संवाद न्यूज एजेंसी,
अंबाला। राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता के दौरान छावनी के बैडमिंटन हाल में हरियाणा स्टेट ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इस दौरान बैडमिंटन खेल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया।
लड़कियों के सेमीफाइनल मैच में रोहतक ने अंबाला को हराया और सोनीपत ने पंचकूला को हराया। वीरवार को लड़कियों में रोहतक और सोनीपत के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा। वहीं लड़कों में राई और सोनीपत की टीम के बीच फाइनल मुकाबला होगा।
सेमीफाइनल मुकाबले में यह रही स्थिति : महिला वर्ग में दिनभर खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में रोहतक की टीम ने अंबाला को शिकस्त दी। सोनीपत की टीम ने पंचकूला को हराया। ऐसे में वीरवार को रोहतक और सोनीपत की टीम के बीच मुकाबला होगा। वहीं पुरुष वर्ग में सेमीफाइनल मुकाबले में राई की टीम ने अंबाला को हराया व सोनीपत ने करनाल की टीम को हराया। राई और सोनीपत के बीच फाइनल मुकाबला होगा। तीसरे स्थान के लिए लड़कियों के वर्ग में अंबाला और पंचकूला, लड़कों के लिए अंबाला और करनाल के बीच मैच होगा।

हरियाणा स्टेट चैंपियनशिप के दौरान छावनी के वार हीरोज स्टेडियम स्थित स्वीमिंग पूल में तैराकी प्