सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Rewari News ›   Shopkeepers are getting rid of the problem by paying Rs 200, even after challan the situation remains the same.

Rewari News: 200 रुपये देकर पीछा छुड़ा रहे दुकानदार, चालान के बाद भी स्थिति जस की तस

Rohtak Bureau रोहतक ब्यूरो
Updated Tue, 02 Dec 2025 01:49 AM IST
विज्ञापन
Shopkeepers are getting rid of the problem by paying Rs 200, even after challan the situation remains the same.
फोटो संख्या:53- बालाजी चौक पर  रेहड़ी चालक का चालान करती नपा टीम---संवाद
विज्ञापन
महेंद्रगढ़। शहर में नगरपालिका की ओर से पिछले 10 दिनों से चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान का धरातल पर कोई प्रभाव नहीं है। अभियान के नाम पर कर्मचारियों की ओर से महज खानापूर्ति की जा रही है। जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के चलते कर्मचारियों के सहारे चल रहे अभियान के बावजूद भी शहर में अतिक्रमण की स्थिति ज्यों कि त्यों बनी हुई है।
Trending Videos

अब 200 रुपये चालान भरना दुकानदारों के लिए आम बात बन गई। दुकानदार व रेहड़ी चालक चालान चुकता कर वहीं पर रेहड़ी रखते हैं जबकि दुकानदार चालान से बचने के लिए एक बार सामान उठाते हैं और फिर स्थिति जस की तस बन जाती है।
विज्ञापन
विज्ञापन

-------------
अब सुबह नौ से शाम पांच बजे तक चलेगा अभियान
जिम्मेदारों का दावा है कि अब एक विशेष टीम बनाकर सुबह नौ से पांच बजे तक प्रतिदिन अभियान चलाया जाएगा। यह टीम संबंधित क्षेत्र एवं बाजार में हटाए गए अतिक्रमण और अतिक्रमण से पूर्व की फोटो सहित सभी रिपोर्ट प्रतिदिन अधिकारियों को सौंपेगी। यह रिपोर्ट प्रतिदिन नगरपालिका सचिव, एमई के साथ-साथ जिला नगर आयुक्त को भी भेजी जाएगी। प्रतिदिन अभियान की समीक्षा कर लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों व अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
-------------

टीम के पहुंचने से पूर्व भी दुकानदारों को मिल जाती है सूचना
शहर में चर्चा है कि प्रतिदिन दोपहर एक बजे से अभियान की शुरुआत की जाती है लेकिन अभियान से पूर्व ही दुकानदारों को पता चल जाता है और अपना सामान भी हटा लेते हैं। इसका धरातल पर कोई असर नहीं दिख रहा है। कर्मचारियों में कर्तव्य निभाने का जज्बा है लेकिन सख्ती नहीं बरती जा रही है। अभियान में जिन दुकानदारों के 10 दिन पहले चालान किए गए थे, सोमवार को उनके दोबारा चालान कर दिए गए। अब 200 रुपये भरना आम बात हो गई है। अभियान में न तो नगर पालिका का कोई अधिकारी शामिल होता है और न ही पुलिस बल साथ चलता है। केवल सफाई दरोगा और कर्मचारी ही दो ट्रैक्टर लेकर अभियान में चल रहे हैं।
---------------
दस दिनों से दो ट्रैक्टर-ट्राॅली व दस कर्मचारी कर रहे हैं खानापूर्ति
पिछले 10 दिनों से नगरपालिका की टीम में शामिल करीब 10 कर्मचारी, दो-ट्रैक्टर-ट्राॅली व अन्य प्रकार का तामझाम साथ लेकर खानापूर्ति की जा रही है लेकिन अब जिम्मेदारों का दावा है कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। सोमवार को टीम ने बालाजी रोड, किला रोड पर 8 रेहड़ी संचालकों के चालान किए। इसके बाद भी रेहड़ी वहीं रही और किसी भी संचालन ने वहां से रेहड़ी नहीं हटाई। साथ ही टीम ने भी प्रतिदिन चालान करने की चेतावनी देकर छोड़ दिया। यहां से न तो सामान जब्त हुआ और न ही अतिक्रमण का स्थायी समाधान हो पाया है। एसआई अनिल कुमार ने कहा कि आज कल से चालान की राशि डबल होगी और सामान भी जब्त किया जाएगा।
-------------


एक ही रूट पर चल रहा अभियान
नगर पालिका टीम शहर के एक ही रूट पर ही अभियान चला रही है और इसी रूट पर सबसे ज्यादा अतिक्रमण रहता है। यह रूट नपा कार्यालय से बालाजी चौक और फिर किला रोड से कॉम्प्लेक्स होते हुए कार्यालय में जाता है। दुकानदार टीम के आने की भनक लगते ही रास्ता साफ कर देते हैं और फिर सामान लगा लेते हैं। इससे टीम को उस दौरान सड़क पर अतिक्रमण नहीं मिलता लेकिन बाद में स्थिति यथावत हो जाती है।
-------------

कॉम्प्लेक्स बरामदों और सड़क पर सामान रख रहे दुकानदार
शहर में कॉम्प्लेक्स में दुकानदारों को दुकान में ही सामान रखने की अनुमति है जबकि बरामदों और बाहर तक सामान लगा रहता है। दुकानदारों के इस कारनामे से सड़कें संकरी हो रही हैं और वाहनों को निकलने के लिए उचित स्थान भी नहीं मिल पाता है। किसी ने बोर्ड रखे हैं तो कोई स्टूल आदि पर सामान रख रहा है। दुकानदार नियमों को भूलकर मनमानी पर उतरे हैं।
-------------
वर्जन
अभियान का धरातल पर इस समय कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है जिसके कारण अब नपा की ओर से सख्ती बरती जाएगी। एक विशेष टीम बनाई जाएगी जो सुबह नौ से शाम पांच बजे तक नियमित अभियान चलाएगी। इसकी समीक्षा शाम के समय डीएमसी स्वयं करेंगे। अभियान चलाने के बाद अगर बाजार में कहीं भी जाम की स्थिति बनती है या फिर अतिक्रमण होता है तो संबंधित टीम की जिम्मेदारी तय की जाएगी साथ ही सख्ती कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।
-रमेश सैनी, चेयरमैन, नगर पालिका महेंद्रगढ़।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed