{"_id":"6914d6a0983bfa58790d8a47","slug":"the-corporation-could-not-tender-for-sterilization-of-stray-dogs-after-december-2023-panipat-news-c-36-1-amb1003-152939-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panipat News: दिसंबर 2023 के बाद निगम नहीं कर पाया आवारा कुत्तों की नसबंदी का टेंडर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panipat News: दिसंबर 2023 के बाद निगम नहीं कर पाया आवारा कुत्तों की नसबंदी का टेंडर
विज्ञापन
छावनी के नागरिक अस्पताल में इंजेक्शन कक्ष की फोटो।
- फोटो : नारखी पुलिस की मुठभेड़ में गिरफ्तार अपराधी। स्रोतः पुलिस
विज्ञापन
अंबाला सिटी। लावारिस कुत्ते शहर में रोजाना लोगों को काट रहे हैं। जिला नागरिक अस्पताल में लोग टीके लगवाने के लिए पहुंचते हैं। नगर निगम की ओर से आवारा कुत्तों की नसबंदी का कार्य बीते वर्षों में शुरू किया गया था, लेकिन अभी यह अभियान बंद है। निगम की ओर से दिसंबर 2023 तक तो कुत्तों की नसबंदी की गई, पर उसके बाद निगम की टेंडर प्रक्रिया सिरे नहीं चढ़ सकी। इस वजह से लावारिस कुत्तों की संख्या शहर में लगातार बढ़ रही है। नागरिक अस्पताल छावनी में बुधवार को कुत्तों के काटने के कुल 10 नए मामले सामने आए। जिनमें चार पुरुष और तीन महिलाएं, तीन बच्चे को आवारा कुत्तों ने काट लिया। इसी तरह 46 लोग एंटी रेबीज की वैक्सीन की अन्य डोज लेने ओपीडी पहुंचे।
तीन वर्ष में निगम ने 13 हजार कुत्तों की नसबंदी की
नगर निगम की ओर से जून 2020 से लेकर दिसंबर 2023 तक शहर में करीब 13,782 लावारिस कुत्तों की नसबंदी की गई। इसके बाद यह टेंडर खत्म हो गया और दोबारा सिरे नहीं चढ़ सका। करीब तीन हजार से ज्यादा कुत्तों की नसबंदी निगम नहीं कर पाया था। वहीं, निगम की ओर से अब दोबारा आवारा कुत्तों की नसबंदी कराने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की गई है। अभी एजेंसी के दस्तावेज चेक किए जा रहे हैं, इसके बाद टेंडर अपलोड करने की प्रक्रिया शुरू होगी। वहीं, लावारिस कुत्तों की नसबंदी करने के लिए एजेंसी भी दिलचस्पी नहीं दिखाती। निगम के सामने यह समस्या भी आती है।
लावारिस कुत्तों की नसबंदी करने के लिए एक एजेंसी ने आवेदन किया है। इस टेंडर को लगाने के लिए प्रकिया शुरू हो चुकी है।
- शैलजा सचदेवा, मेयर, नगर निगम।
Trending Videos
तीन वर्ष में निगम ने 13 हजार कुत्तों की नसबंदी की
नगर निगम की ओर से जून 2020 से लेकर दिसंबर 2023 तक शहर में करीब 13,782 लावारिस कुत्तों की नसबंदी की गई। इसके बाद यह टेंडर खत्म हो गया और दोबारा सिरे नहीं चढ़ सका। करीब तीन हजार से ज्यादा कुत्तों की नसबंदी निगम नहीं कर पाया था। वहीं, निगम की ओर से अब दोबारा आवारा कुत्तों की नसबंदी कराने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की गई है। अभी एजेंसी के दस्तावेज चेक किए जा रहे हैं, इसके बाद टेंडर अपलोड करने की प्रक्रिया शुरू होगी। वहीं, लावारिस कुत्तों की नसबंदी करने के लिए एजेंसी भी दिलचस्पी नहीं दिखाती। निगम के सामने यह समस्या भी आती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
लावारिस कुत्तों की नसबंदी करने के लिए एक एजेंसी ने आवेदन किया है। इस टेंडर को लगाने के लिए प्रकिया शुरू हो चुकी है।
- शैलजा सचदेवा, मेयर, नगर निगम।