क्रेटा में घोषित अपराधी को राजस्थान में पकड़ने गए सहायक सब इंसपेक्टर की कार को लौटते समय टैंकर ने टक्कर मार दी जिसमें उनकी मौत हो गई जबकि उनका साथी घायल हो गया। उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना धारूहेड़ा एरिया के आकेड़ा के पास हुआ। धारूहेड़ा थाना पुलिस ने फरार कैंटर चालक के खिलाफ केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।
बताया जाता है कि सहायक सब इंस्पेक्टर नारनौल के गांव ध्रसु निवासी गिरधारी लाल (38) फिलहाल रेवाड़ी जिले के थाना रोहड़ाई में तैनात थे। एक जनवरी को ही वह हेड कांस्टेबल से एएसआई पद पर पदोन्नति हुई थी। वीरवार वह अपने एक दोस्त के साथ रोहड़ाई थाना में घोषित अपराधी को पकड़ने के लिए राजस्थान के नीमराणा स्थित कायसा गांव में गए थे। वहां पहुंचने पर पता चला कि पीओ घोषित अपराधी अदालत से अपनी जमानत करवा चुका है। बीती रात 11 बजे वह अपने दोस्त के साथ क्रेटा में वापस रेवाड़ी की तरफ आ रहे थे। रास्ते में आकेड़ा के पास एक होटल पर खाना खाने के लिए उन्होंने गाड़ी को साइड में करने की कोशिश की। तभी सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार कैंटर ने गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही क्रेटा सामने एक पेड़ से जा टकराई और हादसे में आगे सीट पर बैठे एएसआई गिरधारी लाल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया।
होटल के कर्मचारियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद धारूहेड़ा थाना पुलिस ने घायल को तुरंत रेवाड़ी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। साथ ही गिरधारी लाल के शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने फरार कैंटर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
फोटो-1
क्रेटा में घोषित अपराधी को राजस्थान में पकड़ने गए सहायक सब इंसपेक्टर की कार को लौटते समय टैंकर ने टक्कर मार दी जिसमें उनकी मौत हो गई जबकि उनका साथी घायल हो गया। उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना धारूहेड़ा एरिया के आकेड़ा के पास हुआ। धारूहेड़ा थाना पुलिस ने फरार कैंटर चालक के खिलाफ केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।
बताया जाता है कि सहायक सब इंस्पेक्टर नारनौल के गांव ध्रसु निवासी गिरधारी लाल (38) फिलहाल रेवाड़ी जिले के थाना रोहड़ाई में तैनात थे। एक जनवरी को ही वह हेड कांस्टेबल से एएसआई पद पर पदोन्नति हुई थी। वीरवार वह अपने एक दोस्त के साथ रोहड़ाई थाना में घोषित अपराधी को पकड़ने के लिए राजस्थान के नीमराणा स्थित कायसा गांव में गए थे। वहां पहुंचने पर पता चला कि पीओ घोषित अपराधी अदालत से अपनी जमानत करवा चुका है। बीती रात 11 बजे वह अपने दोस्त के साथ क्रेटा में वापस रेवाड़ी की तरफ आ रहे थे। रास्ते में आकेड़ा के पास एक होटल पर खाना खाने के लिए उन्होंने गाड़ी को साइड में करने की कोशिश की। तभी सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार कैंटर ने गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही क्रेटा सामने एक पेड़ से जा टकराई और हादसे में आगे सीट पर बैठे एएसआई गिरधारी लाल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया।
होटल के कर्मचारियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद धारूहेड़ा थाना पुलिस ने घायल को तुरंत रेवाड़ी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। साथ ही गिरधारी लाल के शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने फरार कैंटर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
फोटो-1