लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Chandigarh ›   Panchkula News ›   Three arrested including outpost in-charge in illegal recovery, ASI escaped at night from police custody

अवैध वसूली में चौकी इंचार्ज समेत तीन गिरफ्तार, पुलिस गिरफ्त से रात को भाग निकला एएसआई

Panchkula Bureau पंचकुला ब्‍यूरो
Updated Sat, 28 May 2022 12:30 AM IST
Three arrested including outpost in-charge in illegal recovery, ASI escaped at night from police custody
पंचकूला। लोन कराने, विदेश भेजने का झांसा देकर 45 लाख रुपये ठगने और शिकायतकर्ता को गिरफ्तारी का भय दिखाकर उससे वसूली करने के आरोप में पुलिस ने सेक्टर-2 चौकी इंचार्ज समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में चौकी इंचार्ज गुरमेज सिंह गिरफ्तारी के बाद पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया है। अन्य दो गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अनिल भल्ला सेक्टर-2 और नरेंद्र खिल्लन सेक्टर-10 पंचकूला निवासी के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को शुक्रवार को अदालत में पेश कर तीन दिन के रिमांड लिया है। इस मामले के चौथे आरोपी आकाश भल्ला की तलाश जारी है।

मामले में लापरवाही बरतने वाले सिपाही राजबीर सिंह और नरेश कुमार को निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा फरार एएसआई गुरमेज सिंह को भी निलंबित कर दिया गया है। एएसआई और दोनों सिपाहियों के खिलाफ सेक्टर-5 थाने में मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों ने शिकायतकर्ता सेक्टर-4 निवासी संजीव गर्ग के खिलाफ गलत तरीके से एफआईआर दर्ज कराकर उससे लाखों रुपये की ठगी की थी। इसमें चौकी इंचार्ज भी शामिल था।

शुक्रवार को पंचकूला पुलिस कमिश्नर डॉ. हनीफ कुरैशी ने प्रेसवार्ता में बताया कि शिकायतकर्ता संजीव गर्ग ने अनिल भल्ला, आकाश भल्ला, नरेंद्र खिल्लन और एएसआई गुरमेज सिंह के खिलाफ अवैध रूप से वसूली करने की शिकायत दी थी। मामले की जांच एसीपी विजय कुमार ने की। शिकायतकर्ता ने बताया कि अनिल भल्ला ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसे लोन दिलाने और विदेश यात्रा का झांसा देकर करीब 45 लाख रुपये ठगे। इसके बाद आरोपी ने लोन नहीं करवाया। जब शिकायतकर्ता ने अनिल भल्ला से पैसे मांगे तो उसने जान से मारने और किसी अन्य केस में फंसाने धमकी दी।
फर्जी तरीके से एफआईआर दर्ज करवाई
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आरोपी अनिल भल्ला ने शिकायतकर्ता संजीव गर्ग पर फर्जी तरीके से धोखाधड़ी का मामला सेक्टर-5 थाने में दर्ज करवाया था। आरोपी पुलिस चौकी इंचार्ज के साथ मिलकर गिरफ्तारी का डर दिखाकर उससे अलग -अलग तरीकों से ठगी कर रहे थे। जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपियों ने पुलिस से मिलीभगत कर शिकायतकर्ता के खिलाफ ही झूठा केस दर्ज करवा दिया और बचने के लिए कैश और महंगी कारों की मांग की।
इस संबंध में कार के फर्जी कागजात भी तैयार करवाए गए थे। पुलिस इस मामले की भी जांच कर रही है। इसमें किसी पुलिस कर्मचारी के शामिल होने पर उस पर भी कार्रवाई की जाएगी। आरोपी अनिल भल्ला को पंचकूला पुलिस धोखाधड़ी के मामले में पहले भी गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस की शुरुआती जांच में पाया गया है कि आरोपी अनिल भल्ला फाइनेंस का काम करता है। वह भोले भाले लोगों से खाली कागजों पर हस्ताक्षर करवाने के बाद ब्लैकमेल करके उनकी जमीन जायदाद हड़पने और झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देता है।
2016 से अब तक 180 शिकायतें मिली
पुलिस कमिश्नर डॉ. हनीफ कुरैशी ने बताया कि आरोपी अनिल भल्ला के खिलाफ अलग-अलग मामलों में पहले भी शिकायतें मिली हैं। पुलिस को इस संबंध में 2016 से लेकर अब तक करीब 180 शिकायतों का पता चला है। जिसमें से कुछ आरोपी के खिलाफ व कुछ पीड़ितों के खिलाफ हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed