{"_id":"6914d6d43b49f6acc00e6be6","slug":"the-stolen-gold-was-mortgaged-to-the-bank-to-take-a-loan-panipat-news-c-36-1-amb1001-152912-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panipat News: चोरी किया सोना बैंक में गिरवी रखकर लिया था लोन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panipat News: चोरी किया सोना बैंक में गिरवी रखकर लिया था लोन
विज्ञापन
विज्ञापन
अंबाला। सरयू-युमना एक्सप्रेस से चोरी हुए सोने के गहनों की गुत्थी सुलझ गई है। इस मामले में जीआरपी द्वारा पकड़े गए तीसरे आरोपी हिसार निवासी सुनील से पूछताछ के दौरान यह खुलासा हुआ है। आरोपी को बुधवार को रेलवे कोर्ट में सीजेएम सुमीत कुमार के सामने पेश किया गया और तथ्यों के आधार पर कार्रवाई करते हुए उन्होंने आरोपी को जोधपुर जेल में वापस भेजने के आदेश जारी कर दिए।
जीआरपी प्रभारी हरीश कुमार ने बताया कि आरोपी ने प्राथमिक पूछताछ में खुलासा किया उसने ट्रेन से जो गहने चोरी किए थे, उन्हें गिरवी रखकर बैंक से लोन लिया है, वहीं जीआरपी ने जुटाए गए तथ्यों के आधार पर आरोपी के तीन बैंक खातों को सील कर दिया है जोकि अब कोर्ट के आदेश पर खोले जाएंगे ताकि सोने के गहनों की पहचान की जा सके।
यह था मामला
घटना दो जून को हुई थी। इस संबंध में 9 जून को अंबाला छावनी के जीआरपी थाने में मामला दर्ज किया गया था। पंजाब की मोहाली निवासी रीता झा की शिकायत पर यह कार्रवाई हुई थी। रीता झा ने बताया था कि दो जून को वो अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर आई थी और उन्हें अमृतसर से जयनगर जाने वाली ट्रेन नंबर 14650 सरयु-युमना एक्सप्रेस में सवार होना था। ट्रेन जब प्लेटफार्म पर आई और वो ट्रेन में सवार होने लगी तो इस दौरान किसी अज्ञात ने उनका पर्स काटकर सोने का एक सेट हाथ के कंगन, एक सेट कान की बालियां और दो अंगूठियां निकाल ली। जब वो अपने घर पहुंची और पर्स खोला तो उन्हें चोरी की जानकारी मिली।
Trending Videos
जीआरपी प्रभारी हरीश कुमार ने बताया कि आरोपी ने प्राथमिक पूछताछ में खुलासा किया उसने ट्रेन से जो गहने चोरी किए थे, उन्हें गिरवी रखकर बैंक से लोन लिया है, वहीं जीआरपी ने जुटाए गए तथ्यों के आधार पर आरोपी के तीन बैंक खातों को सील कर दिया है जोकि अब कोर्ट के आदेश पर खोले जाएंगे ताकि सोने के गहनों की पहचान की जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह था मामला
घटना दो जून को हुई थी। इस संबंध में 9 जून को अंबाला छावनी के जीआरपी थाने में मामला दर्ज किया गया था। पंजाब की मोहाली निवासी रीता झा की शिकायत पर यह कार्रवाई हुई थी। रीता झा ने बताया था कि दो जून को वो अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर आई थी और उन्हें अमृतसर से जयनगर जाने वाली ट्रेन नंबर 14650 सरयु-युमना एक्सप्रेस में सवार होना था। ट्रेन जब प्लेटफार्म पर आई और वो ट्रेन में सवार होने लगी तो इस दौरान किसी अज्ञात ने उनका पर्स काटकर सोने का एक सेट हाथ के कंगन, एक सेट कान की बालियां और दो अंगूठियां निकाल ली। जब वो अपने घर पहुंची और पर्स खोला तो उन्हें चोरी की जानकारी मिली।