
पंचकूला। दिल्ली में हुए धमाके के बाद पंचकूला पुलिस ने जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूर्ण सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने बताया कि घटना के बाद से ही देर रात से पुलिस ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, टैक्सी स्टैंड और पार्किंग स्थलों पर जांच अभियान चलाया है।
उन्होंने कहा कि लावारिश वस्तुओं और संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली जा रही है। शहर में नौ प्रमुख नाके स्थापित किए गए हैं, जबकि सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र में अतिरिक्त नाके लगाने के निर्देश दिए गए हैं। संदिग्ध पाए जाने पर वाहन तुरंत जब्त किए जा रहे हैं।
डीसीपी ने बताया कि सेकेंड हैंड कार डीलर्स के रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं ताकि किसी भी संदिग्ध खरीद-फरोख्त का पता लगाया जा सके। इसके अलावा इंटर-स्टेट बॉर्डर पर पुलिस की सख्त चौकसी जारी है। हर वाहन और व्यक्ति की बारीकी से जांच की जा रही है।
पुलिस होटलों, गेस्ट हाउस और धर्मशालाओं में ठहरे बाहरी लोगों के दस्तावेजों का सत्यापन कर रही है। सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी कमी से बचने के लिए पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। थाना स्तर की टीमें पंजाब और हिमाचल प्रदेश पुलिस के साथ लगातार समन्वय में काम कर रही हैं।
डीसीपी ने जनता से अपील की है कि वे घबराएं नहीं, लेकिन सतर्क रहें। यदि कहीं लावारिश वस्तु, वाहन या संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे, तो तुरंत पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर सूचना दें। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि सूचना मिलते ही टीमें मौके पर तुरंत पहुंचेंगी।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
पंचकूला। दिल्ली में हुए धमाके के बाद पंचकूला पुलिस ने जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूर्ण सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने बताया कि घटना के बाद से ही देर रात से पुलिस ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, टैक्सी स्टैंड और पार्किंग स्थलों पर जांच अभियान चलाया है।
उन्होंने कहा कि लावारिश वस्तुओं और संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली जा रही है। शहर में नौ प्रमुख नाके स्थापित किए गए हैं, जबकि सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र में अतिरिक्त नाके लगाने के निर्देश दिए गए हैं। संदिग्ध पाए जाने पर वाहन तुरंत जब्त किए जा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीसीपी ने बताया कि सेकेंड हैंड कार डीलर्स के रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं ताकि किसी भी संदिग्ध खरीद-फरोख्त का पता लगाया जा सके। इसके अलावा इंटर-स्टेट बॉर्डर पर पुलिस की सख्त चौकसी जारी है। हर वाहन और व्यक्ति की बारीकी से जांच की जा रही है।
पुलिस होटलों, गेस्ट हाउस और धर्मशालाओं में ठहरे बाहरी लोगों के दस्तावेजों का सत्यापन कर रही है। सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी कमी से बचने के लिए पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। थाना स्तर की टीमें पंजाब और हिमाचल प्रदेश पुलिस के साथ लगातार समन्वय में काम कर रही हैं।
डीसीपी ने जनता से अपील की है कि वे घबराएं नहीं, लेकिन सतर्क रहें। यदि कहीं लावारिश वस्तु, वाहन या संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे, तो तुरंत पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर सूचना दें। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि सूचना मिलते ही टीमें मौके पर तुरंत पहुंचेंगी।