न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रोहतक (हरियाणा)
Published by: ajay kumar
Updated Sun, 14 Feb 2021 10:09 PM IST
जाट कॉलेज अखाड़ा हत्याकांड में दिल्ली पुलिस की गिरफ्त से आरोपी कोच सुखविंदर को प्रोडक्शन वारंट पर लाने के लिए रोहतक एसआईटी सोमवार को जिला अदालत में अर्जी लगाएगी। अर्जी पर कोर्ट के आदेशानुसार आरोपी को एसआईटी दिल्ली से रोहतक लाएगी। ताकि रिमांड पर लेकर हत्याकांड का पर्दाफाश कर सके। इसके लिए रविवार को एसआईटी ने आला अधिकारियों के साथ प्रक्रिया पर मंथन किया।
साथ ही पीजीआईएमएस थाना पुलिस ने वारदात स्थल के आसपास के एरिया के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। मगर पुलिस के हाथ अभी तक कोई अहम सुबूत नहीं लगा है। रविवार होने की वजह कई जगह की फुटेज पुलिस को नहीं मिली, इसलिए पुलिस को इस बात का भरोसा है कि सोमवार को किसी न किसी जगह से सीसीटीवी फुटेज मिल जाएगी। जिसे पुलिस आरोपी को कड़ी सजा दिलाने में इस्तेमाल करेगी।
अभी सील ही रहेगा जाट कॉलेज अखाड़ा, आरोपी को साथ लेकर सीन ऑफ क्राइम रिक्रिएट करेगी पुलिस
हत्याकांड के बाद से जाट कॉलेज अखाड़ा को पुलिस ने सील कर दिया था। मामले में तीन दिन बीत जाने के बाद अखाड़े के बाहर पुलिस का कड़ा पहरा लगा है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक यह अखाड़ा मुख्यालय के आगामी आदेश तक सील किया गया है। यहां पर प्रैक्टिस करने वाले स्थानीय सहित बाहरी खिलाड़ियों को इस बारे में बताया जा रहा है।
आरोपी सुखविंदर की गोली से गंभीर रूप से घायल मासूम सरताज का इलाज पीजीआईएमएस के पीकू वार्ड में चल रहा है। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कोच अमरजीत की हालत भी स्थिर बनी हुई है। डॉक्टरों की विशेष टीम सरताज के इलाज में जुटी हुई है। जिसकी अपडेट डीजीपी, एडीजीपी, एसपी सहित तमाम पुलिस के अधिकारी लगातार ले रहे हैं।
जाट कॉलेज के विद्यार्थियों ने निकाला कैंडल मार्च
कॉलेज के प्रोफेसर मनोज मलिक, उसकी पत्नी साक्षी मलिक की हत्या होने और उनके बेटे सरताज के गंभीर रूप से घायल होने पर जाट कॉलेज के विद्यार्थियों ने कैंडल मार्च निकाला। युवाओं ने यह कैंडल मार्च जाट कॉलेज से डी-पार्क तक निकाला। शाम करीब छह बजे मानसरोवर पार्क पहुंचे और वहां महात्मा गांधी की प्रतिमा के आगे कैंडल रखकर मृतकों की आत्मा की शांति और घायलों के स्वास्थ्य होने के लिए प्रार्थना की।
जाट कॉलेज अखाड़ा हत्याकांड में दिल्ली पुलिस की गिरफ्त से आरोपी कोच सुखविंदर को प्रोडक्शन वारंट पर लाने के लिए रोहतक एसआईटी सोमवार को जिला अदालत में अर्जी लगाएगी। अर्जी पर कोर्ट के आदेशानुसार आरोपी को एसआईटी दिल्ली से रोहतक लाएगी। ताकि रिमांड पर लेकर हत्याकांड का पर्दाफाश कर सके। इसके लिए रविवार को एसआईटी ने आला अधिकारियों के साथ प्रक्रिया पर मंथन किया।
साथ ही पीजीआईएमएस थाना पुलिस ने वारदात स्थल के आसपास के एरिया के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। मगर पुलिस के हाथ अभी तक कोई अहम सुबूत नहीं लगा है। रविवार होने की वजह कई जगह की फुटेज पुलिस को नहीं मिली, इसलिए पुलिस को इस बात का भरोसा है कि सोमवार को किसी न किसी जगह से सीसीटीवी फुटेज मिल जाएगी। जिसे पुलिस आरोपी को कड़ी सजा दिलाने में इस्तेमाल करेगी।
अभी सील ही रहेगा जाट कॉलेज अखाड़ा, आरोपी को साथ लेकर सीन ऑफ क्राइम रिक्रिएट करेगी पुलिस
हत्याकांड के बाद से जाट कॉलेज अखाड़ा को पुलिस ने सील कर दिया था। मामले में तीन दिन बीत जाने के बाद अखाड़े के बाहर पुलिस का कड़ा पहरा लगा है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक यह अखाड़ा मुख्यालय के आगामी आदेश तक सील किया गया है। यहां पर प्रैक्टिस करने वाले स्थानीय सहित बाहरी खिलाड़ियों को इस बारे में बताया जा रहा है।