रोहतक के विजय नगर में एक मकान से आभूषण व जरूरी दस्तावेज चोरी हो गए हैं। पुलिस ने दो महिलाओं समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इसी मकान में 27 अगस्त को चार लोगों की हत्या की कर दी गई थी।
अपनों की हत्या के आरोपी अभिषेक के मकान से हजारों रुपये की नकदी, जरूरी दस्तावेज व अन्य सामान चोरी होने का मामला सामने आया है। सांपला निवासी राजेंद्र सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि 27 अगस्त को विजय नगर में दामाद, बेटी, नातिन और नानी की गोली मारकर हत्या की कर दी गई थी।
बेटी के मकान को संभालने का जिम्मा उसकी देवरानी व उसके पति को सौंपा गया था। घर में रखे आभूषण और जरूरी कागजात व अन्य सामान चोरी हो गया। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी अभिषेक के कमरे की तलाशी लेने पर यह सामान बरामद हुआ था।
शिकायतकर्ता राजेंद्र सिंह ने कहा कि हमें नहीं पता कब-कब हमारे मकान की तलाशी ली गई है। किसने उसमें से क्या और कितना सामान चुराया है। इसलिए इस मामले की जांच की जाए। शिवाजी कालोनी थाना प्रभारी बलवंत सिंह का कहना है कि हमें मकान में चोरी की शिकायत मिली है। मकान से कुछ कपड़े चोरी होने की बात सामने आई है। इस मामले में केस दर्जकर पड़ताल शुरू कर दी गई है।
अगस्त में हुई थी चार लोगों की हत्या
इसी साल 27 अगस्त को रोहतक के विजय नगर में प्रॉपर्टी डीलर बबलू, उसकी पत्नी बबली और उसकी सास रोशनी व बेटी नेहा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 20 वर्षीय इकलौते बेटे अभिषेक को पुलिस चारों की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया था। आरोपी ने पैसा न देने पर नाराज होकर वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी अभी जेल में है। अब उसके मकान में चोरी की वारदात हुई है।
विस्तार
रोहतक के विजय नगर में एक मकान से आभूषण व जरूरी दस्तावेज चोरी हो गए हैं। पुलिस ने दो महिलाओं समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इसी मकान में 27 अगस्त को चार लोगों की हत्या की कर दी गई थी।
अपनों की हत्या के आरोपी अभिषेक के मकान से हजारों रुपये की नकदी, जरूरी दस्तावेज व अन्य सामान चोरी होने का मामला सामने आया है। सांपला निवासी राजेंद्र सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि 27 अगस्त को विजय नगर में दामाद, बेटी, नातिन और नानी की गोली मारकर हत्या की कर दी गई थी।
बेटी के मकान को संभालने का जिम्मा उसकी देवरानी व उसके पति को सौंपा गया था। घर में रखे आभूषण और जरूरी कागजात व अन्य सामान चोरी हो गया। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी अभिषेक के कमरे की तलाशी लेने पर यह सामान बरामद हुआ था।
शिकायतकर्ता राजेंद्र सिंह ने कहा कि हमें नहीं पता कब-कब हमारे मकान की तलाशी ली गई है। किसने उसमें से क्या और कितना सामान चुराया है। इसलिए इस मामले की जांच की जाए। शिवाजी कालोनी थाना प्रभारी बलवंत सिंह का कहना है कि हमें मकान में चोरी की शिकायत मिली है। मकान से कुछ कपड़े चोरी होने की बात सामने आई है। इस मामले में केस दर्जकर पड़ताल शुरू कर दी गई है।
अगस्त में हुई थी चार लोगों की हत्या
इसी साल 27 अगस्त को रोहतक के विजय नगर में प्रॉपर्टी डीलर बबलू, उसकी पत्नी बबली और उसकी सास रोशनी व बेटी नेहा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 20 वर्षीय इकलौते बेटे अभिषेक को पुलिस चारों की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया था। आरोपी ने पैसा न देने पर नाराज होकर वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी अभी जेल में है। अब उसके मकान में चोरी की वारदात हुई है।