{"_id":"6916989d2c4e7c1f41041d5b","slug":"baliana-double-murder-three-accused-arrested-after-encounter-at-imt-2025-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"बलियाना डबल मर्डर: आईएमटी में मुठभेड़ के बाद तीन आरोपी गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली; दो स्कूटी से गिरे","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
बलियाना डबल मर्डर: आईएमटी में मुठभेड़ के बाद तीन आरोपी गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली; दो स्कूटी से गिरे
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रोहतक
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Fri, 14 Nov 2025 08:31 AM IST
सार
बलियाना गांव में दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश चल रही है। 2023 में गांव के दुकानदार जगबीर की गोली मारकर हत्या की गई थी। उसी रंजिश के चलते सात नवंबर को गांव निवासी धर्मवीर व उसके बेटे दीपक की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी गई।
विज्ञापन
रोहतक में पुलिस मुठभेड़
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बलियाना में सात नवंबर को हुए डबल मर्डर केस में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।
शुक्रवार सुबह आईएमटी में हत्याकांड के मुख्य आरोपी गांव के ही युवक संजय (41) व उसके दो साथियों कसरेंहटी निवासी रोहित उर्फ काला (24) व वीरेंद्र उर्फ टिंकू (29) को सीआईए वन की टीम ने मुठभेड़ के बाद काबू कर लिया। संजय के पैर में गोली लगी है, जबकि रोहित व वीरेंद्र स्कूटी से गिरने से घायल हो गए। तीनों को पीजीआई में दाखिल कराया गया है।
बलियाना गांव में दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश चल रही है। 2023 में गांव के दुकानदार जगबीर की गोली मारकर हत्या की गई थी। उसी रंजिश के चलते सात नवंबर को गांव निवासी धर्मवीर व उसके बेटे दीपक की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी गई।
उसी दिन सोनीपत के खरखौदा में पुलिस ने दो आरोपियों को मुठभेड़ के बाद काबू कर लिया था। संजय व उसके दो साथी फरार चल रहे थे। सीआईए प्रथम के प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि सुबह सूचना मिली कि संजय व अपने दोनों साथियों वीरेंद्र व रोहित के साथ बलियाना गांव के आसपास देखा गया है। तुरंत सीआईए पुलिस ने आरोपियों को आईएमटी के क्षेत्र में घेर लिया। जवाबी फायरिंग में संजय के पैर में गोली लगी। इससे स्कूटी गिर गई और उसके दो साथी भी घायल हो गए।
Trending Videos
शुक्रवार सुबह आईएमटी में हत्याकांड के मुख्य आरोपी गांव के ही युवक संजय (41) व उसके दो साथियों कसरेंहटी निवासी रोहित उर्फ काला (24) व वीरेंद्र उर्फ टिंकू (29) को सीआईए वन की टीम ने मुठभेड़ के बाद काबू कर लिया। संजय के पैर में गोली लगी है, जबकि रोहित व वीरेंद्र स्कूटी से गिरने से घायल हो गए। तीनों को पीजीआई में दाखिल कराया गया है।
बलियाना गांव में दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश चल रही है। 2023 में गांव के दुकानदार जगबीर की गोली मारकर हत्या की गई थी। उसी रंजिश के चलते सात नवंबर को गांव निवासी धर्मवीर व उसके बेटे दीपक की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
उसी दिन सोनीपत के खरखौदा में पुलिस ने दो आरोपियों को मुठभेड़ के बाद काबू कर लिया था। संजय व उसके दो साथी फरार चल रहे थे। सीआईए प्रथम के प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि सुबह सूचना मिली कि संजय व अपने दोनों साथियों वीरेंद्र व रोहित के साथ बलियाना गांव के आसपास देखा गया है। तुरंत सीआईए पुलिस ने आरोपियों को आईएमटी के क्षेत्र में घेर लिया। जवाबी फायरिंग में संजय के पैर में गोली लगी। इससे स्कूटी गिर गई और उसके दो साथी भी घायल हो गए।