{"_id":"691626d92e1c590af6027d84","slug":"strategy-made-on-awareness-campaign-of-mission-buniyad-and-super-100-rewari-news-c-198-1-fth1001-228874-2025-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: मिशन बुनियाद और सुपर-100 के जागरूकता अभियान पर बनाई रणनीति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: मिशन बुनियाद और सुपर-100 के जागरूकता अभियान पर बनाई रणनीति
विज्ञापन
विज्ञापन
रेवाड़ी। शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में मिशन बुनियाद और हरियाणा सुपर-100 कार्यक्रमों के जागरूकता अभियान की शुरुआत कर दी है। वीरवार को एबीआरटी और बीआरसी की बैठक आयोजित की गई जिसमें स्कूल विजिट, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया और बच्चों तक पहुंचने की रणनीति पर चर्चा की गई।
अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे सभी सरकारी विद्यालयों में जाकर जागरूकता वीडियो दिखाएं, विद्यार्थियों को कार्यक्रम के बारे में सरल भाषा में समझाएं और वहीं पर उनका रजिस्ट्रेशन कराएं।
बैठक में यह भी तय किया गया कि पिछली कक्षा में 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों के लिए पंजीकरण अनिवार्य होगा जबकि इच्छुक अन्य विद्यार्थी भी अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
विभाग का कहना है कि पिछले वर्षों में इन कार्यक्रमों ने हजारों विद्यार्थियों को सशक्त बनाया है। कई बच्चे आईआईटी, मेडिकल और अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों तक पहुंच चुके हैं। इन पहलों ने सरकारी स्कूलों में सकारात्मक प्रतिस्पर्धा माहौल तैयार किया है जिससे बच्चों में आत्मविश्वास, लक्ष्य-निर्धारण और आगे बढ़ने की प्रेरणा बढ़ी है।
-- -- -- -- -- -- -- -
विभाग का लक्ष्य...ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के विद्यार्थी देखें बड़े सपने
जिला विज्ञान विशेषज्ञ रेनू यादव ने बताया कि इस बार विभाग ने नए बैच की शुरूआत की है ताकि अधिक सरकारी स्कूलों के बच्चे इस अवसर का लाभ उठा सकें। विभाग का लक्ष्य है कि ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के विद्यार्थी बड़े सपने देखें और उन्हें पूरा करने के लिए सही दिशा, सहयोग और संसाधन मिले। यह अभियान केवल रजिस्ट्रेशन तक सीमित न रहे बल्कि बच्चों में यह विश्वास भी जगाए कि वे किसी भी बड़े मंच पर प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं। अभियान के दौरान बच्चों को परीक्षा तिथि, पाठ्यक्रम और प्रश्नपत्र के स्वरूप से भी परिचित कराया जाएगा। इन दोनों कार्यक्रमों के नए बैच से सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को और अधिक ताकत मिलेगी, उनका दृष्टिकोण विकसित होगा और वे जीवन में बड़े लक्ष्य तय करने और उन्हें हासिल करने के लिए आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ सकेंगे।
Trending Videos
अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे सभी सरकारी विद्यालयों में जाकर जागरूकता वीडियो दिखाएं, विद्यार्थियों को कार्यक्रम के बारे में सरल भाषा में समझाएं और वहीं पर उनका रजिस्ट्रेशन कराएं।
विज्ञापन
विज्ञापन
बैठक में यह भी तय किया गया कि पिछली कक्षा में 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों के लिए पंजीकरण अनिवार्य होगा जबकि इच्छुक अन्य विद्यार्थी भी अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
विभाग का कहना है कि पिछले वर्षों में इन कार्यक्रमों ने हजारों विद्यार्थियों को सशक्त बनाया है। कई बच्चे आईआईटी, मेडिकल और अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों तक पहुंच चुके हैं। इन पहलों ने सरकारी स्कूलों में सकारात्मक प्रतिस्पर्धा माहौल तैयार किया है जिससे बच्चों में आत्मविश्वास, लक्ष्य-निर्धारण और आगे बढ़ने की प्रेरणा बढ़ी है।
विभाग का लक्ष्य...ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के विद्यार्थी देखें बड़े सपने
जिला विज्ञान विशेषज्ञ रेनू यादव ने बताया कि इस बार विभाग ने नए बैच की शुरूआत की है ताकि अधिक सरकारी स्कूलों के बच्चे इस अवसर का लाभ उठा सकें। विभाग का लक्ष्य है कि ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के विद्यार्थी बड़े सपने देखें और उन्हें पूरा करने के लिए सही दिशा, सहयोग और संसाधन मिले। यह अभियान केवल रजिस्ट्रेशन तक सीमित न रहे बल्कि बच्चों में यह विश्वास भी जगाए कि वे किसी भी बड़े मंच पर प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं। अभियान के दौरान बच्चों को परीक्षा तिथि, पाठ्यक्रम और प्रश्नपत्र के स्वरूप से भी परिचित कराया जाएगा। इन दोनों कार्यक्रमों के नए बैच से सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को और अधिक ताकत मिलेगी, उनका दृष्टिकोण विकसित होगा और वे जीवन में बड़े लक्ष्य तय करने और उन्हें हासिल करने के लिए आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ सकेंगे।