{"_id":"691640a83c830b56620aa078","slug":"fraud-worth-crores-by-taking-loans-from-banks-panipat-news-c-36-1-amb1001-153017-2025-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panipat News: बैंकों से ऋण कराकर करोड़ों की धोखाधड़ी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panipat News: बैंकों से ऋण कराकर करोड़ों की धोखाधड़ी
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
अंबाला। बैंकों से ऋण करवाकर करोड़ों रुपये हड़पने वाले जटवाड़ गांव निवासी दंपती पूजा व विक्रमजीत सहित योगेश के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। यह कार्रवाई साहा व जटवाड़ निवासी महिलाओं की शिकायत पर की गई है जोकि उन्होंने बुधवार को अंबाला एसपी से की थी।
केसरी गांव निवासी कुलवंती, रीना, जटवाड़ निवासी रानी व पंजलासा गांव निवासी सुषमा ने बताया कि साजिश के तहत उक्त आरोपियों ने पूरे क्षेत्र के लोगो को गुमराह किया और उनके नाम से अलग-अलग बैंकों से लोन लेकर पैसे खुद हड़प लिए। अब बैंक कर्मचारी आम जनता को लोन की उगाही के लिए परेशान कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि तीनों आरोपी गांव-गांव घूमकर लोगों को गुमराह करते रहे कि वह उन्हें 50 हजार से लेकर डेढ़ लाख तक का लोन दिलवा देंगे। इसके बदल उन्हें 50 हजार के लोन में से 15 हजार रुपये देने पड़ेंगे। इस तरह झूठा आडंबर रचकर गरीब लोगों को गुमराह करके उन्होंने लोगों के नाम से लोन करवा लिए और जब लोन के रुपये लोगो के खाते में आए तो पूजा सभी महिलाओं के घर-घर जाकर झूठ बोली और सभी रुपये खुद हजम कर लिए। कुछ महीने तक तो पूजा ने महिलाओं के लोन की किस्त भी भरी, लेकिन अब पूजा ने किस्तें भरना बंद कर दिया और इस कारण बैंक कर्मचारी सभी महिलाओं के घर जाकर किस्त वसूलने के लिए आ रहे हैं।
Trending Videos
अंबाला। बैंकों से ऋण करवाकर करोड़ों रुपये हड़पने वाले जटवाड़ गांव निवासी दंपती पूजा व विक्रमजीत सहित योगेश के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। यह कार्रवाई साहा व जटवाड़ निवासी महिलाओं की शिकायत पर की गई है जोकि उन्होंने बुधवार को अंबाला एसपी से की थी।
केसरी गांव निवासी कुलवंती, रीना, जटवाड़ निवासी रानी व पंजलासा गांव निवासी सुषमा ने बताया कि साजिश के तहत उक्त आरोपियों ने पूरे क्षेत्र के लोगो को गुमराह किया और उनके नाम से अलग-अलग बैंकों से लोन लेकर पैसे खुद हड़प लिए। अब बैंक कर्मचारी आम जनता को लोन की उगाही के लिए परेशान कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि तीनों आरोपी गांव-गांव घूमकर लोगों को गुमराह करते रहे कि वह उन्हें 50 हजार से लेकर डेढ़ लाख तक का लोन दिलवा देंगे। इसके बदल उन्हें 50 हजार के लोन में से 15 हजार रुपये देने पड़ेंगे। इस तरह झूठा आडंबर रचकर गरीब लोगों को गुमराह करके उन्होंने लोगों के नाम से लोन करवा लिए और जब लोन के रुपये लोगो के खाते में आए तो पूजा सभी महिलाओं के घर-घर जाकर झूठ बोली और सभी रुपये खुद हजम कर लिए। कुछ महीने तक तो पूजा ने महिलाओं के लोन की किस्त भी भरी, लेकिन अब पूजा ने किस्तें भरना बंद कर दिया और इस कारण बैंक कर्मचारी सभी महिलाओं के घर जाकर किस्त वसूलने के लिए आ रहे हैं।