{"_id":"6914d65f62b7f9a00e0d0cba","slug":"three-accused-arrested-in-theft-case-panipat-news-c-18-1-knl1009-779752-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panipat News: चोरी के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panipat News: चोरी के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
अंबाला। चोरी के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बागपत यूपी निवासी खालिद और नग्गल पट्टी यमुनानगर निवासी मासूम उर्फ छोटा सहित एक महिला को गिरफ्तार किया। तीनों आरोपियों को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। एक नवंबर को साहा थाने के प्रबंधक को सूचना मिली थी कि मलिकपुर गांव में अज्ञात आरोपियों ने पेड़ काटने का आपराधिक कार्य किया है। इस पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई थी। संवाद
चोरी के मामले में पकड़ा आरोपी न्यायिक हिरासत में भेजा
अंबाला। चोरी के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोहड़ा गांव निवासी सागर को गिरफ्तार किया। आरोपी को कोर्ट के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। दाउ माजरा गांव थाना शाहाबाद निवासी गुरदेव सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 29/30 अक्तूबर मोहड़ा गांव में अज्ञात आरोपी ने डीजी सैट के तीन एवीआर फ्यूज व एसी पाइप की कप्लिंग चोरी कर ली। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन
धोखाधड़ी में काबू युवक रिमांड पर
अंबाला। नौजवानों को सेना में भर्ती करवाने का आश्वासन देकर भारतीय सेना के अधिकारी से मिलकर योजनाबद्ध व सोची समझी नीयत से जालसाजी तथा धोखाधड़ी के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छप्परा गांव नग्गल निवासी बलकार सिंह को कोर्ट में पेश करके दो दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया है। इस संबंध में तोपखाना चौकी प्रभारी शमशेर सिंह के पास शिकायत पहुंची थी और जब उन्होंने मामले की जांच की तो आरोपी की धरपकड़ की गई। संवाद
मोबाइल छीनने का प्रयास में दो गिरफ्तार
अंबाला। फुटबॉल चौक के पास मोबाइल छीनने का प्रयास करने वाले बाइक सवार दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान खेलन गांव हंडेसरा निवासी लवप्रीत व गौरव के तौर पर हुई है। दोनों आरोपियों को बुधवार को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। इस संबंध में ऐचरां गांव सफीदों निवासी राजेश कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था।