{"_id":"6914f412b880365b49090134","slug":"aqi-at-407-500-patients-with-eye-irritation-are-arriving-at-pgi-daily-rohtak-news-c-17-roh1020-761337-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: एक्यूआई <bha>@<\/bha> 407...पीजीआई में रोजाना पहुंच रहे आंखों में जलन के 500 मरीज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: एक्यूआई <bha>@</bha> 407...पीजीआई में रोजाना पहुंच रहे आंखों में जलन के 500 मरीज
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Thu, 13 Nov 2025 02:24 AM IST
विज्ञापन
42...रोहतक के सोनीपत रोड पर स्मॉग के दौरान गुजरते वाहन। संवाद
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
रोहतक। जिले की हवा लगातार बिगड़ती जा रही है। एक्यूआई (वायु गुणवत्ता सूचकांक) 407 के बावजूद सावधानियां नहीं बरती जा रही हैं। यह आंकड़ा गंभीर हवा की श्रेणी में आता है। ग्रैप (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) तीन लागू है, इसके बावजूद शहर में सड़कों व भवनों के निर्माण समेत अन्य गतिविधियां धड़ल्ले से जारी हैं। लेकिन, जिम्मेदार अफसरों को यह सब दिखाई नहीं दे रहा।
हवा खराब होने से आमजन की आखों में जलन की शिकायतें आ रही हैं। इसको लेकर पीजीआई ओपीडी में रोजाना करीब 500 मरीज पहुंच रहे हैं। आपातकालीन विभाग में सांस से जुड़े मरीजों की भी संख्या बढ़ी है। यहां प्रतिदिन करीब 90 मरीज पहुंच रहे हैं।
यहां चल रहे निर्माण कार्य
दूसरी ओर हवा खराब करने वाली गतिविधियां भी निरंतर चल रही हैं। बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय के निकट अंडर पास निर्माण, भिवानी रोड पर पुल पर सड़क पर तारकोल की परत लगाई जा रही है। वहीं, झज्जर रोड, ओमैक्स सिटी, मायना नहर के पुलों के पास कचरे में आग लगाई जा रही है। गली-गली भवन निर्माण व वाहनों का धुआं भी हवा को खराब कर रहा है। कंसाला-मोरखेड़ी मार्ग पर सड़क निर्माण सामग्री प्लांट भी धड़ल्ले से चल रहा है। हालांकि, इसे 15 दिन का नोटिस दिया गया है, फिर भी नियमों की अवहेलना कर रहा है।
5वीं तक की कक्षाएं बंद करने आदेश
विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने जिला उपायुक्तों को आकलन के आधार पर सरकारी व निजी स्कूलों में 5वीं तक के विद्यार्थियों के लिए भौतिक कक्षाएं बंद करने आदेश जारी कर दिए हैं। हालांकि, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी दिलजीत सिंह ने भी कहा है कि जिला प्रशासन की ओर से अभी स्कूल बंद करने के कोई निर्देश नहीं दिए गए हैं।
ओपीडी में इन दिनों पहले की अपेक्षा सांस के मरीजों की संख्या बढ़ी है। प्रतिदिन सांस व गले से जुड़े करीब 90 मरीज आ रहे हैं। आमजन मास्क का इस्तेमाल करें और आंखों में दिक्कत होने पर बार-बार पानी से धोएं।
- डॉ. विकास भाटिया, मेडिसिन विभाग
Trending Videos
रोहतक। जिले की हवा लगातार बिगड़ती जा रही है। एक्यूआई (वायु गुणवत्ता सूचकांक) 407 के बावजूद सावधानियां नहीं बरती जा रही हैं। यह आंकड़ा गंभीर हवा की श्रेणी में आता है। ग्रैप (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) तीन लागू है, इसके बावजूद शहर में सड़कों व भवनों के निर्माण समेत अन्य गतिविधियां धड़ल्ले से जारी हैं। लेकिन, जिम्मेदार अफसरों को यह सब दिखाई नहीं दे रहा।
हवा खराब होने से आमजन की आखों में जलन की शिकायतें आ रही हैं। इसको लेकर पीजीआई ओपीडी में रोजाना करीब 500 मरीज पहुंच रहे हैं। आपातकालीन विभाग में सांस से जुड़े मरीजों की भी संख्या बढ़ी है। यहां प्रतिदिन करीब 90 मरीज पहुंच रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
यहां चल रहे निर्माण कार्य
दूसरी ओर हवा खराब करने वाली गतिविधियां भी निरंतर चल रही हैं। बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय के निकट अंडर पास निर्माण, भिवानी रोड पर पुल पर सड़क पर तारकोल की परत लगाई जा रही है। वहीं, झज्जर रोड, ओमैक्स सिटी, मायना नहर के पुलों के पास कचरे में आग लगाई जा रही है। गली-गली भवन निर्माण व वाहनों का धुआं भी हवा को खराब कर रहा है। कंसाला-मोरखेड़ी मार्ग पर सड़क निर्माण सामग्री प्लांट भी धड़ल्ले से चल रहा है। हालांकि, इसे 15 दिन का नोटिस दिया गया है, फिर भी नियमों की अवहेलना कर रहा है।
5वीं तक की कक्षाएं बंद करने आदेश
विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने जिला उपायुक्तों को आकलन के आधार पर सरकारी व निजी स्कूलों में 5वीं तक के विद्यार्थियों के लिए भौतिक कक्षाएं बंद करने आदेश जारी कर दिए हैं। हालांकि, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी दिलजीत सिंह ने भी कहा है कि जिला प्रशासन की ओर से अभी स्कूल बंद करने के कोई निर्देश नहीं दिए गए हैं।
ओपीडी में इन दिनों पहले की अपेक्षा सांस के मरीजों की संख्या बढ़ी है। प्रतिदिन सांस व गले से जुड़े करीब 90 मरीज आ रहे हैं। आमजन मास्क का इस्तेमाल करें और आंखों में दिक्कत होने पर बार-बार पानी से धोएं।
- डॉ. विकास भाटिया, मेडिसिन विभाग

42...रोहतक के सोनीपत रोड पर स्मॉग के दौरान गुजरते वाहन। संवाद

42...रोहतक के सोनीपत रोड पर स्मॉग के दौरान गुजरते वाहन। संवाद