{"_id":"69164abd119f21d8530db999","slug":"inspection-of-the-stp-line-a-project-worth-24-crore-rupees-will-commence-rohtak-news-c-17-roh1020-761991-2025-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: एसटीपी लाइन का निरीक्षण, 24 करोड़ के प्रोजेक्ट होंगे शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: एसटीपी लाइन का निरीक्षण, 24 करोड़ के प्रोजेक्ट होंगे शुरू
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Fri, 14 Nov 2025 02:46 AM IST
विज्ञापन
33...कलानौर में निरीक्षण करते जल स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व पार्षद। संवाद
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
कलानौर। नगर पालिका कलानौर के विकास कार्यों को लेकर एक बार फिर निरीक्षण की औपचारिकता पूरी की गई। वीरवार को जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी चीफ दिनेश कुमार सैनी, एसडीओ राजेश सोनी, जेई जयभगवान ने कलानौर में एसटीपी की बंद पड़ी लाइन व जलभराव की गंभीर समस्या का निरीक्षण कराया। समस्याओं को दूर करने के लिए कलानाैर में 24 करोड़ के प्रोजेक्ट शुरू किए जाएंगे।
अधिकारियों ने बताया कि नौ करोड़ से सीवर ब्लाॅक का टेंडर लग चुका है। वहीं तीन करोड़ की लागत से एसटीपी से ड्रेन तक की लाइन को पास किया गया है। 12 करोड़ की लागत से जोहड़ से ड्रेन तक का कार्य जल्द शुरू कराने का आश्वासन दिया गया।
लोगों का कहना है कि यह निरीक्षण छह महीनों में पांचवीं बार किया गया है लेकिन अभी तक जमीनी स्तर पर कोई भी कार्य शुरू नहीं हुआ है। प्रशासन और विभाग केवल निरीक्षण तक सीमित है जबकि जलभराव और सीवरेज की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है।
बारिश के दिनों में गलियां गंदे पानी से भर जाती हैं और लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी होती है। गलियों नालियों में बारिश का पानी बदबू मार रहा है। कलानौर नपा पार्षदों की ओर से बार-बार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व मंत्री विपुल गोयल से मुलाकात की जा रही है लेकिन अधिकारी सिर्फ खानापूर्ति कर रहे हैं।
पार्षद राजकुमार, हरप्रीत सिंह जुनेजा ने कहा कि नगर की जनता अब केवल आश्वासन नहीं बल्कि समाधान चाहती है। उन्होंने विभाग से अपील की कि स्वीकृत योजनाओं पर जल्द काम शुरू किया जाए।
Trending Videos
कलानौर। नगर पालिका कलानौर के विकास कार्यों को लेकर एक बार फिर निरीक्षण की औपचारिकता पूरी की गई। वीरवार को जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी चीफ दिनेश कुमार सैनी, एसडीओ राजेश सोनी, जेई जयभगवान ने कलानौर में एसटीपी की बंद पड़ी लाइन व जलभराव की गंभीर समस्या का निरीक्षण कराया। समस्याओं को दूर करने के लिए कलानाैर में 24 करोड़ के प्रोजेक्ट शुरू किए जाएंगे।
अधिकारियों ने बताया कि नौ करोड़ से सीवर ब्लाॅक का टेंडर लग चुका है। वहीं तीन करोड़ की लागत से एसटीपी से ड्रेन तक की लाइन को पास किया गया है। 12 करोड़ की लागत से जोहड़ से ड्रेन तक का कार्य जल्द शुरू कराने का आश्वासन दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
लोगों का कहना है कि यह निरीक्षण छह महीनों में पांचवीं बार किया गया है लेकिन अभी तक जमीनी स्तर पर कोई भी कार्य शुरू नहीं हुआ है। प्रशासन और विभाग केवल निरीक्षण तक सीमित है जबकि जलभराव और सीवरेज की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है।
बारिश के दिनों में गलियां गंदे पानी से भर जाती हैं और लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी होती है। गलियों नालियों में बारिश का पानी बदबू मार रहा है। कलानौर नपा पार्षदों की ओर से बार-बार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व मंत्री विपुल गोयल से मुलाकात की जा रही है लेकिन अधिकारी सिर्फ खानापूर्ति कर रहे हैं।
पार्षद राजकुमार, हरप्रीत सिंह जुनेजा ने कहा कि नगर की जनता अब केवल आश्वासन नहीं बल्कि समाधान चाहती है। उन्होंने विभाग से अपील की कि स्वीकृत योजनाओं पर जल्द काम शुरू किया जाए।