{"_id":"692df4af3f02bf5682076a32","slug":"sports-department-finally-wakes-up-five-sports-stadiums-to-spend-rs-1-crore-on-maintenance-and-repairs-rewari-news-c-196-1-nnl1004-132946-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: आखिरकार जागा खेल विभाग, रखरखाव व मरम्मत पर पांच खेल स्टेडियमों पर होंगे एक करोड़ खर्च","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: आखिरकार जागा खेल विभाग, रखरखाव व मरम्मत पर पांच खेल स्टेडियमों पर होंगे एक करोड़ खर्च
विज्ञापन
फोटो नंबर-03गांव धौलेड़ा के राजीव गांधी स्टेडियम में जर्जर हालत में बास्केटबॉल कोर्ट। संवा
विज्ञापन
प्रेम प्रकाश शर्मा
नारनौल। आखिरकार खेल विभाग हादसों से सबक लेते हुए राजीव गांधी खेल स्टेडियमों पर एक करोड़ रुपये खर्च करेगा। विभाग ने पाली, महेंद्रगढ़, डोहर कला, धौलेड़ा और सिहमा के राजीव गांधी खेल स्टेडियम के रखरखाव व मरम्मत के टेंडर जारी कर दिए हैं। अभी पांचों खेल स्टेडियमों में किसी की खिड़की टूटी है तो किसी सामान के जंग लग चुका है।
अभी खिलाड़ी भय के साये में सुबह व शाम अभ्यास करने के लिए मजबूर हैं। धौलेड़ा खेल स्टेडियम में तो बिजली की भी व्यवस्था नहीं है।
खेल विभाग की तरफ से राजीव गांधी खेल स्टेडियम महेंद्रगढ़ पर 11.91 लाख, राजीव गांधी खेल स्टेडियम पाली पर 22.89 लाख, धौलेड़ा राजीव गांधी खेल स्टेडियम पर 24 लाख, डोहर कलां के राजीव गांधी खेल स्टेडियम पर 21.17 लाख और सिहमा के राजीव गांधी खेल स्टेडियम के रखरखाव व मरम्मत पर 22.60 लाख रुपये खर्च होंगे।
लंबे समय से बजट का हो रहा था इंतजार
राजीव गांधी खेल स्टेडियमों को आज से नहीं बल्कि लंबे समय से बजट का इंतजार था लेकिन हर बार एस्टीमेट बनाकर भेज दिया जाता फिर फाइलों में ही उलझ कर रह जाता। हालांकि इस हादसे के बाद सरकार ने भी संज्ञान लिया और खस्ता हालत हो चुके स्टेडियमों के रखरखाव व मरम्मत के लिए बजट जारी किया।
खेल स्टेडियमों में बिजली, पानी जैसी मुलभूत सुविधा भी नदारद
सिहमा, धौलेड़ा और डोहर कलां के राजीव खेल स्टेडियमों में अभी बिजली तक ही सुविधा का अभाव बना हुआ है। भवन के दरवाजे टूट चुके हैं वहीं युवाओं के लिए रखा जिम का सामान भी जर्जर हो चुका है। इन स्टेडियमों में साफ सफाई का भी अभाव बना हुआ है। मैदान में झाड़िया व उगी घास भी अभ्यास में रुकावट बनी हुई है।
वर्जन:
खेल स्टेडियमों के मरम्मत के लिए टेंडर जारी किया गया है। जल्द ही इन स्टेडियमों का कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। -अश्वनी कुमार, एक्सईएन, पीडब्ल्यूडी।
Trending Videos
नारनौल। आखिरकार खेल विभाग हादसों से सबक लेते हुए राजीव गांधी खेल स्टेडियमों पर एक करोड़ रुपये खर्च करेगा। विभाग ने पाली, महेंद्रगढ़, डोहर कला, धौलेड़ा और सिहमा के राजीव गांधी खेल स्टेडियम के रखरखाव व मरम्मत के टेंडर जारी कर दिए हैं। अभी पांचों खेल स्टेडियमों में किसी की खिड़की टूटी है तो किसी सामान के जंग लग चुका है।
अभी खिलाड़ी भय के साये में सुबह व शाम अभ्यास करने के लिए मजबूर हैं। धौलेड़ा खेल स्टेडियम में तो बिजली की भी व्यवस्था नहीं है।
खेल विभाग की तरफ से राजीव गांधी खेल स्टेडियम महेंद्रगढ़ पर 11.91 लाख, राजीव गांधी खेल स्टेडियम पाली पर 22.89 लाख, धौलेड़ा राजीव गांधी खेल स्टेडियम पर 24 लाख, डोहर कलां के राजीव गांधी खेल स्टेडियम पर 21.17 लाख और सिहमा के राजीव गांधी खेल स्टेडियम के रखरखाव व मरम्मत पर 22.60 लाख रुपये खर्च होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
लंबे समय से बजट का हो रहा था इंतजार
राजीव गांधी खेल स्टेडियमों को आज से नहीं बल्कि लंबे समय से बजट का इंतजार था लेकिन हर बार एस्टीमेट बनाकर भेज दिया जाता फिर फाइलों में ही उलझ कर रह जाता। हालांकि इस हादसे के बाद सरकार ने भी संज्ञान लिया और खस्ता हालत हो चुके स्टेडियमों के रखरखाव व मरम्मत के लिए बजट जारी किया।
खेल स्टेडियमों में बिजली, पानी जैसी मुलभूत सुविधा भी नदारद
सिहमा, धौलेड़ा और डोहर कलां के राजीव खेल स्टेडियमों में अभी बिजली तक ही सुविधा का अभाव बना हुआ है। भवन के दरवाजे टूट चुके हैं वहीं युवाओं के लिए रखा जिम का सामान भी जर्जर हो चुका है। इन स्टेडियमों में साफ सफाई का भी अभाव बना हुआ है। मैदान में झाड़िया व उगी घास भी अभ्यास में रुकावट बनी हुई है।
वर्जन:
खेल स्टेडियमों के मरम्मत के लिए टेंडर जारी किया गया है। जल्द ही इन स्टेडियमों का कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। -अश्वनी कुमार, एक्सईएन, पीडब्ल्यूडी।