प्रतिभा पुरस्कार और प्रोत्साहन की मोहताज नहीं होती। वह खुद-ब-खुद संभावनाओं को उखेड़ कर सामने आ जाती है। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है एमडीयू के छात्र अक्षय राठी ने। समाज के लिए कुछ कर दिखाने का जज्बा लिए अक्षय ने अंडे पर भ्रूण का चित्र उकेर कर ‘बेटी बचाओ अभियान’ का मार्मिक संदेश दिया है।
होटल प्रबंधन के पीजी अंतिम वर्ष के छात्र अक्षय ने बताया कि वह अब तक ऐसे 50 वीडियो बनाकर यू ट्यूब पर डाल चुके हैं। जन जागृति के उद्देश्य के साथ-साथ अक्षय विज्ञान पर आधारित मनोरंजक वीडियो भी बनाते हैं। दुनियाभर में उनके वीडियो को 52 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। उन्होंने कहा कि सूचना क्रांति ने युवाओं को प्रतिभा एवं कौशल के प्रदर्शन के अनेक अवसर उपलब्ध करवाए हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में वह ऊर्जा एवं जल संरक्षण, पर्यावरण, स्वच्छता एवं रक्तदान के लिये विशेष अभियान चलायेंगे। जनजागृति अभियान के लिये वे अपने यू ट्यूब चैनल के साथ-साथ सोशल मीडिया तथा अपनी कलाकृतियों को भी माध्यम बनायेंगे। इसके अलावा योग एवं आयुर्वेद को विश्व में लोकप्रिय बनाने में भी अपना योगदान देंगे। वे सात देशों के छात्रों को आनलाइन यू ट्यूब चैनल के लिए परामर्श भी दे रहे हैं।
प्रतिभा पुरस्कार और प्रोत्साहन की मोहताज नहीं होती। वह खुद-ब-खुद संभावनाओं को उखेड़ कर सामने आ जाती है। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है एमडीयू के छात्र अक्षय राठी ने। समाज के लिए कुछ कर दिखाने का जज्बा लिए अक्षय ने अंडे पर भ्रूण का चित्र उकेर कर ‘बेटी बचाओ अभियान’ का मार्मिक संदेश दिया है।
होटल प्रबंधन के पीजी अंतिम वर्ष के छात्र अक्षय ने बताया कि वह अब तक ऐसे 50 वीडियो बनाकर यू ट्यूब पर डाल चुके हैं। जन जागृति के उद्देश्य के साथ-साथ अक्षय विज्ञान पर आधारित मनोरंजक वीडियो भी बनाते हैं। दुनियाभर में उनके वीडियो को 52 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। उन्होंने कहा कि सूचना क्रांति ने युवाओं को प्रतिभा एवं कौशल के प्रदर्शन के अनेक अवसर उपलब्ध करवाए हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में वह ऊर्जा एवं जल संरक्षण, पर्यावरण, स्वच्छता एवं रक्तदान के लिये विशेष अभियान चलायेंगे। जनजागृति अभियान के लिये वे अपने यू ट्यूब चैनल के साथ-साथ सोशल मीडिया तथा अपनी कलाकृतियों को भी माध्यम बनायेंगे। इसके अलावा योग एवं आयुर्वेद को विश्व में लोकप्रिय बनाने में भी अपना योगदान देंगे। वे सात देशों के छात्रों को आनलाइन यू ट्यूब चैनल के लिए परामर्श भी दे रहे हैं।