माई सिटी रिपोर्टर
रोहतक। जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान हांसी के मिंटू गुर्जर की हत्या के केस में उम्रकैद की सजा काट रहे हिसार के सिसाय निवासी दलजीत सिहाग की पत्नी अनीता सिहाग का कहना है कि उसके पति को गैंगस्टर न कहा जाए। सोमवार को जाट भवन में समाज के लोगों के बीच मीडिया के माध्यम से यह आग्रह किया।
वकीलों के साथ पहुंची अनीता ने कहा कि हांसी पुलिस उसके पति पर ज्यादा केस बता रही है। यहां तक उनकी परेड तक निकाली। विरोध किया तो पुलिस बहाने बना रही है। उसके पति ने जेल में रहते हुए न केवल 12वीं की बल्कि बीए पास कर चुके हैं।
डेयरी फार्मिंग में डिप्लोमा भी किया है। उन्होंने सवाल किया कि उसके पति का पुलिस जमावड़ी गैंग से संबंध बता रही है। पुलिस एक भी केस जमावड़ी के साथ बताए। उन्होंने कहा कि एक मां को बेटा, पत्नी को पति व बच्चों को पिता भी चाहिए। उसके पति को यूं गैंगस्टर बनाकर दबाने का प्रयास किया जा रहा है, इसलिए वह न्याय की लड़ाई लड़ रही है। इस मौके पर कलकल खाप से राजपाल, मोहित मलिक, जयप्रकाश वकील, दीपक जांगड़ा व जयप्रकाश शेखपुरिया सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।