{"_id":"691626a69d9f64fd2d095384","slug":"instructions-for-removal-of-illegally-constructed-ramps-rewari-news-c-198-1-rew1001-228872-2025-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: अवैध ढंग से बनाए रैंप हटाने के निर्देश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: अवैध ढंग से बनाए रैंप हटाने के निर्देश
विज्ञापन
विज्ञापन
रेवाड़ी। वीरवार को लघु सचिवालय सभागार में एडीसी राहुल मोदी ने सीटीएम जितेंद्र कुमार के साथ समाधान शिविर में लोगों की समस्याएं सुनीं।
समाधान शिविर में जीवली बाजार की गली में बने रैंप की शिकायत पर एडीसी मोदी ने नगर परिषद के अधिकारियों को अवैध ढंग से बनाए रैंप को हटवाने के निर्देश दिए। मॉडल टाउन में ग्रीन बेल्ट पर हो रहे कब्जे को हटवाने की शिकायत पर एडीसी ने संबंधित अधिकारी को जांच कर कब्जा हटवाने के निर्देश दिए।
गांव भाड़ावास के किसानों द्वारा फसल खराब मुआवजा से संबंधित शिकायत पर एडीसी ने कृषि विभाग के अधिकारियों को कहा कि संबंधित बीमा कंपनी से मुआवजा दिलवाया जाए।
गांव पीथड़ावास में बिजली के कनेक्शन बारे एडीसी ने बिजली विभाग के अधिकारियों को कनेक्शन लगाने के निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त एडीसी राहुल मोदी ने गंदे पानी की निकासी, अवैध कब्जा, परिवार पहचान पत्र, पेंशन व पुलिस विभाग से सहित अन्य शिकायतों की सुनवाई करते हुए मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए।
Trending Videos
समाधान शिविर में जीवली बाजार की गली में बने रैंप की शिकायत पर एडीसी मोदी ने नगर परिषद के अधिकारियों को अवैध ढंग से बनाए रैंप को हटवाने के निर्देश दिए। मॉडल टाउन में ग्रीन बेल्ट पर हो रहे कब्जे को हटवाने की शिकायत पर एडीसी ने संबंधित अधिकारी को जांच कर कब्जा हटवाने के निर्देश दिए।
गांव भाड़ावास के किसानों द्वारा फसल खराब मुआवजा से संबंधित शिकायत पर एडीसी ने कृषि विभाग के अधिकारियों को कहा कि संबंधित बीमा कंपनी से मुआवजा दिलवाया जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
गांव पीथड़ावास में बिजली के कनेक्शन बारे एडीसी ने बिजली विभाग के अधिकारियों को कनेक्शन लगाने के निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त एडीसी राहुल मोदी ने गंदे पानी की निकासी, अवैध कब्जा, परिवार पहचान पत्र, पेंशन व पुलिस विभाग से सहित अन्य शिकायतों की सुनवाई करते हुए मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए।