पानीपत। 134ए के तहत बच्चों को स्कूल में दाखिला दिलाने के लिए अभिभावक परेशान हैं। निजी स्कूल संचालक कह रहे हैं 4200 रुपये जमा कराने होंगे तब दाखिला देंगे, नहीं तो खाते रहो धक्के। दूसरी ओर आधे से ज्यादा अभिभावकों के नाम गलत होने पर उसे ठीक करवाने के लिए वे चक्कर
परिजनों ने इसकी शिकायत शिक्षा अधिकारी को की तो उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि 2200 रुपये देकर दाखिला करा लो, डेवलेपमेंट चार्ज तो देना होगा। इसी क्रम में 4200 रुपये मांगने का आरोप डीएवी पुलिस लाइन स्कूल पर लगा है। स्कूल प्रशासन ने फिलहाल इस पर चुप्पी साध रखी है।
अभिभावकों का आरोप है कि जब वे स्कूल की शिकायत लेकर जिला शिक्षा अधिकारी के पास पहुंचे तो उनका जवाब भी उन्हें संतुष्ट नहीं कर सका। उन्होंने कहा- ‘घी भी थम खाओं और पिस्से भी न लागै ऐसा थोड़ा न होगा।’ उन्होंने अभिभावकों से कहा कि पैसे तो देने होंगे। 30 से ज्यादा अभिभावकों ने जिला शिक्षा अधिकारी को लिखित में दिक्कतों के संबंध में शिकायत दी है। कई अभिभावकों ने यह भी बताया कि फार्म में सारी जानकारियां सही भरने के बावजूद कई गलतियां कर दी गई हैं। अब इन्हें दुरस्त करवाने के लिए भी वे परेशान हो रहे हैं।
रोष में अभिभावक
42 सौ रुपये मांग रहे हैं, फिर 134 ए का क्या फायदा
एडमिशन कराने गए तो डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल वाले हमसे 4200 रुपये मांग रहे हैं। जो एक बार जमा करवाने हैं और उसके बाद हर महीने बस का किराया अलग से 1400 रुपये मांग रहे हैं। दो बच्चों का दाखिला पहली और सातवीं कक्षा में करवाना है। - सुदेश, अभिभावक
फार्म में सब सही भरने के बाद भी नाम गलत आया
फार्म में सब कुछ सही लिखकर भेजा गया था। अब नाम में गलती बता रहे हैं। तीन से चार बार स्कूल और डीईओ ऑफिस के चक्कर लगा चुके है। वहीं हमसें फार्म भरवाया जा रहा है कि यदि फार्म में गलती ठीक नहीं हुई तो हमें दाखिला से लेकर पूरी फीस भरनी होगी। - सुरेश, अभिभावक
आईकार्ड और स्कूल डायरी के मांग रहे 2600 रुपये
स्कूल की तरफ से आईकार्ड और स्कूल डायरी के 2600 रुपये मांगे जा रहे है। साथ ही अन्य डेवलेपमेंट चार्ज भी। बेटे का दाखिला तीसरी कक्षा में करवाना था। अब स्कूल से एसलएसी भी निकलवा लिया है। तीन महीने के 4200 रुपये के साथ प्रति माह बस फीस मांग रहे हैं। -दीपक, अभिभावक
बिना सिल्प 4200 रुपये देकर करवाया है दाखिला
134ए की परीक्षा पास करने और पहले ड्रा में नाम आने के बाद भी स्कूल वालों की तरफ से 42 सौ रुपये मांगे गए। रुपये दिए लेकिन स्लिप नहीं दी। मेडिकल के 600, 2600 अन्य चार्ज और 1400 रुपये बस किराया लिया गया है। इसके बाद बेटे का छठी कक्षा में दाखिला हुआ। - सुमन, अभिभावक
134 ए के तहत स्कूल वालों को कोई चार्ज नहीं मांगना चाहिए। अभिभावकों से डेवलेपमेंट चार्ज, बस किराया और मेडिकल जैसे अन्य चार्ज तो देने होंगे। बाकी मेरे संज्ञान में ऐसा कोई स्कूल नहीं है। यदि होगा तो उस स्कूल से बात कर कार्रवाई की जाएगी। - रमेश कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी
पानीपत। 134ए के तहत बच्चों को स्कूल में दाखिला दिलाने के लिए अभिभावक परेशान हैं। निजी स्कूल संचालक कह रहे हैं 4200 रुपये जमा कराने होंगे तब दाखिला देंगे, नहीं तो खाते रहो धक्के। दूसरी ओर आधे से ज्यादा अभिभावकों के नाम गलत होने पर उसे ठीक करवाने के लिए वे चक्कर
परिजनों ने इसकी शिकायत शिक्षा अधिकारी को की तो उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि 2200 रुपये देकर दाखिला करा लो, डेवलेपमेंट चार्ज तो देना होगा। इसी क्रम में 4200 रुपये मांगने का आरोप डीएवी पुलिस लाइन स्कूल पर लगा है। स्कूल प्रशासन ने फिलहाल इस पर चुप्पी साध रखी है।
अभिभावकों का आरोप है कि जब वे स्कूल की शिकायत लेकर जिला शिक्षा अधिकारी के पास पहुंचे तो उनका जवाब भी उन्हें संतुष्ट नहीं कर सका। उन्होंने कहा- ‘घी भी थम खाओं और पिस्से भी न लागै ऐसा थोड़ा न होगा।’ उन्होंने अभिभावकों से कहा कि पैसे तो देने होंगे। 30 से ज्यादा अभिभावकों ने जिला शिक्षा अधिकारी को लिखित में दिक्कतों के संबंध में शिकायत दी है। कई अभिभावकों ने यह भी बताया कि फार्म में सारी जानकारियां सही भरने के बावजूद कई गलतियां कर दी गई हैं। अब इन्हें दुरस्त करवाने के लिए भी वे परेशान हो रहे हैं।
रोष में अभिभावक
42 सौ रुपये मांग रहे हैं, फिर 134 ए का क्या फायदा
एडमिशन कराने गए तो डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल वाले हमसे 4200 रुपये मांग रहे हैं। जो एक बार जमा करवाने हैं और उसके बाद हर महीने बस का किराया अलग से 1400 रुपये मांग रहे हैं। दो बच्चों का दाखिला पहली और सातवीं कक्षा में करवाना है। - सुदेश, अभिभावक
फार्म में सब सही भरने के बाद भी नाम गलत आया
फार्म में सब कुछ सही लिखकर भेजा गया था। अब नाम में गलती बता रहे हैं। तीन से चार बार स्कूल और डीईओ ऑफिस के चक्कर लगा चुके है। वहीं हमसें फार्म भरवाया जा रहा है कि यदि फार्म में गलती ठीक नहीं हुई तो हमें दाखिला से लेकर पूरी फीस भरनी होगी। - सुरेश, अभिभावक
आईकार्ड और स्कूल डायरी के मांग रहे 2600 रुपये
स्कूल की तरफ से आईकार्ड और स्कूल डायरी के 2600 रुपये मांगे जा रहे है। साथ ही अन्य डेवलेपमेंट चार्ज भी। बेटे का दाखिला तीसरी कक्षा में करवाना था। अब स्कूल से एसलएसी भी निकलवा लिया है। तीन महीने के 4200 रुपये के साथ प्रति माह बस फीस मांग रहे हैं। -दीपक, अभिभावक
बिना सिल्प 4200 रुपये देकर करवाया है दाखिला
134ए की परीक्षा पास करने और पहले ड्रा में नाम आने के बाद भी स्कूल वालों की तरफ से 42 सौ रुपये मांगे गए। रुपये दिए लेकिन स्लिप नहीं दी। मेडिकल के 600, 2600 अन्य चार्ज और 1400 रुपये बस किराया लिया गया है। इसके बाद बेटे का छठी कक्षा में दाखिला हुआ। - सुमन, अभिभावक
134 ए के तहत स्कूल वालों को कोई चार्ज नहीं मांगना चाहिए। अभिभावकों से डेवलेपमेंट चार्ज, बस किराया और मेडिकल जैसे अन्य चार्ज तो देने होंगे। बाकी मेरे संज्ञान में ऐसा कोई स्कूल नहीं है। यदि होगा तो उस स्कूल से बात कर कार्रवाई की जाएगी। - रमेश कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी