{"_id":"6916404d623867694b0d27c1","slug":"the-accused-who-escaped-from-the-city-police-station-lockup-was-arrested-by-the-police-from-bihar-panipat-news-c-36-1-amb1001-152973-2025-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panipat News: सिटी थाने के हवालात से भागे आरोपी को पुलिस ने बिहार से किया काबू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panipat News: सिटी थाने के हवालात से भागे आरोपी को पुलिस ने बिहार से किया काबू
विज्ञापन
विज्ञापन
अंबाला। सिटी थाने की हवालात से भागे आरोपी कन्हैया उर्फ ननकु को बुधवार रात बिहार से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को वीरवार अंबाला की कोर्ट में पेश किया गया और कोर्ट के आदेशानुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि आरोपी के संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही थी। इसके बाद उसकी जानकारी मिली कि वह बिहार में अपनी सुसराल में छिपा हुआ है, फिर स्थानीय पुलिस की मदद से उसकी ससुराल में दबिश दी गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
एक्टिवा चोरी के मामले में किया था गिरफ्तार
कन्हैया उर्फ ननकु को एक्टिवा चोरी के मामले में सात नवंबर को गिरफ्तार किया गया था। उसे पूछताछ के बाद आठ नवंबर को पुन: कोर्ट में पेश किया जाना था, लेकिन इससे पहले ही वह संतरी को चकमा देकर हवालात से फरार हो गया। कन्हैया के फरार होते ही थाने में हड़कंप मच गया। पहले उसके सिटी के ठिकानों पर दबिश दी गई, लेकिन जब वो काबू नहीं आया तो फिर बिहार के ठिकानों पर दबिश देने की कार्रवाई शुरू की गई
Trending Videos
एक्टिवा चोरी के मामले में किया था गिरफ्तार
कन्हैया उर्फ ननकु को एक्टिवा चोरी के मामले में सात नवंबर को गिरफ्तार किया गया था। उसे पूछताछ के बाद आठ नवंबर को पुन: कोर्ट में पेश किया जाना था, लेकिन इससे पहले ही वह संतरी को चकमा देकर हवालात से फरार हो गया। कन्हैया के फरार होते ही थाने में हड़कंप मच गया। पहले उसके सिटी के ठिकानों पर दबिश दी गई, लेकिन जब वो काबू नहीं आया तो फिर बिहार के ठिकानों पर दबिश देने की कार्रवाई शुरू की गई
विज्ञापन
विज्ञापन