{"_id":"692e0650f6f408de8306c8c9","slug":"gold-medalist-sanjana-failed-a-dope-test-coach-said-she-appealed-for-a-b-test-rohtak-news-c-17-roh1020-771132-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: स्वर्ण पदक विजेता संजना डोप टेस्ट में फेल, कोच बोले-बी टेस्ट के लिए अपील की","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: स्वर्ण पदक विजेता संजना डोप टेस्ट में फेल, कोच बोले-बी टेस्ट के लिए अपील की
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Tue, 02 Dec 2025 02:49 AM IST
विज्ञापन
संजना
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
रोहतक। साउथ एशियन गेम्स में दो स्वर्ण पदक विजेता रोहतक की एथलीट संजना सिंह को डोपिंग रोधी नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है। संजना के कोच संदीप ने बताया कि बी टेस्ट के लिए अपील की है। अभी वकील की सलाह ली जा रही है। उन्होंने बताया कि दोनों प्रतियोगिताओं में अलग-अलग साल्ट दिए हैं। एक नमूने में सिंथेटिक एंड्रोजेन और एनाबॉलिक स्टेरॉयड जैसे प्रतिबंधित पदार्थ मिले हैं।
संजना का सैंपल सितंबर में हुई राष्ट्रीय प्रतियोगिता के दौरान लिया गया था। एथलेटिक्स में इस तरह का हाई-प्रोफाइल मामला सामने आना खिलाड़ियों के प्रशिक्षण और डोपिंग रोधी जागरूकता पर बड़े सवाल खड़े करता है। संजना ने साउथ एशियन प्रतियोगिता के 1500 मीटर और 5000 मीटर के दो स्वर्ण व राष्ट्रीय ओपन प्रतियोगिता में दो रजत पदक जीते थे।
संजना सिंह को अब बी सैंपल की जांच करवाने का विकल्प दिया गया है। अगर बी सैंपल भी पॉजिटिव पाया जाता है तो उनके खिलाफ आधिकारिक चार्जशीट फाइल की जाएगी। इसके बाद न केवल उन पर बैन लगेगा बल्कि उनके मेडल भी वापस लिए जा सकते हैं।
Trending Videos
रोहतक। साउथ एशियन गेम्स में दो स्वर्ण पदक विजेता रोहतक की एथलीट संजना सिंह को डोपिंग रोधी नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है। संजना के कोच संदीप ने बताया कि बी टेस्ट के लिए अपील की है। अभी वकील की सलाह ली जा रही है। उन्होंने बताया कि दोनों प्रतियोगिताओं में अलग-अलग साल्ट दिए हैं। एक नमूने में सिंथेटिक एंड्रोजेन और एनाबॉलिक स्टेरॉयड जैसे प्रतिबंधित पदार्थ मिले हैं।
संजना का सैंपल सितंबर में हुई राष्ट्रीय प्रतियोगिता के दौरान लिया गया था। एथलेटिक्स में इस तरह का हाई-प्रोफाइल मामला सामने आना खिलाड़ियों के प्रशिक्षण और डोपिंग रोधी जागरूकता पर बड़े सवाल खड़े करता है। संजना ने साउथ एशियन प्रतियोगिता के 1500 मीटर और 5000 मीटर के दो स्वर्ण व राष्ट्रीय ओपन प्रतियोगिता में दो रजत पदक जीते थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
संजना सिंह को अब बी सैंपल की जांच करवाने का विकल्प दिया गया है। अगर बी सैंपल भी पॉजिटिव पाया जाता है तो उनके खिलाफ आधिकारिक चार्जशीट फाइल की जाएगी। इसके बाद न केवल उन पर बैन लगेगा बल्कि उनके मेडल भी वापस लिए जा सकते हैं।