पानीपत। बिजली निगम अपने इंफ्रास्ट्रक्चर को लगाकर अपग्रेड कर रहा है, इसी दिशा में अब हलका स्तर पर भी तेजी से काम हो रहा है। अगले दो माह में सभी हलकों में तारों की जगह केबल के जरिए बिजली की आपूर्ति की जाएगी। हलके समालखा, इसराना और बापौली में तारों को हटाकर केबल लगाने का काम 70 फीसदी पूरा हो चुका और बाकी कार्य अगले दो महीने में पूरा हो जाएगा। इसके साथ ही घरों तक बिजली पहुंचना और सुरक्षित हो जाएगा।
धातु की खुले तारों की जगह फाइबर प्लास्टिक से ढकी केबल होगी, जिससे करंट लगने का खतरा नहीं रहेगा। घरों तक बिजली की तार सुरक्षित तरीके से ले जाई जा सकेगी। इसके साथ ही केबल के जरिए बिजली चोरी करना भी आसान नहीं होगा, क्योंकि केबल के ढके होने की वजह से उसकी फाइबर प्लास्टिक की परत को काटना आसान नहीं है। बिजली निगम के अधिकारियों की मानें तो नई केबल में तीन तरह की बिजली की तार अलग-अलग रंग से कवर रहती हैं। इससे कॉलोनियों में बिजली की लाइन ले जाने में खतरा कम रहता है।
समालखा में 60 और बापौली में 70 फीसदी काम पूरा
केबल लगाने का काम बापौली में 70 और समालखा में 60 प्रतिशत हो चुका है। इसके साथ ही इसरान एवं मतलौडा में भी 50 प्रतिशत से अधिक काम हो चुका है। इसके साथ ही क्षेत्रवासियों को अघोषित बिजली कटों से राहत देने के लिए निगम ने गढ़ी भलौर में एक नया ट्रांसफार्मर तक लगाया है। अतिरिक्त लोड को इस ट्रांसफार्मर पर शिफ्ट किया गया, जिससे फॉल्ट हो और ओवरलोडिंग बिजली जाने की वजह नहीं बने।
नई केबल से लाइनलॉस होगा कम
नई केबल का काम ब्लॉक में तेजी से चल रहा है। अब तक 70 प्रतिशत तक काम पूूरा हो चुका है। लगभग सभी ब्लॉक में नई केबलिंग का काम तेजी से चल रहा है। सभी ब्लॉक में 50 प्रतिशत तक काम पूरा भी हो चुका है। बाकी काम भी अगले दो महीने में पूरा कर लिया जाएगा। - मोहित दहिया, एसडीओ, सब डिविजन बापौली
पानीपत। बिजली निगम अपने इंफ्रास्ट्रक्चर को लगाकर अपग्रेड कर रहा है, इसी दिशा में अब हलका स्तर पर भी तेजी से काम हो रहा है। अगले दो माह में सभी हलकों में तारों की जगह केबल के जरिए बिजली की आपूर्ति की जाएगी। हलके समालखा, इसराना और बापौली में तारों को हटाकर केबल लगाने का काम 70 फीसदी पूरा हो चुका और बाकी कार्य अगले दो महीने में पूरा हो जाएगा। इसके साथ ही घरों तक बिजली पहुंचना और सुरक्षित हो जाएगा।
धातु की खुले तारों की जगह फाइबर प्लास्टिक से ढकी केबल होगी, जिससे करंट लगने का खतरा नहीं रहेगा। घरों तक बिजली की तार सुरक्षित तरीके से ले जाई जा सकेगी। इसके साथ ही केबल के जरिए बिजली चोरी करना भी आसान नहीं होगा, क्योंकि केबल के ढके होने की वजह से उसकी फाइबर प्लास्टिक की परत को काटना आसान नहीं है। बिजली निगम के अधिकारियों की मानें तो नई केबल में तीन तरह की बिजली की तार अलग-अलग रंग से कवर रहती हैं। इससे कॉलोनियों में बिजली की लाइन ले जाने में खतरा कम रहता है।
समालखा में 60 और बापौली में 70 फीसदी काम पूरा
केबल लगाने का काम बापौली में 70 और समालखा में 60 प्रतिशत हो चुका है। इसके साथ ही इसरान एवं मतलौडा में भी 50 प्रतिशत से अधिक काम हो चुका है। इसके साथ ही क्षेत्रवासियों को अघोषित बिजली कटों से राहत देने के लिए निगम ने गढ़ी भलौर में एक नया ट्रांसफार्मर तक लगाया है। अतिरिक्त लोड को इस ट्रांसफार्मर पर शिफ्ट किया गया, जिससे फॉल्ट हो और ओवरलोडिंग बिजली जाने की वजह नहीं बने।
नई केबल से लाइनलॉस होगा कम
नई केबल का काम ब्लॉक में तेजी से चल रहा है। अब तक 70 प्रतिशत तक काम पूूरा हो चुका है। लगभग सभी ब्लॉक में नई केबलिंग का काम तेजी से चल रहा है। सभी ब्लॉक में 50 प्रतिशत तक काम पूरा भी हो चुका है। बाकी काम भी अगले दो महीने में पूरा कर लिया जाएगा। - मोहित दहिया, एसडीओ, सब डिविजन बापौली