{"_id":"691640d5f7a06dbcf703de6b","slug":"three-youths-were-attacked-with-knives-one-ba-student-died-panipat-news-c-36-1-amb1002-153001-2025-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panipat News: तीन युवकों पर चाकुओं से जानलेवा हमला, बीए में पढ़ने वाले एक युवक की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panipat News: तीन युवकों पर चाकुओं से जानलेवा हमला, बीए में पढ़ने वाले एक युवक की मौत
विज्ञापन
अमानत की फाईल फोटो।
विज्ञापन
नारायणगढ़। लगभग आधा दर्जन युवकों ने चाकुओं से हमला कर एक युवक की हत्या कर दी, वहीं दो युवकों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस प्रकरण में नारायणगढ़ पुलिस ने क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। इस झगड़े में गंभीर रूप से घायल हुए गीतांश निवासी नारायणगढ़ की तहरीर पर पुलिस ने दिवांशु, शिवांग, केसर, परविन्द्र व अन्य युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने अमानत का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। थाना प्रभारी ललित शर्मा के अनुसार इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को काबू किया है जिनसे अभी पूछताछ जारी है। यहां यह बता दें कि मृतक अमानत (18 वर्ष) अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। वह नरायणगढ़ के कॉलेज से बीए प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहा था।
शादी से लौटते समय हुई मारपीट
शिकायतकर्ता गीतांश ने बताया कि वह अपने दो मित्रों अक्षप्रीत निवासी गांव सैनमाजरा व अमानत निवासी बरौली के साथ अपने दोस्त की बहन की शादी में शामिल होने के लिए एक मैरिज पैलेस में गये थे। वहां से लौटते समय वह अमानत की कार में जा रहे थे कि तभी अमानत ने कार को आर्य स्कूल की तरफ मोड़ दिया। जब इसका कारण पूछा तो उसने बताया कि उसे हुसैनी के एक युवक सुमित का फोन आया था, उसने उसे मिलने के लिए बुलाया है। शिकायतकर्ता के अनुसार जब वह आर्य स्कूल के बाहर मैदान में पहुंचे तो वहां पर सुमित तो नहीं मिला मगर अन्य कई लड़के खड़े थे, जिन्हें देखकर कार वापस मोड़ने का प्रयास किया, तभी तीन लड़के बाइक पर सवार होकर आए और अमानत की कार की खिड़की के पास बाइक लगा दी और अमानत को कार से उतारकर उसके साथ मार पिटाई करने लगे।
चाकू से गर्दन और पीठ पर किए वार
मार पिटाई के दौरान शिकायतकर्ता और अक्षप्रीत भी गाड़ी से नीचे उतरे और दोस्त को बचाने का प्रयास किया पर युवकों के सिर पर खून सवार था। कुछ और लड़के आ गए और चाकू से तीनों दोस्तों पर हमला कर दिया। जिसमें अमानत की पीठ पर वार किया व एक वार सामने गर्दन की हड्डी के पास किया। तभी उसके साथ के दूसरे युवकों ने अमानत को बाजू से पकड़ा और परविंदर ने भी अमानत को गले से पकड़ लिया। शिकायतकर्ता के अनुसार उसने अमानत को छुड़ाने की काफी कोशिश की पर देवांश ने चाकू का एक वार उसकी बांयी बाजू पर भी किया। शोर मचाने पर वे पांचों लड़के जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।
उपचार के दौरान अमानत ने तोड़ा दम
अक्षप्रीत और शिकायतकर्ता अमानत को साथ लेकर अस्पताल में पहुंचे। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने अंबाला में सिविल अस्पताल में भेज दिया। शिकायतकर्ता ने कहा कि वे अंबाला तो नहीं गए और अपने अपने घर चले गए। इस घटना के बारे में अपने परिवार वालों को न बताने का निर्णय लिया। शिकायतकर्ता ने बताया कि वीरवार को सुबह पता चला कि अमानत की तबीयत खराब होने के कारण उसके परिवार वाले उसे उपचार के लिए अंबाला ले गए थे जहां उसने सद्दोपुर अस्पताल में दम तोड़ दिया। शिकायतकर्ता ने कहा कि दिवान्श, शिवांग, केसर, परविन्द्र व अन्य लड़कों के द्वारा मारपीट करने व चाकू से अमानत व उसके ऊपर हमला करने से लगी चोट के कारण ही अमानत की मृत्यु हुई है।
Trending Videos
शादी से लौटते समय हुई मारपीट
शिकायतकर्ता गीतांश ने बताया कि वह अपने दो मित्रों अक्षप्रीत निवासी गांव सैनमाजरा व अमानत निवासी बरौली के साथ अपने दोस्त की बहन की शादी में शामिल होने के लिए एक मैरिज पैलेस में गये थे। वहां से लौटते समय वह अमानत की कार में जा रहे थे कि तभी अमानत ने कार को आर्य स्कूल की तरफ मोड़ दिया। जब इसका कारण पूछा तो उसने बताया कि उसे हुसैनी के एक युवक सुमित का फोन आया था, उसने उसे मिलने के लिए बुलाया है। शिकायतकर्ता के अनुसार जब वह आर्य स्कूल के बाहर मैदान में पहुंचे तो वहां पर सुमित तो नहीं मिला मगर अन्य कई लड़के खड़े थे, जिन्हें देखकर कार वापस मोड़ने का प्रयास किया, तभी तीन लड़के बाइक पर सवार होकर आए और अमानत की कार की खिड़की के पास बाइक लगा दी और अमानत को कार से उतारकर उसके साथ मार पिटाई करने लगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
चाकू से गर्दन और पीठ पर किए वार
मार पिटाई के दौरान शिकायतकर्ता और अक्षप्रीत भी गाड़ी से नीचे उतरे और दोस्त को बचाने का प्रयास किया पर युवकों के सिर पर खून सवार था। कुछ और लड़के आ गए और चाकू से तीनों दोस्तों पर हमला कर दिया। जिसमें अमानत की पीठ पर वार किया व एक वार सामने गर्दन की हड्डी के पास किया। तभी उसके साथ के दूसरे युवकों ने अमानत को बाजू से पकड़ा और परविंदर ने भी अमानत को गले से पकड़ लिया। शिकायतकर्ता के अनुसार उसने अमानत को छुड़ाने की काफी कोशिश की पर देवांश ने चाकू का एक वार उसकी बांयी बाजू पर भी किया। शोर मचाने पर वे पांचों लड़के जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।
उपचार के दौरान अमानत ने तोड़ा दम
अक्षप्रीत और शिकायतकर्ता अमानत को साथ लेकर अस्पताल में पहुंचे। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने अंबाला में सिविल अस्पताल में भेज दिया। शिकायतकर्ता ने कहा कि वे अंबाला तो नहीं गए और अपने अपने घर चले गए। इस घटना के बारे में अपने परिवार वालों को न बताने का निर्णय लिया। शिकायतकर्ता ने बताया कि वीरवार को सुबह पता चला कि अमानत की तबीयत खराब होने के कारण उसके परिवार वाले उसे उपचार के लिए अंबाला ले गए थे जहां उसने सद्दोपुर अस्पताल में दम तोड़ दिया। शिकायतकर्ता ने कहा कि दिवान्श, शिवांग, केसर, परविन्द्र व अन्य लड़कों के द्वारा मारपीट करने व चाकू से अमानत व उसके ऊपर हमला करने से लगी चोट के कारण ही अमानत की मृत्यु हुई है।