{"_id":"6914d52566dd80b30b0f30b4","slug":"nagar-kirtan-will-be-held-on-november-16-sunday-market-will-remain-closed-rewari-news-c-198-1-rew1001-228814-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: 16 नवंबर को निकलेगा नगर कीर्तन, संडे बाजार रहेगा बंद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: 16 नवंबर को निकलेगा नगर कीर्तन, संडे बाजार रहेगा बंद
विज्ञापन
नगर कीर्तन के आयोजन को लेकर गुरुद्वारा के प्रतिनिधिगण व अधिकारियों के साथ बैठक करते एडीसी राहुल
- फोटो : सिरसागंज में परचून की गोदाम में मिला पटाखों का जखीरा। स्रोतः पुलिस
विज्ञापन
रेवाड़ी। श्री गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में प्रदेशभर में निकाली जा रही यात्रा (हिंद की चादर) का जिले में रविवार 16 नवंबर को आगमन होगा। इस दिन संडे बाजार भी बंद रहेगा।
नगर कीर्तन के आयोजन को लेकर एडीसी राहुल मोदी ने बुधवार को लघु सचिवालय में गुरुद्वारा कमेटी प्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ बैठक की और यात्रा को धार्मिक भावना के साथ ढंग से निकालने की पूरी रूपरेखा तैयार की गई है।
यात्रा धारूहेड़ा से आगमन के बाद संत कुटिया उत्तम नगर दिल्ली रोड पर पहुंचेगी जहां जलपान व्यवस्था के प्रबंध स्थानीय गुरुद्वारा कमेटी की ओर से किए गए हैं। उसके बाद यात्रा धारूहेड़ा चुंगी, आंबेडकर चौक, बस स्टैंड से होते हुए अग्रसेन चौक पर पहुंचेगी।
अग्रसेन चौक पर गतका प्रदर्शन होगा और यहीं पर जलपान के लिए स्टॉल की व्यवस्था गुरुद्वारा सभा की ओर से की गई है। अग्रसेन चौक से नगर कीर्तन के साथ यात्रा शहर की पुरानी सब्जी मंडी, घंटेश्वर मंदिर, गोकल गेट, रेलवे चौक होते हुए सरकुलर रोड स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा पहुंचेंगी।
यात्रा के लिए गुरुद्वारा सिंह सभा में लंगर का आयोजन किया गया है और लंगर लेने उपरांत नगर कीर्तन के साथ यात्रा गुरुद्वारा सिंह सभा से नाईवाली चौक होते हुए नारनौल के लिए प्रस्थान करेगी।
डीएमसी ब्रह्मप्रकाश ने कहा कि शहर में 16 नवंबर को अग्रसेन चौक से निकाले जाने वाली यात्रा व नगर कीर्तन के आयोजन को लेकर रविवार को संडे बाजार पूर्ण रूप से बंद रहेगा। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के सदस्य सरदार तेजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि शहर के अग्रसेन चौक से यात्रा के साथ नगर कीर्तन भी निकाला जाएगा।
-- -- -- -- -- -- --
14 नवंबर को फरीदाबाद से प्रारंभ होकर शाम को गुरुग्राम में पहुंचेगी यात्रा
हिंद की चादर तीसरी यात्रा 14 नवंबर को फरीदाबाद से प्रारंभ होकर शाम को गुरुग्राम में पहुंचेगी। गुरुग्राम शहर में यह यात्रा 15 नवंबर को विभिन्न गुरुद्वारों से होते हुए 16 नवंबर की सुबह करीब साढ़े 10 बजे रेवाड़ी में प्रवेश करेगी और करीब 3 बजे दोपहर बाद यह यात्रा नारनौल के लिए रवाना होगी। यह यात्रा विभिन्न जिलों से होते हुए 24 नवंबर को कुरुक्षेत्र पहुंचेगी। 25 नवंबर को कुरुक्षेत्र में राज्यस्तरीय भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें लाखों की संख्या में संगत भाग लेगी।
Trending Videos
नगर कीर्तन के आयोजन को लेकर एडीसी राहुल मोदी ने बुधवार को लघु सचिवालय में गुरुद्वारा कमेटी प्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ बैठक की और यात्रा को धार्मिक भावना के साथ ढंग से निकालने की पूरी रूपरेखा तैयार की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यात्रा धारूहेड़ा से आगमन के बाद संत कुटिया उत्तम नगर दिल्ली रोड पर पहुंचेगी जहां जलपान व्यवस्था के प्रबंध स्थानीय गुरुद्वारा कमेटी की ओर से किए गए हैं। उसके बाद यात्रा धारूहेड़ा चुंगी, आंबेडकर चौक, बस स्टैंड से होते हुए अग्रसेन चौक पर पहुंचेगी।
अग्रसेन चौक पर गतका प्रदर्शन होगा और यहीं पर जलपान के लिए स्टॉल की व्यवस्था गुरुद्वारा सभा की ओर से की गई है। अग्रसेन चौक से नगर कीर्तन के साथ यात्रा शहर की पुरानी सब्जी मंडी, घंटेश्वर मंदिर, गोकल गेट, रेलवे चौक होते हुए सरकुलर रोड स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा पहुंचेंगी।
यात्रा के लिए गुरुद्वारा सिंह सभा में लंगर का आयोजन किया गया है और लंगर लेने उपरांत नगर कीर्तन के साथ यात्रा गुरुद्वारा सिंह सभा से नाईवाली चौक होते हुए नारनौल के लिए प्रस्थान करेगी।
डीएमसी ब्रह्मप्रकाश ने कहा कि शहर में 16 नवंबर को अग्रसेन चौक से निकाले जाने वाली यात्रा व नगर कीर्तन के आयोजन को लेकर रविवार को संडे बाजार पूर्ण रूप से बंद रहेगा। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के सदस्य सरदार तेजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि शहर के अग्रसेन चौक से यात्रा के साथ नगर कीर्तन भी निकाला जाएगा।
14 नवंबर को फरीदाबाद से प्रारंभ होकर शाम को गुरुग्राम में पहुंचेगी यात्रा
हिंद की चादर तीसरी यात्रा 14 नवंबर को फरीदाबाद से प्रारंभ होकर शाम को गुरुग्राम में पहुंचेगी। गुरुग्राम शहर में यह यात्रा 15 नवंबर को विभिन्न गुरुद्वारों से होते हुए 16 नवंबर की सुबह करीब साढ़े 10 बजे रेवाड़ी में प्रवेश करेगी और करीब 3 बजे दोपहर बाद यह यात्रा नारनौल के लिए रवाना होगी। यह यात्रा विभिन्न जिलों से होते हुए 24 नवंबर को कुरुक्षेत्र पहुंचेगी। 25 नवंबर को कुरुक्षेत्र में राज्यस्तरीय भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें लाखों की संख्या में संगत भाग लेगी।