रेवाड़ी जिले के धारूहेड़ा के गांव महेश्वरी स्थित अग्रवाल फर्नीचर शोरूम में रात नौ बजे तीन बदमाशों ने दुकान मालिक और कर्मचारियों को बंधकर बनाकर लूटपाट की। बदमाशों ने शोरूम में घुसते ही तीन राउंड हवाई फायर किए और पिस्तौल का बट मारकर शोरूम मालिक और कर्मचारियों को घायल कर दिया। बदमाशों ने शोरूम से ढाई लाख रुपये और सोने की चेन, तीन अंगूठी और घड़ी लूट ली। वारदात कर तीनों आरोपी मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए। वारदात की सूचना मिलने के बाद सेक्टर-6 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की।
ये भी पढ़ें-
यमुनानगर: चाकू दिखाकर महिला से किया दुष्कर्म, चाय पीने के बहाने घर में घुसा था आरोपी
धारूहेड़ा के व्यापारियों ने पुलिस को बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया है। राजस्थान के भिवाड़ी जिले की कृष वाटिका सोसायटी निवासी मुकेश कुमार का गांव महेश्वरी में अग्रवाल फर्नीचर के नाम से शोरूम है। बुधवार रात करीब नौ बजे वह अपने शोरूम पर थे। शोरूम कर्मचारी दिन की बिक्री और खर्च का हिसाब कर रहे थे। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीन युवक वहां पर आए। एक युवक बाहर मोटरसाइकिल पर ही बैठा रहा, जबकि दो युवक उतर कर शोरूम में आ गए। दोनों युवकों ने पिस्तौल ले रखी थी। एक बदमाश ने हेलमेट लगाया हुआ था।
आते ही शुरू की फायरिंग
आते ही एक बदमाश ने फायरिंग की तो दूसरे ने गोली मारने की धमकी देकर शोरूम के कर्मचारियों को बंधक बना लिया। दहशत फैलाने के लिए बदमाशों ने दो राउंड और फायरिंग की। एक बदमाश ने मुकेश अग्रवाल की कनपटी पर पिस्तौल का बट मारकर उन्हें घायल कर दिया और उनसे करीब ढाई लाख रुपये, एक सोने की चेन, हाथ की घड़ी और तीन अंगूठियां लूट लीं। बदमाशों ने शोरूम के कर्मचारी रिंकू और अभिषेक पर भी बट से हमला कर घायल कर दिया। इतना ही नहीं, बदमाश शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी निकाल ले गए।
ये भी पढ़ें-
हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी हावी: जनजागरण अभियान के पर्यवेक्षक नियुक्त, हुड्डा खेमे के नेताओं को नहीं मिली जगह
उनका लैपटॉप भी तोड़ दिया। बदमाशों के जाने के बाद मुकेश ने वारदात की सूचना पुलिस को दी और घायल कर्मचारी को अस्पताल में भर्ती कराया। सेक्टर-6 थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच बदमाशों की तलाश की, लेकिन उनका सुराग नहीं लगा। शुक्रवार की सुबह भी सेक्टर-6 थाना एसएचओ सुरेश कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल और आसपास क्षेत्र का निरीक्षण किया। पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है। फिलहाल पुलिस ने व्यापारी की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया हैं।
व्यापारियों में रोष
वीरवार की रात में फर्नीचर व्यवसायी से लूट की वारदात से स्थानीय व्यापारियों में रोष है। शुक्रवार को महेश्वरी स्थित फर्नीचर शोरूम पर पहुंचे स्थानीय व्यापारियों ने पुलिस के समक्ष भी अपना रोष प्रकट करते हुए बदमाशों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की। शुक्रवार को डीएसपी मोहम्मद जमाल और बावल डीएसपी राजेश कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे। अधिकारियों ने शीघ्र बदमाशों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। व्यापारियों ने पुलिस को बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एक सप्ताह का समय दिया है। उन्होंने कहा कि धारूहेड़ा में आए दिन वारदात हो रही है, जिससे व्यापारियों में रोष है। यदि एक सप्ताह में बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो व्यापारी आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।
ये भी पढ़ें-
Petrol Diesel Price: हरियाणा में 94.94 रुपये प्रति लीटर हुआ पेट्रोल का भाव, 83.75 रुपये बिक रहा डीजल
जिले में कई बड़ी वारदात हो चुकीं
जिले में एक माह में कई वारदात हो चुकी हैं। गत दिनों शहर के अनाज मंडी रोड पर बदमाशों ने एक फाइनेंस कर्मचारी के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था। वहीं, 6 अक्तूबर को धारूहेड़ा में एक फाइनेंस कंपनी के ऑफिस में 6 लाख रुपये की लूट हुई थी। इसके कुछ दिन बाद एक व्यापारी को लूटा गया था। अब फर्नीचर हाउस पर लूट की वारदात हुई है।
ये भी पढ़ें-
चंडीगढ़: पंजाब, हरियाणा के माननीयों पर लंबित आपराधिक मामलों के निपटारे के प्रयास से हाईकोर्ट नाराज
पुलिस ने आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की सीसीटीवी फुटेज को लिया है। जल्द की आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
-मोहम्मद जमाल, डीएसपी
विस्तार
रेवाड़ी जिले के धारूहेड़ा के गांव महेश्वरी स्थित अग्रवाल फर्नीचर शोरूम में रात नौ बजे तीन बदमाशों ने दुकान मालिक और कर्मचारियों को बंधकर बनाकर लूटपाट की। बदमाशों ने शोरूम में घुसते ही तीन राउंड हवाई फायर किए और पिस्तौल का बट मारकर शोरूम मालिक और कर्मचारियों को घायल कर दिया। बदमाशों ने शोरूम से ढाई लाख रुपये और सोने की चेन, तीन अंगूठी और घड़ी लूट ली। वारदात कर तीनों आरोपी मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए। वारदात की सूचना मिलने के बाद सेक्टर-6 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की।
ये भी पढ़ें-
यमुनानगर: चाकू दिखाकर महिला से किया दुष्कर्म, चाय पीने के बहाने घर में घुसा था आरोपी
धारूहेड़ा के व्यापारियों ने पुलिस को बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया है। राजस्थान के भिवाड़ी जिले की कृष वाटिका सोसायटी निवासी मुकेश कुमार का गांव महेश्वरी में अग्रवाल फर्नीचर के नाम से शोरूम है। बुधवार रात करीब नौ बजे वह अपने शोरूम पर थे। शोरूम कर्मचारी दिन की बिक्री और खर्च का हिसाब कर रहे थे। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीन युवक वहां पर आए। एक युवक बाहर मोटरसाइकिल पर ही बैठा रहा, जबकि दो युवक उतर कर शोरूम में आ गए। दोनों युवकों ने पिस्तौल ले रखी थी। एक बदमाश ने हेलमेट लगाया हुआ था।
आते ही शुरू की फायरिंग
आते ही एक बदमाश ने फायरिंग की तो दूसरे ने गोली मारने की धमकी देकर शोरूम के कर्मचारियों को बंधक बना लिया। दहशत फैलाने के लिए बदमाशों ने दो राउंड और फायरिंग की। एक बदमाश ने मुकेश अग्रवाल की कनपटी पर पिस्तौल का बट मारकर उन्हें घायल कर दिया और उनसे करीब ढाई लाख रुपये, एक सोने की चेन, हाथ की घड़ी और तीन अंगूठियां लूट लीं। बदमाशों ने शोरूम के कर्मचारी रिंकू और अभिषेक पर भी बट से हमला कर घायल कर दिया। इतना ही नहीं, बदमाश शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी निकाल ले गए।
ये भी पढ़ें-
हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी हावी: जनजागरण अभियान के पर्यवेक्षक नियुक्त, हुड्डा खेमे के नेताओं को नहीं मिली जगह
उनका लैपटॉप भी तोड़ दिया। बदमाशों के जाने के बाद मुकेश ने वारदात की सूचना पुलिस को दी और घायल कर्मचारी को अस्पताल में भर्ती कराया। सेक्टर-6 थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच बदमाशों की तलाश की, लेकिन उनका सुराग नहीं लगा। शुक्रवार की सुबह भी सेक्टर-6 थाना एसएचओ सुरेश कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल और आसपास क्षेत्र का निरीक्षण किया। पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है। फिलहाल पुलिस ने व्यापारी की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया हैं।
व्यापारियों में रोष
वीरवार की रात में फर्नीचर व्यवसायी से लूट की वारदात से स्थानीय व्यापारियों में रोष है। शुक्रवार को महेश्वरी स्थित फर्नीचर शोरूम पर पहुंचे स्थानीय व्यापारियों ने पुलिस के समक्ष भी अपना रोष प्रकट करते हुए बदमाशों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की। शुक्रवार को डीएसपी मोहम्मद जमाल और बावल डीएसपी राजेश कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे। अधिकारियों ने शीघ्र बदमाशों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। व्यापारियों ने पुलिस को बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एक सप्ताह का समय दिया है। उन्होंने कहा कि धारूहेड़ा में आए दिन वारदात हो रही है, जिससे व्यापारियों में रोष है। यदि एक सप्ताह में बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो व्यापारी आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।
ये भी पढ़ें-
Petrol Diesel Price: हरियाणा में 94.94 रुपये प्रति लीटर हुआ पेट्रोल का भाव, 83.75 रुपये बिक रहा डीजल
जिले में कई बड़ी वारदात हो चुकीं
जिले में एक माह में कई वारदात हो चुकी हैं। गत दिनों शहर के अनाज मंडी रोड पर बदमाशों ने एक फाइनेंस कर्मचारी के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था। वहीं, 6 अक्तूबर को धारूहेड़ा में एक फाइनेंस कंपनी के ऑफिस में 6 लाख रुपये की लूट हुई थी। इसके कुछ दिन बाद एक व्यापारी को लूटा गया था। अब फर्नीचर हाउस पर लूट की वारदात हुई है।
ये भी पढ़ें-
चंडीगढ़: पंजाब, हरियाणा के माननीयों पर लंबित आपराधिक मामलों के निपटारे के प्रयास से हाईकोर्ट नाराज
पुलिस ने आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की सीसीटीवी फुटेज को लिया है। जल्द की आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
-मोहम्मद जमाल, डीएसपी