{"_id":"6913a80f14ad74572c05837a","slug":"synthetic-track-and-hockey-astroturf-will-be-made-hockey-nursery-will-get-recognition-cm-panipat-news-c-36-1-amb1002-152894-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"सिंथेटिक ट्रैक और हॉकी एस्ट्रोटर्फ बनेगा हाॅकी नर्सरी से मिलेगी पहचान : सीएम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सिंथेटिक ट्रैक और हॉकी एस्ट्रोटर्फ बनेगा हाॅकी नर्सरी से मिलेगी पहचान : सीएम
विज्ञापन
विज्ञापन
माई सिटी रिपोर्टर
नारायणगढ़। नारायणगढ़ के गांव बड़ागढ़ में हरियाणा स्टेट चैंपियनशिप -2025 का मुख्यमंत्री नायब सैनी ने शुभारंभ किया। उन्होंने इस दौरान बड़ागढ़ को भविष्य में हॉकी नर्सरी के नाम से पहचान दिलाने की बात कही। उन्होंने कहा कि यहां सिंथेटिक ट्रैक के बनने से हमारे युवाओं के सपनों को एक नई उड़ान मिलेगी।
साथ ही, यह आधुनिक हॉकी एस्ट्रोटर्फ मैदान हरियाणा को स्पोर्ट्स पावर ऑफ इंडिया बनाने में कारगर कदम सिद्ध होगा।
उन्होंने कहा कि शाहाबाद में स्थित हॉकी अकेडमी में बने एस्ट्रोटर्फ मैदान से रानी रामपाल व सविता पूनिया जैसी खिलाड़ियों ने देश का नेतृत्व किया है, उसी प्रकार यहां से भी निकलने वाले खिलाड़ी देश-विदेश में नाम कमाएंगे।
यह स्टेडियम भी शाहाबाद की तरह हॉकी की नर्सरी कहलाएगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि इस फोर लेन सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक के निर्माण से एथलेटिक्स जैसे मूलभूत खेलों को भी नई दिशा मिलेगी।
हिसार और पानीपत की टीमें भिड़ीं : कार्यक्रम के दौरान हैंडबॉल की खिलाड़ी रिशिता ने प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने व मादक पदार्थाें से दूर रहने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर खेल विभाग की ओर से हैंडबॉल का एक प्रदर्शन मैच भी हिसार और पानीपत की खिलाड़ियों के बीच आयोजित किया। हरियाणा स्टेट चैंपियनशिप 2025 (पुरुष-महिला) वॉलीबॉल, हैंडबॉल, स्विीमिंग, बैडमिंटन, बाॅस्केटबॉल तथा एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं 13 नवंबर तक आयोजित होंगी। ये प्रतियोगिताएं अंबाला छावनी, पंचकूला तथा मॉडर्न स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बड़ागढ़ में आयोजित होंगी।
Trending Videos
नारायणगढ़। नारायणगढ़ के गांव बड़ागढ़ में हरियाणा स्टेट चैंपियनशिप -2025 का मुख्यमंत्री नायब सैनी ने शुभारंभ किया। उन्होंने इस दौरान बड़ागढ़ को भविष्य में हॉकी नर्सरी के नाम से पहचान दिलाने की बात कही। उन्होंने कहा कि यहां सिंथेटिक ट्रैक के बनने से हमारे युवाओं के सपनों को एक नई उड़ान मिलेगी।
साथ ही, यह आधुनिक हॉकी एस्ट्रोटर्फ मैदान हरियाणा को स्पोर्ट्स पावर ऑफ इंडिया बनाने में कारगर कदम सिद्ध होगा।
उन्होंने कहा कि शाहाबाद में स्थित हॉकी अकेडमी में बने एस्ट्रोटर्फ मैदान से रानी रामपाल व सविता पूनिया जैसी खिलाड़ियों ने देश का नेतृत्व किया है, उसी प्रकार यहां से भी निकलने वाले खिलाड़ी देश-विदेश में नाम कमाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह स्टेडियम भी शाहाबाद की तरह हॉकी की नर्सरी कहलाएगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि इस फोर लेन सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक के निर्माण से एथलेटिक्स जैसे मूलभूत खेलों को भी नई दिशा मिलेगी।
हिसार और पानीपत की टीमें भिड़ीं : कार्यक्रम के दौरान हैंडबॉल की खिलाड़ी रिशिता ने प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने व मादक पदार्थाें से दूर रहने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर खेल विभाग की ओर से हैंडबॉल का एक प्रदर्शन मैच भी हिसार और पानीपत की खिलाड़ियों के बीच आयोजित किया। हरियाणा स्टेट चैंपियनशिप 2025 (पुरुष-महिला) वॉलीबॉल, हैंडबॉल, स्विीमिंग, बैडमिंटन, बाॅस्केटबॉल तथा एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं 13 नवंबर तक आयोजित होंगी। ये प्रतियोगिताएं अंबाला छावनी, पंचकूला तथा मॉडर्न स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बड़ागढ़ में आयोजित होंगी।